Happy B'Day: रोहित शर्मा क्रिकेट के ऑल फॉर्मेट आतिशी बल्लेबाज, 36वें जन्मदिन पर जानें उनके रिकॉर्ड

रोहित शर्मा फटाफट क्रिकेट फॉर्मेट में पावरप्ले ओवर्स के दौरान इस पुल शॉट का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि जब वह टेस्ट खेल रहे होते हैं तो उनका एक धैर्यवान और दृढ़ निश्चयी पक्ष भी दिखाई देता है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Rohit Sharma

आज 36वां जन्मदिन मना रहे हैं टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

टीम इंडिया (Team India) के 'हिटमैन' और सभी प्रारूपों के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रविवार को 36 साल के हो गए. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बल्लेबाजी या कप्तानी (Captaincy) करते समय अपनी शांत मानसिकता के साथ खेले गए आला दर्जे के शॉट्स से दुनिया भर के दर्शकों का मनोरंजन कर उन्हें मंत्रमुग्ध कर रखा है. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पुल शॉट (Pull Shot) खेलने के मामले में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं. रोहित शर्मा फटाफट क्रिकेट फॉर्मेट में पावरप्ले ओवर्स के दौरान इस पुल शॉट का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि जब वह टेस्ट खेल रहे होते हैं तो उनका एक धैर्यवान और दृढ़ निश्चयी पक्ष भी दिखाई देता है. यही बहुमुखी प्रतिभा उन्हें आधुनिक दौर का एक आदर्श ऑल फॉर्मेट बल्लेबाज (Batter) बनाती है.

टी20 विश्व कप 2007 में किया प्रभावित
रोहित शर्मा ने 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. उन्होंने उसी वर्ष आईसीसी टी20 विश्व कप 2007 में अपने खेल से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने तीन मैचों में नाबाद रहते हुए कुल 88 रन बनाए. रोहित ने आयरलैंड के खिलाफ अर्धशतक के साथ शुरुआत की और फाइनल में कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 16 गेंदों में 30* रन बनाकर अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया. तभी से यह मासूम सा लगने वाला क्रिकेटर दिग्गज गेंदबाजों के लिए मारक खिलाड़ी के रूप में सामने आया है. अपने करियर के शुरुआती छह सालों में रोहित मध्य क्रम में खेलते थे, लेकिन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में उन्हें शिखर धवन के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला. इस मौके ने उनके करियर ग्राफ को तेजी से ऊपर चढ़ाने का काम किया. रोहित ने उस टूर्नामेंट में पांच पारियों में 35.40 के औसत से दो अर्धशतकों के साथ 177 रन बनाए थे. यही नहीं, रोहित की तूफानी पारियों ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम करने में भारी मदद की.

यह भी पढ़ेंः MI vs RR : मुंबई रोहित को देना चाहेगी जीत का तोहफा, वानखेड़े में है मुकाबला

वनेडे के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर हैं रोहित
उन्होंने 243 एकदिवसीय मैचों में 48.63 के औसत से 9,825 रन बनाए हैं. रोहित के नाम इसी प्रारूप में 30 शतक और 48 अर्द्धशतक भी हैं, जिसमें 264 उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है. यह एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है. यही नहीं, रोहित एकदिवसीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज भी हैं. रोहित के वनडे रन 90.02 के स्ट्राइक रेट से आए हैं. वह एकदिवसीय क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 15वें और भारत में छठे सबसे बड़े स्कोरर हैं. रोहित के अलावा क्रिकेट के इस प्रतिष्ठित क्लब में एमएस धोनी (10,599), राहुल द्रविड़ (10,768), सौरव गांगुली (11,221), विराट कोहली (12,898) और सचिन तेंदुलकर (18,426) ही हैं. इसके अलावा रोहित शतकों के मामले में भी तीसरे नंबर रर आते हैं. वनडे में शतकों के मामले में उनके आगे विराट कोहली (46) और सचिन तेंदुलकर (49) ही हैं.

विश्वसनीय टेस्ट ओपनर भी
इंग्लैंड में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में रोहित शर्मा की सफेद गेंद खेलने का कौशल अपने चरम पर था. वहां उन्होंने नौ मैचों में पांच शतक और एक अर्धशतक के साथ 81.00 के औसत से 648 रन बनाए. इसके साथ ही रोहित किसी एक विश्व कप टूर्नामेंट में पांच शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने. यही नहीं, रोहित एकदिवसीय क्रिकेट में 9,000 रन बनाने वाले सबसे तेज तीसरे खिलाड़ी भी है. उन्होंने यह कारनामा महज 217 पारियों में कर दिखाया था. वह ओडीआई (200 पारियों) में 8,000 रन और 7,000 रन (181 पारी) तक पहुंचने वाले चौथे सबसे तेज खिलाड़ी भी हैं. इन वर्षों में उन्होंने खुद को एक विश्वसनीय टेस्ट ओपनर के रूप में भी स्थापित किया है. 49 मैचों और 83 पारियों में उन्होंने 45.66 के औसत और 55 से अधिक के स्ट्राइक रेट की बदौलत 3,379 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में 212 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ नौ शतक और 14 अर्द्धशतक बनाए हैं.

यह भी पढ़ेंः  IPL 2023 Points Table : टॉप पर GT, पीछे से नंबर एक पर है दिल्ली कैपिटल्स

प्रशंसकों के प्रिय 'हिटमैन' 
वह उस भारतीय टीम का हिस्सा थे, जो 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी. प्रशंसकों के बीच रोहित अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण 'हिटमैन' के नाम से जाने जाते हैं. रोहित एक बेहतरीन टी20 खिलाड़ी भी है. 148 टी20 मैचों में उन्होंने 31.32 के औसत और 139.24 के स्ट्राइक रेट से 3,853 रन बनाए हैं. 118 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने इस प्रारूप में चार शतक और 29 अर्द्धशतक लगाए हैं. वह विराट कोहली (4,008 रन) के बाद इस प्रारूप में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक 182 छक्के भी लगाए हैं. वह 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं.

समग्र क्रिकेट करियर एक नजर में
कुल मिलाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 42.74 के औसत से 17,057 रन बनाए हैं. उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 43 शतक और 91 अर्धशतक हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 है. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 29वें खिलाड़ी हैं. भारत में एमएस धोनी (17,092), सौरव गांगुली (18,433), राहुल द्रविड़ (24,064), विराट कोहली (25,322) और सचिन तेंदुलकर (34,357) के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे खिलाड़ी हैं. रोहित ने अपनी कप्तानी के कौशल से टी20 क्रिकेट में भी जबर्दस्त प्रभाव छोड़ा है. यही नहीं, उन्होंने छह आईपीएल ट्राफियां जीती हैं, जो उन्हें अब तक का सबसे सफल आईपीएल खिलाड़ी बनाती है. उन्होंने कप्तान के रूप में मुंबई इंडियंस को (2013, 2015, 2017, 2019 और 2020) को पांच आईपीएल खिताब दिलाए. रोहित ने एक खिलाड़ी (2009) के रूप में डेक्कन चार्जर्स के साथ जीती.  वह लीग के इतिहास में चौथा सबसे अधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी है, जिसमें 234 मैचों की कुल 229 पारियों में 30.14 के औसत से कुल 6,060 रन बनाएं हैं. आईपीएल एक शतक, 41 अर्धशतक के साथ रोहित का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 109 * है.

HIGHLIGHTS

  • रोहित एकदिवसीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज
  • किसी एक विश्व कप टूर्नामेंट में पांच शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं रोहित
  • छह ट्राफियां जीत अब तक के सबसे सफल आईपीएल खिलाड़ी हैं रोहित शर्मा
Team India Rohit Sharma Hitman ipl mumbai-indians आईपीएल रोहित शर्मा Happy Birthday Rohit Sharma Pull Shot Batter हैप्पी बर्थडे रोहित शर्मा Captaincy
Advertisment
Advertisment
Advertisment