Vijay Diwas 16 December 1971: भारत-पाकिस्तान विभाजन (India-Pakistan Division) के बाद से ही पाकिस्तान (Pakistan) ने पूर्वी पाकिस्तान (Eastern Pakistan) में काफी आतंक मचा रखा था. पूर्वी पाकिस्तान में मानवता को पैरों तले रौंद रही थी पाकिस्तानी सेना (Pakistani Amry), तब भारत (India) ने पूर्वी पाकिस्तान की मदद की और उसे पाकिस्तानी सेना के आंतक से रिहा करा कर बांग्लादेश नाम दिया गया.
बांग्लादेश के जनक माने जाने वाले शेख मुजीब उर रहमान जिन्हें लोग 'बंगबंधु' के नाम से भी जाने जाते थे, ने 25 मार्च 1971 की आधी रात में पाकिस्तान से बांग्लादेश की आजादी की घोषणा कर दी और वहां मुक्ति युद्ध शुरू हुो गया.
यह भी पढ़ें: काम की खबर : देशभर में लागू हुआ NRC तो इन दस्तावेजों का कर लें इंतजाम
इस विद्रोह का दमन करने के लिए पाकिस्तानी सेना ने 'Operation Searchlight' चलाते हुए आम जनता पर काफी जुल्म ढाए और पू्र्वी पाकिस्तान में उसके अभियान में 1 लाख से ज्यादा लोग मारे गए. 1971 के युद्ध में पाकिस्तान (Pakistan) को भारत के हाथों एक बड़ी सैन्य हार का सामना करना पड़ा. उस वक्त जहां पाकिस्तान की कमान सैन्य तानाशाह याहया खान के हाथ में थी वहीं भारत के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) बैठी थीं.
पाकिस्तान के तत्कालीन सैनिक तानाशाह याहिया खान ने 25 मार्च 1971 को पूर्वी पाकिस्तान में इस आंदोलन को कुचलने का आदेश दिया. इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने क्रांतिकारी नेता शेख़ मुजीब को गिरफ़्तार कर लिया. जिससे डरकर कई शरणार्थी लगातार भारत आने लगे. पाकिस्तानी सेना वहां की जनता पर लगातार अमानवीय कृत्य कर रही थी. पाकिस्तानी सेना ने महिलाओं के साथ रेप किया, मर्डर किया और लोगों को प्रताड़ित करने लगी. आखिरकार हार मानकर भारत को इस युद्ध में उतराना ही पड़ा.
युद्ध छेड़ने से पहले भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर बांग्लादेश की रिफ्यूजी समस्या को जोरदार ढंग से उठाया था. वहीं पाकिस्तान को उम्मीद थी कि इस युद्ध में अमेरिका और चीन उसकी मदद करेंगे. क्योंकि अमेरिका ने पाकिस्तान की मदद के लिए अपे सेवंथ फ्लीट बेड़े को हिंद महासागर में डियेगो गार्सिया तक भेज दिया था, लेकिन जैसे ही भारत ने रूस के साथ समझौता किया,रूस ने भारत की मदद के लिए अपनी न्यू्क्लियर सब मरीन भेजी थी. जो भारत के लिए मददगार साबित हुई थी.
यह भी पढ़ें: Forbes 2019 List: फोर्ब्स की 100 पावरफुल महिलाओं की सूची में निर्मला सीतारमण हुईं शामिल
इस जंग में भारत ने पूर्वी पाकिस्तान में तेजी से वॉर कर तीन दिन में ही एयर फोर्स और नेवल विंग को तबाह कर दिया. इस वजह से पूर्वी पाकिस्तान की राजधानी ढाका में पैराट्रूपर्स आसानी से उतर गए, जबकि जनरल एएके नियाजी को 48 घंटे के बाद इस बात का पता चला.
इस दौरान पाकिस्तान की सबसे कमजोर कड़ी थी वो था उसका केंद्र. इस वजह से कोई फैसला नीच तक आने में समय लगता था. पाकिस्तान की केंद्र यानी की सेना प्रमुख जो भी फैसला लेते थे उसे जमीन तक आने में काफी ज्यादा समय लगता था. जबकि भारत की ओर से ऐसा नहीं था, भारत में चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ मानेकशाॅ ने फैसले लेने का पावर दोनों कोर कमांडरों को दिया था. जिससे भारतीय सेना तेजी से निर्णय लेकर पाकिस्तानी सेना पर हमले कर रही थी. पश्चिमी पाकिस्तान ने पूर्वी पाकिस्तान में 'क्रेक डाउन' शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें: ऑडिबल सुनो पर सुनिए अमिताभ बच्चन का ऑडियो शो 'काली आवाजें'
इस युद्ध में पाकिस्तान को भारत की स्ट्रैटेजी तक का पता नहीं चला. पाकिस्तान की सेना को ये भी भरोसा नहीं हुआ कि भारत की सेना नदियों को पार कर ढाका तक पहुंच जाएगी. भारत ने पाकिस्तान पर अचूक वार करके पाकिस्तान की कमर तोड़ दी.
HIGHLIGHTS
- भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद से ही पाकिस्तान ने पूर्वी पाकिस्तान में काफी आतंक मचा रखा था.
- बांग्लादेश के जनक माने जाने वाले शेख मुजीब उर रहमान को पाकिस्तानी सेना ने आधी रात को गिरफ्तार कर लिया था.
- पाकिस्तानी सेना ने पूर्वी पाकिस्तान में विद्रोह को दबाने के लिए करीब 1 लाख लोगों को मौत के घाट उतार दिया.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो