Advertisment

B-52 बॉम्बर… कितना खतरनाक, जिसे मिडिल ईस्ट में तैनात कर रहा अमेरिका, जानें- क्यों इससे खौफ खाता है ईरान?

B-52 Bombers: इजरायल और ईरान के बीच तनाव को देखते हुए अमेरिका सतर्क है, इसलिए उसने बड़ा कदम उठाया है. अमेरिका मिडिल ईस्ट में अपने सबसे खतरनाक बमबर्षक बी-52 बॉम्बर को तैनात करने जा रहा है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
B-52 bombers
Advertisment

B-52 Bombers: मिडिल ईस्ट में महायुद्ध का खतरा तेजी से बढ़ रहा है, क्योंकि ईरान-इजरायल किसी भी वक्त सीधी जंग में उतर सकते हैं और अगर ये युद्ध शुरू हो गया तो अमेरिका का बड़ा रोल रहने वाला है, इसीलिए तो अमेरिका ने ऐसा जंगबाज मिडिल ईस्ट के मोर्चे पर भेज दिया है, जो आसमानी जंग का सूरमा कहलाता है. इस खतरनाक जंगबाज का नाम है B-52 बॉम्बर है, जिसे देखते ही ईरान खौफ खाता है. आइए जानते हैं कि B-52 बॉम्बर कितना खतरनाक है.

ये भी पढ़ें: North Korea ने किया ऐसी मिसाइल का परीक्षण, अमेरिका ने पकड़ लिया माथा, Video में आकार देख होंगे हैरान!

B-52 बॉम्बर से खौफजदा ईरान

ईरान के इस समय खौफजदा होने की एक नहीं 2 बड़ी वजह हैं. पहली वजह आसमान में अमेरिका का बारूदी घेरा है. वहीं दूसरी वजह समंदर में अमेरिका का चक्रव्यूह है, जो बता रहा है कि अगर ईरान ने इजरायल पर हमला करने की हिमाकत की तो इस बार अमेरिका उसकी अक्ल ठिकाने लगाने में देर नहीं लगाएगा. अमेरिकी वायुसेना के इस महाबली का नाम B-52  बॉम्बर है, जो पलक झपकते ही दुश्मन की जान पर आफत बन जाता है. इसे दुनिया का सबसे क्रूर वमवर्षक माना जाता है.

अमेरिका की ईरान को चेतावनी

अमेरिका ने अपने B-52 बॉम्बर फाइटर जेट को अब मिडिल ईस्ट में ईरान की घेराबंदी करने के मिशन पर उतार दिया है. ईरान के बारूदी तेवर को देखकर अमेरिका के रक्षा मंत्री ने कई बी-52 स्ट्रैटोफोर्ट्रेस बमवर्षक विमान, टैंकर विमान और अमेरिकी नौसेना के डिस्ट्रॉयर को मिडिल ईस्ट में तैनात करने का आदेश दिया और चेतावनी दी है कि अगर ईरान ने इजरायल की तरफ बारूदी निगाहें उठाई तो अमेरिका उसे भस्म करने में देर नहीं लगाएगा. 

ये भी पढ़ें: Iron Beam: क्या है आयरन बीम, जिसे बना रहा इजरायल, खतरनाक इतना कि ईरान-हिजबुल्लाह-हमास के उड़ जाएंगे छक्के!

 B-52 बॉम्बर... कितना खतरनाक?

ईरान की धमकियों और मिसाइल हमलों को देखते हुए अमेरिका आर-पार की जंग के लिए तैयार हो रहा है इसीलिए तो अमेरिका B-52 बॉम्बर को बार-बार मिडिल ईस्ट के आसमान में उड़ा रहा है.  अभी कुछ दिनों पहले ही अमेरिका ने इस बमवर्षक से यमन में हूती के ठिकानों पर बारूदी बारिश की थी. इस बॉम्बर की ताकत की बात करें तो ये हैवी कैटेगरी का बमवर्षक है और ये एक हमले से किसी बड़े शहर को तबाह करने की ताकत रखता है. ये बॉम्बर परमाणु बम गिराने की भी ताकत रखता है.

ये भी पढ़ें: Good News: स्टूडेंट्स की आई मौज, बढ़ाई गई Rs12 हजार स्कॉलरशिप के लिए लास्ट डेट, जानें- क्या है NMMSS योजना

 B-52 बॉम्बर की खूबियां?

  • B-52 बॉम्बर की स्पीड 1046 किलोमीटर प्रति घंटे है और रेंज 16000 किलोमीटर है. ये अपने साथ 31700 किलोग्राम वजनी हथियार लेकर उड़ान भर सकता है. 
  • अमेरिका ने इस बॉम्बर को ऐसे-ऐसे घातक हथियारों से लैस किया गया है, जिनके दम पर ये दुश्मन का खेल खल्लास कर सकता है. 
  • इसे परमाणु हमला करने में सक्षम 12 AGM-129 एडवांस्ड क्रूज मिसाइल, 20 AGM-86A हवा से जमीन पर मार करने वाली क्रूज मिसाइल  और आठ बम से लैस किया गया है.  
  • ये विमान आठ एजीएम-84 हार्पून मिसाइल, चार एजीएम-142 रैप्टर मिसाइल के साथ अटैक कर सकता है. 
  • इसके अलावा इस बॉम्बर को ग्रेविटी बम, क्लस्टर बम और गाइडेड मिसाइल से भी लैस किया गया है. ये बम इतने विनाशक हैं कि एक धमाके से ही सब कुछ भस्म करने की ताकत रखते हैं.

ये भी पढ़ें: Free LPG Cylinder: दीपावली पर आई बड़ी खुशखबरी, फ्री में मिल रहा LPG सिलेंडर, जानें- क्या है दीपम-2 योजना

Latest World News World News America Israel Israel Iran War News Israel Iran News Israel Iran conflict News Israel Iran conflict explained iran israel iran war Explainer Fighter Jets B-52 Bombers
Advertisment
Advertisment