ढाका के मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम ने वहीं से शुरुआत की, जहां उन्होंने तीसरे दिन खेल छोड़ा था. मेंहदी हसन मिराज ने अच्छी तरह से सेट अक्षर पटेल (Axar Patel) और खतरनाक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को वापस भेजकर सनसनीखेज पांच विकेट लेने का कारनामा पूरा किया. इसके साथ ही भारतीय टीम (Team India) पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई थी. उसके महज 74 रन पर सात खिलाड़ी वापस पवेलियन लौट चुके थे. इसी पल यहां से पूर्व दिशा में थोड़ी दूर मीरपुर टेस्ट पर नजरें जमाए बैठी बाबर आज़म (Babar Azam) के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की टीम अपने जश्न की तैयारी कर रही थी. हालांकि अनिश्चितता का खेल कहे जाने वाले क्रिकेट को यही बात प्रशंसकों को फिर से समझाने के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और आर अश्विन (R Ashwin) अलग रणनीति बनाए बैठे थे. उन्होंने इस रणनीति के तहत अपनी-अपनी जिम्मेदारी के लिहाज से एक जवाबी साझेदारी निभाई. इसने बांग्लादेश को पूरी तरह सन्न कर दिया और भारत अंततः तीन विकेट से जीत दर्ज कर 2-0 से श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने में कामयाब रहा. मीरपुर में क्लीन स्वीप के कारनामे ने पाकिस्तान की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship Final) फाइनल में जगह बनाने के सभी समीकरणों को ध्वस्त कर दिया है.
न्यूजीलैंड से जीत भी नहीं बनेगी पाकिस्तान के लिए तारणहार
पाकिस्तान के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने का एक आसान मौका था, जब उसने इस महीने की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी घरेलू श्रृंखला शुरू की थी. हालांकि घरेलू मैदान पर अपनी तरह की पहली घोर अपमानजनक तरीके से श्रंखला गंवाने के बाद पाकिस्तान के पास अब सिर्फ 38.89 जीत प्रतिशत रह गया है. हालांकि पाकिस्तान के पास अभी भी न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों वाली घरेलू श्रृंखला है. अगर वे केन विलियमसन की अगुवाई वाली टीम को खाली हाथ वापस भेजने में सफल हो जाते हैं, तो 2021-23 डब्ल्यूटीसी का सफर 47.62 जीत प्रतिशत के साथ खत्म करेंगे. हालांकि अय्यर और अश्विन के बीच आठवें विकेट के लिए नाबाद 71 रन की साझेदारी के दम पर टीम इंडिया के क्लीन स्वीप ने अब पाकिस्तान की डब्ल्यूटीसी फाइनल की राह पर पानी फेर दिया है. गौरतलब है कि आठवें विकेट के लिए भारत की ओर से चौथी पारी में अय्यर-अश्विन की यह अब तक की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है.
यह भी पढ़ेंः IPL 2023: एमएस धोनी की पक्की हो गई प्लेइंग इलेवन, धुरंधरों से सजी टीम!
पाक मांग रहा दुआओं पर दुआएं
बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप के साथ टीम इंडिया का डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में 58.93 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. ऐसे में पाकिस्तान के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला जीतनी होगी, बल्कि यह भी दुआ मांगनी होगी कि भारत फरवरी में शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर घरेलू श्रृंखला हार जाए. अगर अगले महीने टीम इंडिया चार टेस्ट वाली घरेलू श्रृंखला हार जाता है, तो रैंकिंग में उसका जीत प्रतिशत 45.83 रह जाएगा. ऐसे में पाकिस्तान के लिए थोड़ी राह आसान हो जाएगी. यह दुआ पूरी होने से पहले पाकिस्तान को यह दुआ पहले करनी होगी कि अगले साल मार्च में न्यूजीलैंड दोनों टेस्ट मैचों में श्रीलंका को हराए और वेस्टइंडीज को अपने दो टेस्ट में से एक में दक्षिण अफ्रीका को हराए और दूसरे टेस्ट को ड्रा कराने में सफल रहे. इसके बाद कहीं जाकर पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने की अपनी राह प्रशस्त कर सकेगा. हालांकि इतनी सारी दुआएं एक साथ कुबूल हो जाएं, ऐसा इतना आसान नहीं हैं. जाहिर है इसी बात को लेकर टीम इंडियी की क्लीन स्वीप से बाबर आज़म एंड कंपनी के सीने पर सांप लोटने लगे होंगे.
यह भी पढ़ेंः Xmas पर सेंटा देते हैं बच्चों को तोहफा, उनका ही भाई करता है ठीक उलटा... मिलें Krampus से
फाइनल इन तीन में से दो के बीच होना तय
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के हाथों श्रृंखला गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका 54.55 जीत प्रतिशत के साथ डब्ल्यूटीसी की प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में टीम इंडिया ने 5 सीरीज खेल 8 मैच जीते हैं, 4 मैच हारे हैं और 2 मैच ड्रॉ कराए हैं. अभी 4 मैच और बाकी हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के साथ उसे अपने घरेलू मैदान पर खेलने हैं. गौरतलब है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमों में होता है. अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी क्लीन स्वीप कर लेता है, तो वह 68.1 जीत प्रतिशत के साथ शीर्ष पर होगी. हालांकि यह सोचना ख्याली पुलाव के अलावा और कुछ नहीं है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका से क्लीन स्वीप कर आ रही है. यह भी सोचना गलत होगा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत एक भी मैच नहीं जीत सकेगा. ऐसी किसी भी स्थिति में पाकिस्तान के अरमानों पर पानी ही फिरने वाला है. समीकरण यह बनते हैं कि ऑस्ट्रेलिया पर एक मैच की जीत भारत को यदि 51.4 का जीत प्रतिशत देगी, तो दो जीत 56.9, तीन जीत 62.5 जीत प्रतिशत देगी. यानी पाकिस्तान के लिए फाइनल की राह वास्तव खत्म गई है. हालिया तस्वीर तो यही कह रही है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया, भारत और दक्षिण अफ्रीका में से किन्हीं दो के बीच ही होगा.
HIGHLIGHTS
- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के पाकिस्तान ख्वाब पर पानी फिरा
- इसीलिए बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के क्लीन स्वीप से सांप लोटे
- फाइनल की राह प्रशस्त करने के लिए दुआओं पर दुआओं का ही सहारा