Bangladesh News: बांग्लादेश हिंदुओं के लिए क्राइसिस जोन बन गया है. बांग्लादेशी हिंदुओं पर कट्टरपंथियों के जुल्म की इंतहा हो रही है. बच्चों के कत्ल, महिलाओं की रेप के बाद हत्या, घरों और खेतों में आग में फूंके जा रहे हैं. कट्टरपथीं हिंदुओं की जान के बदले उनसे प्रोटेक्शन मनी मांग रहे हैं. हिदुओं के मंदिर-मठों को तहस-नहस किया जा रहा है. मूर्तियों को खंडित किया जा रहा है ताकि वे अपने धर्म का पालन नहीं कर सकें. एक तरह से ये हिंदुओं से उनके पूजा के अधिकार को छीनने जैसा है. सवाल ये है कि नई सरकार के बाद भी बांग्लादेश में इतने अराजक हालात क्यों हैं?
ये भी पढ़ें: क्या है सेंट मार्टिन द्वीप, जिसे शेख हसीना बता रहीं सरकार पतन की वजह, अमेरिकी चाल को किया बेनकाब!
अत्याचार से चित्कार कर रहे हिंदू
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार नहीं थम रहा है. आज भी कई इलाकों के हिंदुओं के घर और दुकानें फूंकी जा रही हैं. बांग्लादेश में हिंदुओं का अपहरण और कत्ल हो रहा है. परिजनों चीत्कार कर रहे हैं, पर सुनने वाला कोई नहीं.
Islamist attacks against the Hindu minority in Bangladesh continue.
— Paul Golding (@GoldingBF) August 16, 2024
Funny how no one cares about ‘genocide’ when Muslims are the perpetrators.
pic.twitter.com/WMFXv68Ko3
हिंदू महिलाओं बलात्कार हो रहा है, लेकिन परिजन बेबस हैं. हिंदुओं के घर मंदिर और गौशालाएं लूटी (Hindus in Bangladesh) जा रही हैं. इतना ही नहीं नफरत और अराजकता का आलम ये है कि बांग्लादेश में विपक्षियों से सियासी प्रतिशोध का घिनौना खेल जारी है.
ये भी पढ़ें: क्या पूर्वी पाकिस्तान बनने की राह पर बांग्लादेश?
बच्चों की हत्या, मां का रोना
बांग्लादेश में तख्तापलट (Bangladesh Coup) के दो हफ्ते पूरे होने जा रहे हैं, लेकिन हिंदुओं पर अत्याचार के मामले थम नहीं रहे हैं. अब गोपालगंज का ही मामला ले लीजिए, यहां कट्टरपंथियों ने दो हिंदू बच्चों की हत्या कर दी. लापता होने के बाद इन दोनों ही बच्चों के सिर कटे हुए शव मिले थे. जिस मां का सब कुछ लुट गया, वो चीत्कार कर रही है कि कोई उसकी जान ले ले मगर उसके बच्चे की जान लौटा दे.
"Two babies of Hindu family have been killed in Gopalganj, Bangladesh, with their throats slit.
— Imtiaz Mahmood (@ImtiazMadmood) August 17, 2024
The mother wails, “I want to see the faces who killed him. You could have killed me, would have given my life with a smile."
~ @UnSubtleDesi pic.twitter.com/UuoZP6ml7o
वहीं, खुलना जिले के लक्ष्मीखोला गांव में कट्टरपंथियों ने गैंग रेप जैसी वारदात को अंजाम दिया. हिंदू महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Bangladesh Hindus Crisis) के बाद उसकी हत्या कर दी गई, और परिवार को मुंह ना खोलने की धमकी भी दी. लालमोनिरहाट जिले के बुरा शार्दुबी में कट्टरपंथियों ने हिंदुओं के घरों को निशाना बनाया. उपद्रवियों ने सिलहट जिले के जकीगंज उपजिला के चांदपुर गांव में काली माता मंदिर पर हमला किया.
जरूर पढ़ें: Bangladesh में हिंदुओं ने भरी हुंकार, उठाई अलग हिंदू देश की मांग, टेंशन में नई सरकार!
कट्टरपंथियों ने गोशाला लूटी
उपद्रवियों ने बांग्लादेश के मगुरा जिले में एक पूरी गोशाला लूट (Bangladesh Violence) ली. कट्टरपंथियों ने स्वपन ठाकुर की गोशाला पर हमला किया और 59 मवेशियों को लूट लिया, जिनमें 47 गायें और 12 बछड़े शामिल हैं. स्वपन ठाकुर की पत्नी अपने परिवार की तरह इसका ख्याल रखती थी, लेकिन अब यहां आकर रोने के सिवा उनके हाथ में कुछ नहीं.
#Bangladesh
— Hindu Voice (@HinduVoice_in) August 18, 2024
An entire #Goshala was looted in #Magura district.
On the night of the 12th of August, hundreds of Islamists attacked Swapan Thakur's #Goshala and looted 59 cattles. ( 47 cows and 12 calves).
Swapan Thakur built the Goshala. He and his wife used to take care of… pic.twitter.com/WhI3SiFsZO
बांग्लादेश पर यूएन की रिपोर्ट
बांग्लादेश पर यूएन की 10 पन्नों की रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे किए गए हैं. 27 दिनों में 650 से ज्यादा मौतों का जिक्र है. इसमें बताया गया है कि 16 जुलाई से 4 अगस्त के बीच 400 से ज्यादा मौतें हुईं, जबकि 5-6 अगस्त के बीच 250 लोगों की जान गई. 7 से 11 अगस्त के बीच काफी लोगों की जान गई. हिंसा में जख्मी हुए लोगों की भी मौत हुई. ऐसे में सवाल ये है कि जब देश में अंतरिम सरकार का गठन हो गया है, तो फिर वहां हिंदुओं समेत अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहीं हिंसक घटनाएं कम क्यों नहीं हो रही हैं.
ये भी पढ़ें: Bangladesh Crisis: कौन है जियाउल अहसन, सैकड़ों लोगों की हत्याओं का 'मास्टरमाइंड', पुलिस ने किया अरेस्ट!