Advertisment

बाइडेन प्रशासन में 130 भारतीय अमेरिकी, US में ऐसे बढ़ा भारत का प्रभाव

ये अमेरिकी प्रशासन में भारतीय-अमेरिकी समुदाय को मिला अब तक सबसे बड़ा प्रतिनिधित्व है, जबकि अमेरिकी की आबादी में भारतीय मूल के अमेरिकी समुदाय की हिस्सेदारी करीब एक प्रतिशत है.

author-image
Keshav Kumar
New Update
Joe Biden

राष्ट्रपति बाइडेन की प्रशासनिक टीम में 130 भारतीय मूल के अमेरिकी ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

अमेरिका (USA) में भारतीय मूल के लोगों का प्रभाव मौजूदा दौर में सबसे अधिक है. हाल ही में अमेरिका में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsava) कार्यक्रम में ये जानकारी सामने आई है. समारोह में व्हाइट हाउस ( White House) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह गर्व करने लायक जानकारी सार्वजनिक की है. रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ( President Joe Biden) ने अपने प्रशासनिक टीम में अभी तक 130 भारतीय मूल के अमेरिकियों की नियुक्ति की है. 

अमेरिका के संसद परिसर में बीते दिनों भारत की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने यानी 'आजादी का अमृत महोत्सव' का जश्न मनाने के लिए बुधवार को आयोजित एक आधिकारिक समारोह में व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा एवं जैवरक्षा मामलों के वरिष्ठ निदेशक राज पंजाबी ने यह जानकारी दी. समारोह में बाइडेन प्रशासन का प्रतिनिधित्व करने वाले राज पंजाबी ने अमेरिकी सरकार में मौजूद शीर्ष भारतीय-अमेरिकियों के नामों की सूची पढ़कर सुनाई.

अमेरिका में अब तक सबसे बड़ा प्रतिनिधित्व

समारोह में उन्होंने भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि हमें इस पर गर्व होना चाहिए. क्योंकि ये अमेरिकी प्रशासन में भारतीय-अमेरिकी समुदाय को मिला अब तक सबसे बड़ा प्रतिनिधित्व है, जबकि अमेरिकी की आबादी में भारतीय मूल के अमेरिकी समुदाय की हिस्सेदारी करीब एक प्रतिशत है. ‘एक साथ मजबूत : अमेरिका-भारत साझेदारी’ विषय पर केंद्रित समारोह में पंजाबी ने कहा, ‘मुझे ऐसे प्रशासन का हिस्सा बनकर गर्व होता है, जो विविधता बनाए रखने के साथ-साथ ऐसे नेताओं के साथ सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो एक समान सोचते हैं और अमेरिका की भावना को प्रदर्शित करते हैं.’

स्वतंत्रता दिवस पर सत्य और अहिंसा की जिक्र

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस साल भारत के स्वतंत्रता दिवस पर अपने शुभकामना संदेश में कहा था कि जब करीब 40 लाख भारतीय-अमेरिकियों समेत दुनियाभर के लोग 15 अगस्त को भारत की आजादी की 76वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहे हैं, तब अमेरिका भी सत्य और अहिंसा को लेकर महात्मा गांधी के चिरस्थायी संदेश द्वारा मार्गदर्शित भारत की लोकतांत्रिक यात्रा के सम्मान में मनाए जा रहे महोत्सव में शामिल हो गया है. पंजाबी ने बाइडेन के इन संदेशों को समारोह में दोहराया.

चुनावी राजनीति में बढ़ी भारतीय दखल

राष्ट्रपति बाइडेन के सलाहकार आयोग के सदस्य अजय जैन भुटोरिया ने इस मौके पर कहा कि भारत-अमेरिका के संबंध पिछले कई वर्षों में लगातार मजबूत हुए हैं. भुटोरिया एशियाई-अमेरिकियों से जुड़े मामलों पर राष्ट्रपति को सलाह देने वाली टीम के अहम सदस्य हैं. भारतीय प्रवासी समुदाय द्वारा तैयार की गई सूची के मुताबिक अमेरिका में 40 से अधिक भारतीय-अमेरिकी विभिन्न पदों पर चुने गए हुए. चार सदस्य प्रतिनिधि सभा में भी शामिल किए गए हैं. इनमें डॉ. एमी बेरा, रो खन्ना, राजा कृष्णमूर्ति और प्रमिला जयपाल शामिल हैं. इस सूची में चार मेयर के नाम भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें - Queen’s funeral : ऐसे होगा एलिजाबेथ द्वितीय का राजकीय अंतिम संस्कार?

संभाल रहे हैं उद्योग जगत की भी कमान

गूगल इंक कंपनी के सीईओ सुंदर पिचई और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला की अगुवाई में 24 से अधिक भारतीय-अमेरिकी देश की कंपनियों का नेतृत्व कर रहे हैं. इनमें अडोब के शांतनु नारायण, जनरल एटॉमिक्स के विवेक लाल, डेलॉइट के पुनीत रंजन और फेडएक्स के राज सुब्रमण्यम शामिल हैं. हाल ही में स्टारबक्स के प्रमुख बने लक्ष्मण नरसिम्हन का नाम भी इनमें शामिल है.

HIGHLIGHTS

  • मौजूदा दौर में अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों का प्रभाव सबसे अधिक
  • अमेरिकी संसद परिसर में 'आजादी का अमृत महोत्सव' पर बड़ा समारोह
  • बाइडेन प्रशासन में भारतीय-अमेरिकी समुदाय को मिला बड़ा प्रतिनिधित्व
white-house आजादी का अमृत महोत्सव व्हाइट हाउस अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन indian origin americans Joe Biden administration team raj punjabi azadi ka amrit mahotsava भारतीय-अमेरिकी समुदाय अमेरिकी प्रशासन राज पंजाबी
Advertisment
Advertisment