Aliya fakhri: बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी सुर्खियों में है. वजह, उनकी छोटी बहन आलिया ने बड़ा कांड कर दिया है, जिसे सुनकर अमेरिका से भारत तक में लोग हैरान रह गए हैं. आलिया फाखरी को अमेरिका में डबल मर्डर केस में अरेस्ट किया गया है. आरोप है कि आलिया ने दो लोगों को जिंदा जला दिया और फिर चीखते हुए कहा कि ‘तुम सब मरोगे’. आइए जानते हैं कि इश्क में कातिल बनी आलिया फाखरी कौन है और उसने किन दो लोगों को जिंदा जला दिया.
जरूर पढ़ें: Big News: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 22 हजार करोड़ के हथियार खरीद को मंजूरी, सेना को मिलेंगे ये खतरनाक वीपन्स
आलिया पर है डबल मर्डर का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नरगिस फाखरी को न्यूूयॉर्क के क्वींस में डबल मर्डर केस में अरेस्ट किया गया है. आलिया पर आरोप है कि उसने अपने पूर्व प्रेमी और उसकी प्रेमिका की जिंदा जलाकर मार डाला. इस खबर के सामने आते ही नरगिस फाखरी के फैंस के बीच खलबली मचने लगी. लोग मामले को लेकर तरह-तरह की बातें करने लगे. हर कोई इस खौफनाक कांड को लेकर हैरान नजर आया. वे सभी जानना चाहते थे कि आखिर आलिया ने आखिर क्यों भयनाक कदम उठाया.
जरूर पढ़ें: बड़ा खुलासा! किसी को नहीं थी उम्मीद, संभल हिंसा में निकला पाकिस्तान कनेक्शन, खौफनाक है साजिश की ये कहानी
आलिया फाखरी ने क्यों किया ऐसा
आलिया फाखरी एडवर्ड जैकब्स नाम के शख्स से प्यार करती थीं. जैकब्स पहले से शादीशुदा था. उसके तीन बच्चे थे. आलिया से रिलेशन टूटने के बाद एडवर्ड जैकब्स (Edward Jacobs) की तीसरी महिला के प्यार में पड़ गया. उसका नाम अनास्तासिया एटिएन (Anastasia Ettienne) था. जैकब्स तो आलिया फाखरी को भूल गया, लेकिन आलिया ऐसा नहीं कर पाई. वो उसके प्यार में हर दिन तड़पती थी. उसने जैकब्स से पैचअप करने की कई कोशिशें की, लेकिन जैकब्स पर कोई असर नहीं हुआ.
जरूर पढ़ें: India Armenia में हुई ऐसी क्या डील, जो मच गया हड़कंप, रूस जैसे पावरफुल देश भी घबराए! फैलाया झूठा प्रोपगेंडा
जैकब्स ने आलिया फाखरी को जरा भी भाव नहीं दिया. अब आलिया फाखरी खुद इश्क में ठगा हुआ महसूस करने लगी. उसने मन ही मन डाल लिया था कि वो इसका बदला लेकर रहेगा. फिर एक दिन गुस्साई आलिया जैकब्स के पास पहुंची. जैकब्स और एटियन घर में थे. प्रॉसिक्यूटर का कहना है कि आलिया फाखरी ने एक्स बॉयफ्रेंड के घर के गैरेज में आग लगा दी. इस आग में उनके एक्स और उनकी गर्लफ्रेंड की मौत हो गई.
वारदात के बाद पुलिस ने आलिया फाखरी को अरेस्ट कर लिया. आलिया फाखरी पर फर्स्ट डिग्री मर्डर के चार काउंट के अलावा अन्य आरोप भी लगाए गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, घर में आग लगाने के बाद आलिया फाखरी ने बिल्डिंग के गैरेज में भी आग लगा दी और फिर चीखते हुए कहा कि ‘तुम सब मरोगे’. एटिएन ने जब आग लगी देखी तो वो गैरेज की ओर दौड़ी, क्योंकि वहां जैकेब्स सो रहा था. इसके बाद कथित तौर पर दोनों आग की लपटों में घिर गए और फिर जिंदा जल गए.
जरूर पढ़ें: Good News: मोदी सरकार ने एक ही झटके में खत्म कर दी करोड़ों लोगों की टेंशन, धमाल मचा रही ये योजना!
कौन है आलिया फाखरी
-
आलिया फाखरी बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की छोटी बहन हैं. हालांकि इस पूरे मामले के सामने आने के बाद अपनी बहन से किनारा कर लिया है. उनका कहना है कि आलिया से 20 सालों से उनकी बात नहीं है.
-
आलिया फाखरी न्यूयॉर्क के क्वींस में पली बढ़ी हैं. उनके पिता का नाम मोहम्मद फाखरी और मां का नाम मैरी फाखरी है. मोहम्मद फाखरी पाकिस्तानी थे और उनकी मां चेक नागरिक थीं.
-
मोहम्मद फाखरी का अपनी पत्नी मैरी के साथ रिश्ता अच्छा नहीं थी. जब नरगिस छह साल की थीं, तब दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद दोनों बहनों और उनकी मां मैरी फाखरी का जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रहा.
जरूर पढ़ें: ₹30 हजार के निवेश पर मिलेंगे 8 लाख, जैकपॉट से कम नहीं है ये योजना, खुशी से झूमे लाभार्भी!