Advertisment

ICC T20 World Cup 2022: टूर्नामेंट के दौरान टूट सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है. इसके साथ ही क्रिकेट प्रेमी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कुछ नए रिकॉर्ड बनेंगे, तो पुराने टूटेंगे. यह जानना रोचक रहेगा कि कौन-कौन से रिकॉर्ड्स हैं, जो इस वैश्विक क्रिकेट आयोजन के दौरान टूट सकते हैं.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
T20 Trophy

ऑस्ट्रेलिया में आज से हो गया टी20 वर्ल्ड कप का आगाज.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

टेस्ट क्रिकेट को बोरियत से बचाने के लिए कालांतर में भद्रजनों के खेल में एकदिवसीय फॉर्मेट का आगाज हुआ. रोमांच से कुछ वक्त क्रिकेट प्रेमी खासे आह्लादित रहे, फिर इससे भी उनका मन उचाट होने लगा. यह देख फटाफट क्रिकेट यानी टी20 (T20) फॉर्मेट लाया गया, जिसमें आखिरी गेंद तक के रोमांच का तिलिस्म अभी तक नहीं टूटा है. महज चंद गेंदों पर फिफ्टी और सेंचुरी ने दर्शकों को बांधे सा रखा है. टी20 फॉर्मेट की लोकप्रियता देख इसकी भी वर्ल्ड कप स्पर्धा (ICC T20 World Cup 2022) होने लगी. साथ ही कई ऐसे रिकॉर्ड भी बनने लगे जो देखने-सुनने में अकल्पनीय लगते हैं. रविवार से ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है. इसके साथ ही क्रिकेट प्रेमी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कुछ नए रिकॉर्ड बनेंगे, तो पुराने टूटेंगे. ऐसे में यह जानना रोचक रहेगा कि कौन-कौन से रिकॉर्ड्स हैं, जो इस वैश्विक क्रिकेट आयोजन के दौरान टूट सकते हैं.

टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन
श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर माहेला जयवर्धने के नाम टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हैं. उन्होंने 31 मैचों में 1,016 रन बनाए हैं. हालांकि 33 मैचों में 847 रनों के साथ रोहित शर्मा, 21 मैचों में 845 रनों के साथ विराट कोहली और 30 मैचों में 762 रनों के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर अब संन्यास ले चुके जयवर्धने का स्थान कब्जाने की दौड़ में हैं. हो सकता है कि इस टी20 विश्व कप में इस श्रेणी में एक नया रिकॉर्डधारी क्रिकेट प्रेमियों को मिल जाए.ॉ

यह भी पढ़ेंः T20 World Cup 2022: रोहित-कोहली नहीं बल्कि ये भारतीय प्लेयर देगा मोहम्मद रिजवान को चुनौती!

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक
क्रिस गेल ने टी20 फॉर्मेट के वैश्विक आयोजन में अब तक दो शतक जड़े हैं. वेस्ट इंडीज के इस महान खिलाड़ी ने 2007 और 2016 के टी20 विश्व कप में शतक जमाए थे. अब खेल रहे क्रिकेटरों में इंग्लैंड के ओपनर एलेक्स हेल्स और जोस बटलर एक-एक शतक के साथ इस रिकॉर्ड को तोड़ने के क्रम में उम्मीद जगाते हैं. 

50 से अधिक 'विराट' रनों का सिलसिला 
टी20 फॉर्मेट खासकर इसके विश्व कप में विराट कोहली को निरंतरता की परिभाषा करार दे सकते हैं, जो टी 20 विश्व कप में भारत के लिए असाधारण प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने 2014 और 2016 में अपने प्रदर्शन के बलबूते 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब अपने नाम किया था. विराट अब तक दस बार टी20 वर्ल्ड कप में 50 से अधिक रन बना चुके हैं. ऐसे में इस बार भी सभी की निगाहें 'विराट प्रदर्शन' पर ही रहेंगी, लेकिन 8 बार 50 से अधिक रन ठोंक चुके रोहित शर्मा और 6 बार यह कारनामा अंजाम देने वाले डेविड वार्नर भी छिपे रुस्तम साबित हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ेंः SL vs NAM Dream 11 Prediction: आज इन प्लेयर्स को चुनकर बनाए अपनी बेस्ट ड्रीम 11 टीम

एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन
टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन पीटने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम हैं. 2014 विश्व कप में विराट ने 319 रन बनाए थे. हालांकि पाकिस्तान के बाबर आजम (2021 में 303 रन), डेविड वार्नर (2021 में 289 रन), मोहम्मद रिजवान (2021 में 281 रन) और इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज जोस बटलर (2021 में 269 रन) भी विराट को इस विश्व कप में पीछे छोड़ सकते हैं. इनके अलावा लियाम लिविंगस्टोन, सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड में भी यादगार प्रदर्शन की क्षमता है.

टी20 विश्व कप में सर्वाधिक विकेट
बांग्लादेश के स्किपर शाकिब अल हसन ने टी20 विश्व कप के 31 मैचों में 41 विकेट चटखाए हैं. भारतीय फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन टी20 वर्ल्ड कप के 18 मैचों में 26 विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं. अगर अश्विन को इस टी20 वर्ल्ड कप के सभी मैचों में खेलने को मिलता है, तो वह इसी साल यह कारनामा कर सकते हैं.  

यह भी पढ़ेंः PM नरेंद्र मोदी ने 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां राष्ट्र को समर्पित किया

एक विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट
श्रीलंका के वानिंडु हसरंगा ने एक टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट चटखाए हैं. उन्होंने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में 16 विकेट लिए थे. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बॉल्ट इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं. दोनों गेंदबाजों ने 2021 टी20 विश्व कप में 13 विकेट लिए थे.  इनके अलावा अन्य शीर्ष गेंदबाज भी 2022 विश्व कप में यह कारनामा दिखाने को बेताब है. 

टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक कैच
कैच पकड़ो मैच जीतो कथन पर दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डि विलियर्स कुछ ज्यादा ही भरोसा करते हैं, उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के खेले गए 30 मैचों में 23 कैच लपके हैं. यह अलग बात है कि फील्डिंग के लिहाज से चुस्त-दुरुस्त माने जाने वाले न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (19 कैच), ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (18 कैच) और भारत के हरफनमौला रोहित शर्मा (15 कैच) इस बार के वर्ल्ड कप मैचों में कुछ और कैच लपक इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ेंः  देश के मशहूर जादूगर ओपी शर्मा का निधन, चाहने वालों में दौड़ी शोक की लहर

टी20 विश्व कप के एक संस्करण में विकेटकीपर के सर्वाधिक शिकार
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डि विलियर्स बेहतरीन विकेटकीपर भी हैं. 2012 टी20 विश्वकप में विकेट के पीछे से पांच खिलाड़ियों को पवेलियन भेजना इसका जीता-जागता सबूत है. इसके अलावा भारत के ऋषभ पंत, दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक, ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यु वेड जैसे कुछ विकेटकीपर हैं, जो एबी डि विलियर्स को इस श्रेणी में उनके स्थान से हटा सकते हैं. 

टी20 वर्ल्ड कप में विकेट के पीछे के बड़े शिकारी
भारतीय लीजेंड एमएस धौनी ने खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के 33 मैचों में 32 को विकेट के पीछे खड़े रहते हुए आउट किया है. हालांकि क्विंटन डि कॉक (15) और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यु वेड (14) शिकार के साथ धौनी के पीछे-पीछे चल रहे हैं. 

HIGHLIGHTS

  • टी20 वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड्स भारतीय क्रिकेटर्स के हैं नाम
  • कुछ रिकॉर्ड में लंबा फासला, तो कुछ में बस एक-दो की कसर
  • ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप में टूट सकते हैं कुछ रिकॉर्ड्स

Source : Mohit Sharma

T20 World Cup टी20 वर्ल्ड कप t20 australia ऑस्ट्रेलिया records टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 ICC T20 World Cup 2022 रिकॉर्ड्स
Advertisment
Advertisment
Advertisment