वीर सावरकर ने अंग्रेजों के मामले में शिवाजी का किया था अनुकरण, कांग्रेस ने फैलाया झूठ का जाल

सिद्धि जौहर की घेराबंदी और अफजल खान की हत्या से पहले आगरा में कारावास के दौरान शिवाजी ने मु्स्लिम शासकों को धोखा देने के लिए ऐसे ही छल प्रपंच का सहारा लिया था.

author-image
Nihar Saxena
New Update
veer sawarkar

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

एक कहावत है युद्ध और प्रेम में सब जायज है. इस लिहाज से मुगलों के खिलाफ संघर्ष में मराठा शासक और वीर यौद्धा छत्रपति वीर शिवाजी ने हर उस रणनीति को अपनाया, जिससे वह मुसलमान शासकों को परास्त कर उन्हें खदेड़ सके. उन्हीं को आदर्श मानते हुए विनायक दामोदर सावरकर ने भी अंग्रेजों को भारत से भगाने के लिए हर उस नियम का सहारा लिया, जिससे उनके उद्देश्य की पूर्ति होती हो. यह अलग बात है कि वीर सावरकर ने जिस रणनीति से ब्रिटिश हुक्मरानों को धोखा देने की कोशिश उससे उनके ही देशवासी 'धोखे' में आ गए और कांग्रेस के उस दुष्प्रचार का शिकार हो गए, जो उसने आजाद भारत के बाद सत्ता पर अपना वर्चस्व बढ़ाने या स्वतंत्रता संग्राम में अपने को ही श्रेष्ठ साबित करने के लिए गढ़ा था.

यह भी पढ़ेंः मुसलमान-मुसलमान ही रहेगा, वह भारतीय कभी नहीं हो सकेगा, जानें सावरकर ने क्यों दिया था बयान

शिवाजी ने भी अफजल खान को हराने के लिए लिया था संधि का सहारा
महाराष्ट्र के प्राचीन इतिहास खासकर शिवाजी के बारे में जिन्होंने भी पढ़ा-लिखा है वह जानते हैं कि शिवाजी ने अपने शत्रुओं को धोखा देने के लिए तमाम पत्रों और याचिकाओं का सहारा लिया. खासकर सिद्धि जौहर की घेराबंदी और अफजल खान की हत्या से पहले आगरा में कारावास के दौरान शिवाजी ने मु्स्लिम शासकों को धोखा देने के लिए ऐसे ही छल प्रपंच का सहारा लिया था. उन्होंने मुस्लिम शासकों को धोखे में रखने के लिए उनके साथ 'पुरंदर संधि' की थी. इस तरह वे कारावास से छूट कर बाहर आए थे और जैसे ही उन्होंने दोबारा सेना का गठन कर शक्ति प्राप्त की, बगैर देर किए अपने अपमान का बदला ले लिया था.

यह भी पढ़ेंः गाय की पूजा कोई अज्ञानी ही कर सकता है, जानें ऐसा क्यों कहा था सावरकर ने

सावरकर येन केन प्रकारेण जेल से बाहर आना चाहते थे
वीर सावरकर ने इस मामले में अक्षरशः शिवाजी का ही अनुकरण किया. उन्होंने अंग्रेजों के समक्ष अपनी सशर्त रिहाई के लिए कई प्रलोभन भरी याचिकाएं दायर कीं. अपने ऊपर दया करने की गुहार करते हुए उन्होंने सरकार से ख़ुद को भारत की किसी जेल में भेजे जाने की प्रार्थना की थी. इसके बदले में वह किसी भी हैसियत में सरकार के लिए काम करने के लिए तैयार थे. सावरकर इस पचड़े में नहीं पड़े की उनके माफ़ी मांगने पर लोग क्या कहेंगे. उनकी सोच ये थी कि अगर वह जेल के बाहर रहेंगे तो वह जो करना चाहेंगे, वह कर सकेंगे. इन्हीं को आधार बना कर कांग्रेस वीर सावरकर को अंग्रेजों का पिट्ठु करार देती आई है, जो सिर्फ और सिर्फ दुष्प्रचार है.

HIGHLIGHTS

  • शिवाजी ने शत्रुओं को धोखा देने के लिए तमाम पत्रों और याचिकाओं का सहारा लिया.
  • वीर सावरकर ने इस मामले में अक्षरशः शिवाजी का ही अनुकरण किया.
  • यह अलग बात है कि कांग्रेस ने उन्हें कमतर करने के लिए लिया दुष्प्रचार का सहारा.
congress chhatrapati-shivaji-maharaj Veer Savarkar British Rule
Advertisment
Advertisment
Advertisment