Advertisment

गांधीजी नहीं... नेताजी और उनकी फौज के डर से अंग्रेजों ने किया था भारत को आजाद

इस बात के पर्याप्त प्रमाण मौजूद है कि अगर दूसरे विश्व युद्ध के खात्मे के बाद अंग्रेजों ने भारत को आजाद करने की सोची, तो वह कांग्रेस या महात्मा गांधी का प्रभाव नहीं, वरन नेताजी के डर था.

author-image
Nihar Saxena
New Update
गांधीजी नहीं... नेताजी और उनकी फौज के डर से अंग्रेजों ने किया था भारत को आजाद

अंग्रेजों में खौफ था नेताजी और उनकी फौज का.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

राजनीतिक कारणों या कहें कि निहित स्वार्थों के वशीभूत होकर तत्कालीन भारतीय नेतृत्व ने कभी भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के उस 'जबर्दस्त प्रभाव' का उल्लेख नहीं किया, जिसके 'दबाव' में आकर या कहें कि 'डर कर' ब्रिटिश शासकों ने 1947 में भारत देश की बागडोर भारतीयों को सौंप दी थी. अगर सरल शब्दों में कहें तो 1939 में दूसरे विश्व युद्ध की शुरुआत के समय देश में स्वतंत्रता का कोई प्रभावी 'संघर्ष' नहीं चल रहा था. ऐसे में दूसरे विश्व युद्ध को नेताजी ने एक बेहतरीन अवसर मान कांग्रेस से अपेक्षा की थी कि वह ब्रितानी हुक्मरानों को देश छोड़कर जाने के लिए छह माह का अल्टीमेटम जारी कर दे. यह अलग बात है कि महात्मा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी औपनिवेशक शासकों पर भारत छोड़ने का दबाव बढ़ाने के लिए कुछ खास करने के मूड में नहीं थी. इस बात के पर्याप्त प्रमाण मौजूद है कि अगर दूसरे विश्व युद्ध के खात्मे के बाद अंग्रेजों ने भारत को आजाद करने की सोची, तो वह कांग्रेस या महात्मा गांधी का प्रभाव नहीं, वरन नेताजी के डर था.

यह भी पढ़ेंः Delhi Assembly Election: JP नड्डा ने कांग्रेस-AAP पर बोला हमला, कहा- पाकिस्तान मौज कर रहा था, क्योंकि...

बीआर आंबेडकर ने बताया आजादी क्यों और किसके दम पर मिली
उस वक्त कांग्रेस छोड़ चुके नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत छोड़ कर चले गए और इंडियन नेशनल आर्मी (आईएनए) के सर्वेसर्वा हो गए. उस वक्त आईएनए को लेकर देश में ही कई लोगों ने नेताजी का मजाक उड़ाया. हालांकि इसके उलट आईएऩए कहीं अधिक प्रशिक्षित और प्रोफेशनल सैनिकों की समूह था, जिसे बेहद कम समय में नेताजी ने तैयार किया था. आईएनए ब्रितानी नेतृत्व में भारतीय फौज से दो-दो हाथ करने को तैयार थी. इसी बीच गांधीजी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन छेड़ दिया. गौरतलब है कि इस आंदोलन के लिए नेताजी ने 1939 में मांग उठाई थी. खैर, दुर्भाग्य यह रहा कि अंग्रेजों ने इसे महज तीन हफ्तों में ही कुचल कर रख दिया. महीना बीतते-बीतते तो 'भारत छोड़ों आंदोलन' बीते जमाने की बात हो चुका था. ऐसे में यह कहना कि गांधीजी के 'अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन' ने भारत को आजादी दिलाई, बहुत दूर की कोड़ी है. फिर अंग्रेज अचानक भारत छोड़ कर क्यों चले गए? इसका बेहत तार्किक जवाब संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर ने दिया था. 'बीबीसी' के फ्रांसिस वॉटसन को फरवरी 1955 में दिए गए इस साक्षात्कार से पता चलता है कि 1947 में अंग्रेजों के भारत छोड़ने के पीछे की मुख्य वजह क्या थी. साथ ही पता चलता है कि किस तरह नेताजी के योगदान को कम करके आंका गया और पेश किया गया.

यह भी पढ़ेंः Jammu-Kashmir: NIA को बर्खास्त DSP देवेंदर सिंह की 15 दिन की मिली रिमांड

स्वतंत्रता आंदोलन को नेहरू-गांधी तक सीमित रखने के कुत्सित इरादे
कह सकते हैं कि तथ्यों के साथ छेड़छाड़ कर स्वतंत्रता आंदोलन को महज गांधी-नेहरू के इर्द-गिर्द दर्ज कराने के कांग्रेस के नेताओं को इरादों का राजफाश अब ऐतिहासिक घटनाओं पर केंद्रित किताबें ही करने लगी हैं. इनकी मदद कर रहे हैं आजाद भारत में नेताजी से जुड़े गोपनीय दस्तावेज, जो मोदी सरकार में एक हद तक अब सार्वजनिक किए जा चुके हैं. आजाद हिंद फौज के स्थापना दिवस पर ऐसे में इतिहासकार रंजन बोरा, जनरल जीडी बख्शी और नेताजी पर गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक कराने की लंबी लड़ाई लड़ने वाले पत्रकार-लेखक अनुज धर की किताबों से ही इस बात की बहस नए सिरे से खड़ी होती है कि आधुनिक भारत के इतिहास को नए सिरे से लिखने की जरूरत है. खासकर अंग्रेजी शासन से आजादी में किसकी भूमिका बड़ी रही, यह तो नए सिरे से परिभाषित करने की जरूरत तो आन ही पड़ी है. यह जानने के बाद तो और भी कि अंग्रेजों ने भारत छोड़ने का फैसला गांधी के किसी आंदोलन से नहीं, वरन नेताजी और उनकी आजाद हिंद फौज के 'डर' से लिया था.

यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर: जनसंपर्क को लेकर इल्तिजा मुफ्ती ने BJP पर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात

आंबेडकर ने भी एऩआईए को बताया आजादी के पीछे की ताकत
बीबीसी को दिए साक्षात्कार में आंबेडकर ने कहा, 'मुझे नहीं मालूम कि श्रीमान एटली अचानक भारत को आजाद करने के लिए कैसे राजी हो गए. यह एक ऐसा राज है, जिसे संभवतः वह अपनी आत्मकथा में ही सामने लाएं. हालांकि वह ऐसा करेंगे नहीं. उस साक्षात्कार में बीआर आंबेडकर ने अपनी समझ के हिसाब से दो कारण गिनाए थे, जिनके वशीभूत अंग्रेजों ने भारत को आजादी दी.' आंबेडकर ने इस साक्षात्कार में स्वीकार किया था कि अंग्रेजों का दृढ़ विश्वास था कि भले ही भारत के राजनीतिक हालात कुछ भी हों, लेकिन ब्रितानी अधिकारियों के नेतृत्व में काम करने वाली भारतीय सेना की निष्ठा नहीं बदलने वाली है. यह अलग बात है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आईएनए ने भारतीय सैनिकों को विद्रोह करने के लिए पर्याप्त खाद-पानी उपलब्ध करा दिया था. इसका आकलन और एऩआईए का खौफ ही अंग्रेजों के निर्णय पर खासा हावी रहा.

यह भी पढ़ेंः दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार और आरएसएस पर बोला बड़ा हमला- आज देश का मुसलमान डरा है

रंजन बोरा ने किया खुलासा
सिर्फ बीआर आंबेडकरका साक्षात्कार ही नहीं, जनरल जीडी बख्शी की किताब 'बोसः एन इंडियन समुराई' और रंजन बोरा की 1982 में आई किताब के एक प्रसंग से नेताजी सुभाष चंद्र बोस और आजाद हिंद फौज का ब्रिटिश राज से आजादी दिलाने में योगदान स्पष्ट हो जाता है. इसमें भारत की आजादी के पत्र पर साइन करने वाले तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली और पश्चिम बंगाल के कार्यवाहक गवर्नर और कलकत्ता हाई कोर्ट के जज जस्टिस पीबी चक्रवर्ती के बीच हुई बातचीत का ब्योरा दर्ज है. इसमें क्लीमेंट एटली ने स्पष्ट तौर पर ब्रिटिश हुक्मरानों पर उस दबाव का जिक्र किया गया था, जिसकी वजह से अंग्रेजों ने भारत को आजाद करने का मन पक्के तौर पर बना लिया था.

यह भी पढ़ेंः PHOTO: मोनालिसा ने बिकिनी में शेयर की तस्वीरें, सोशल मीडिया पर मची सनसनी

एटली ने नेताजी को बताया भारत छोड़ने का कारण
इसमें जस्टिस पीबी चक्रवर्ती के हवाले से एक अध्याय ही लिखा गया है. इसके मुताबिक क्लीमेंट एटली आजाद भारत में अपने प्रवास के दौरान कलकत्ता राजभवन के अतिथि बतौर रुके थे. उस दौरान एटली और जस्टिस चक्रवर्ती की विभिन्न मसलों पर चर्चा हुई, जिसमें एक हिस्सा भारत की आजादी और जुड़े कारणों पर भी था. पीबी चक्रवर्ती ने इस बातचीत के दौरान एटली से दो-टूक पूछा था, 'जब कुछ समय पहले गांधी का अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन अपनी धार खो चुका था और जब अंग्रेज हुक्मरानों के लिए जल्दबाजी में भारत छोड़ने के लिए तात्कालिक कोई दबाव नहीं था, तो अंग्रेज हुक्मरानों ने भारत को बहुप्रतीक्षित आजादी देने का फैसला तुरत-फुरत क्यों किया?' इसके जवाब में क्लीमेंट एटली ने कई कारणों का हवाला दिया था, जिनमें ब्रिटिश राजशाही के प्रति निष्ठा में कमी आने के साथ-साथ एक बड़ा कारण सुभाष चंद्र बोस और उनकी आजाद हिंद फौज की वजह से अंग्रेज सेना में फूटते बगावत के अंकुर थे.

यह भी पढ़ेंः ब्राजील के राजदूत बोले- CAA और कश्मीर में हालात भारत के आंतरिक मुद्दे हैं, इसमें किसी देश को...

गांधी का योगदान 'मामूली'
जस्टिस पीबी चक्रवर्ती सिर्फ इसी प्रश्न पर नहीं रुके थे. उन्होंने क्लीमेंट एटली से चर्चा को विराम देने से पहले एक आखिरी प्रश्न पूछा था, जो स्वाधीनता आंदोलन और उसमें प्रभावी भूमिका निभाने वाले नायक से संबंधित था. किताब में जस्टिस चक्रवर्ती लिखते हैं, 'भारत को आजादी देने या भारत छोड़ने से जुड़े अंग्रेज हुक्मरानों के निर्णय़ पर गांधी का किस हद तक प्रभाव था?' इसके जवाब में क्लीमेंट एटली ने एक ही शब्द बहुत चबा-चबा कर बोला था और वह मा-मू-ली (m-i-n-i-m-a-l) अंग्रेजों के भारत छोड़ने के कारणों पर इस बड़े रहस्योद्घाटन का पहला सार्वजनिक जिक्र या प्रकाशन इंस्टीट्यूट ऑफ हिस्टॉरिकल रिव्यू ने 1982 में किया था. क्लीमेंट एटली के इस रहस्योद्घाटन के बाद यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि आखिर वह नेताजी और आजाद हिंद फौज को लेकर ऐसा क्यों सोचते थे. इसके लिए इतिहास की कुछ और गलियों में झांकना पड़ेगा.

यह भी पढ़ेंः संबित पात्रा ने राहुल गांधी और केजरीवाल को बताया जुड़वा भाई, जानिए क्या है वजह

रेड फोर्ट ट्रायल ने लगाई आग
दूसरा विश्व युद्ध खत्म हो चुका था. ब्रिटेन और अमेरिका के नेतृत्व में मित्र सेना बाजी अपने नाम कर चुकी थी. जर्मनी के तानाशाह हिटलर की सेना को भारी पराजय का सामना करना पड़ा था. ऐसे में विजयी पक्ष पराजित सेना के बचे-खुचे अधिकारियों और उनके समर्थकों को 'न्याय की वेदी' पर चढ़ाना चाहती थी. इस कड़ी में भारत में आजाद हिंद फौज के अधिकारियों को गिरफ्तार कर उन्हें यातनाएं दी गई, राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाया गया और अंततः कुछ को मौत के घाट उतार दिया गया. अंग्रेजों की इस पूरी 'कानूनी कवायद' को इतिहास में 'रेड फोर्ट ट्रायल' के नाम से जाना जाता था. यह अलग बात है कि इस मुकदमे से ब्रिटिश सशस्त्र सेना में भर्ती भारतीय सैनिकों के तन-बदन में आग लगा दी थी. फरवरी 1946 में रॉयल इंडियन नेवी में कार्यरत लगभग 20 हजार नौसैनिकों ने ब्रितानी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह कर दिया. इस विद्रोह से प्रेरित होकर रॉयल इंडियन एयर फोर्स और जबलपुर की ब्रिटिश सशस्त्र सेना में भी बगावत हो गई. इस बीच दूसरे विश्व युद्ध के बाद 2.5 लाख भारतीयों को ब्रिटिश सेना से हटा दिया गया था.

यह भी पढ़ेंः निर्भया के दोषियों को डेथ वारंट जारी करने वाले जज एसके अरोड़ा का तबादला

ब्रिटिश सैन्य अधिकारियों के खिलाफ भारतीय सैनिक
उस वक्त सैन्य खुफिया रिपोर्ट्स में इसको लेकर गंभीर चेतावनी दी गई थी. 1946 में अंग्रेज हुक्मरानों को भेजी गई इस गोपनीय रिपोर्ट में कहा गया था कि भारतीय सैनिक अंग्रेज सैन्य अधिकारियों का आदेश मानने को तैयार नहीं थे. उस समय ब्रिटिश सेना में महज 40 हजार गोरे थे और वे 2.5 लाख भारतीय सैनिकों से संघर्ष के लिए तैयार नहीं थे. ऐसे में अंग्रेजों के पास भारत को आजाद करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था. यहां यह नहीं भूलना चाहिए कि अंग्रेजों ने भारत पर शासन का विस्तार और उसके बाद उसे बरकरार रखने में इसी फौज का जबर्दस्त योगदान था. उसी ब्रिटिश सेना का मनोबल टूटा हुआ था. उधर आजाद हिंद फौज के अधिकारियों और सैनिकों के साथ अंग्रेज बर्बरता के खिलाफ भारतीय सैनिकों में जबर्दस्त रोष था. इस रोष की पराकाष्ठा का अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि अंग्रेजों के खिलाफ हिंदू-मुसलमान खाई भी पट गई थी. इसने अंग्रेजों को सबसे ज्यादा डराया था.

HIGHLIGHTS

  • 'बीबीसी' को फरवरी 1955 में दिए साक्षात्कार में आंबेडकर ने गिनाए थे कारण.
  • अंग्रेजों के जाने के पीछे नेताजी और उनकी आजाद हिंद फौज का रहा डर.
  • क्लीमेंट ने स्वतंत्रया प्राप्ति में गांधी के योगदान को बताया 'मामूली'.
netaji subhash chandra bose BR Ambedkar Indian National Army British Rulers Clement Richard Attlee Anuj Dhar General GD Bakshi
Advertisment
Advertisment
Advertisment