भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराकर न सिर्फ सीरीज पर कब्जा कर लिया है बल्कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत ने सबसे अधिक रन से जीतकर इतिहास रच दिया है. विराट कोहली की कप्तानी में यह इतिहास रचा गया. भारत ने इससे पहले साउथ अफ्रीका को 337 रनों के अंतर से वर्ष 2015 में हराया था. 300 से अधिक रनों से जीत दर्ज करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया सबसे आगे है. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 540 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 167 रनों पर ऑलआउट हो गई. पहला मैच कानपुर में ड्रा हुआ था.
यह भी पढ़ें : INDvsNZ 2nd Test : भारत ने दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत, न्यूजीलैंड को 372 रन से हराया
मुंबई टेस्ट से पहले खेल के इतिहास में भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई थी जब उन्होंने वर्ष 2018 में राजकोट में एक पारी और 272 रन से जीत हासिल की थी. उसी वर्ष, बेंगलुरु में भारत ने अफगानिस्तान को एक पारी और 262 रन से हराकर यह टेस्ट मैच जीत दर्ज की थी. भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत की बात करें तो इस सूची में बांग्लादेश को वर्ष 2007 में ढाका में एक पारी और 239 रन से, श्रीलंका को 2017 में नागपुर में एक पारी और 239 रन से और 1998 में कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 219 रन से हराने का रिकॉर्ड शामिल है.
इस टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत नागपुर में हुई थी जहां न्यूजीलैंड को एक पारी और 198 रन से हराया था. यह मैच वर्ष 2010 में खेला गया था. वहीं वर्ष 2012 में हैदराबाद में न्यूजीलैंड को एक पारी और 115 रन और वर्ष 1956 में चेन्नई में एक पारी और 109 रन से हराया है. जबकि रनों के मामले में वर्ष 2015 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 337 रनों के अंतर से हराया था.
ये है वानखेड़े का रिकॉर्ड
वानखेड़े स्टेडियम में भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत की बात करें तो 2013 में भारत ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 126 रन से और 2002 में एक पारी और 112 रन से हराया था जबकि वर्ष 1979 में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 100 रन से हराया था.
टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत
क्रम संख्या टीम विपक्षी मार्जिन स्थान वर्ष
1. इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया पारी और 579 रन ओवल 1938
2. ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका पारी और 60 रन जोहान्सबर्ग 2002
3. वेस्टइंडीज भारत पारी और 336 रन कोलकाता 1958
4. ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड पारी और 332 रन ब्रिस्बेन 1946
5. पाकिस्तान न्यूजीलैंड पारी और 324 रन लाहौर 2002
रनों के हिसाब से टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत
मुंबई टेस्ट से पहले रनों के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत वर्ष 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई थी जब उन्होंने दिल्ली में 337 रन की जीत दर्ज की थी. उससे पहले भारत की दूसरी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट जीत 321 रन की थी जब वर्ष 2016 में इंदौर में न्यूजीलैंड को हराकर यह जीत दर्ज की थी.
क्रम संख्या टीम विपक्षी मार्जिन स्थान वर्ष
1 . इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया 675 ब्रिस्बेन 1928
2 . ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड 562 द ओवल 1924
3. ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका 530 मेलबर्न 1911
4. दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया 492 जोहान्सबर्ग 2018
5. ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान 491 पर्थ 2004
HIGHLIGHTS
- इससे पहले वर्ष 2015 में दक्षिण अफ्रीका को 337 रनों के अंतर से हराया था
- 300 से अधिक रनों से जीत दर्ज करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया सबसे आगे
- भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत वेस्टइंडीज के खिलाफ एक पारी और 272 रन
Source : Vijay Shankar