Advertisment

Bashar al-Assad: सीरिया में तख्तापलट, देश छोड़ भागे राष्ट्रपति असद, विद्रोहियों के कब्जे में दमिश्क सहित कई शहर

Bashar al-Assad: सीरिया में विद्रोहियों (Syrian Civil War) के आगे राष्ट्रपति बशर अल असद की सेना ने सरेंडर कर दिया. दमिश्क में आतंरिक मंत्रालय की बिल्डिंग को विद्रोहियों के हवाले कर दिया.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Syria News Bashar al-Assad

Bashar al-Assad: सीरिया में तख्तापलट, देश छोड़ भागे राष्ट्रपति असद, विद्रोहियों के कब्जे में दमिश्क सहित कई शहर

Advertisment

Bashar al-Assad: सीरिया में तख्तापलट हो गया है. सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असर (Bashar al-Assad News) आज यानी रविवार को देश छोड़कर भाग गए हैं. एक न्यूज एजेंसी ने राष्ट्रपति असद के दमिश्क से किसी अज्ञात स्थान पर जाने की पुष्टि की है. विद्रोहियों राष्ट्रपति भवन में घुस गए हैं. विद्रोही लड़ाकों ने दमिश्क सहित कई शहरों पर कब्जा कर लिया है. हालात इनके बेकाबू बताए जा रहे हैं कि सीरियाई सैन्य तंत्र बिल्कुल फेल हो गया है.

जरूर पढ़ें: 14 साल की कड़ी मेहनत और फिर भारत ने रच दिया कीर्तिमान, बनाई पहली देसी एंटीबायोटिक, दुनिया ने किया सलाम!

सड़कों पर भागते सैनिक 

सीरिया में विद्रोहियों (Syrian Civil War) के आगे राष्ट्रपति बशर अल असद की सेना ने सरेंडर कर दिया. दमिश्क में आतंरिक मंत्रालय की बिल्डिंग को विद्रोहियों के हवाले कर दिया. विद्रोहियों की दहशत की वजह से ड्यूटी पर तैनात सैनिकों ने आंतरिक मंत्रालय की इमारत छोड़ दी और वहां से भाग खड़े हुए. विद्रोहियों की खौफ की वजह से असद की सेना रणछोड़ कर भाग रही है. 

जरूर पढ़ें: दुश्मन के खात्मे की 100% गारंटी! भारतीय सेना ले आई ऐसे 22 सबसे आधुनिक हथियार, एक से बढ़कर एक है पावरफुल

सैन्य हेडक्वार्टर पर कब्जा

सीरिया में असद की सेना पर विद्रोही भारी पड़ रहे हैं. असद की सेना धीरे-धीरे पीछे हट रही है और मैदान छोड़कर भाग रही है. सेना के हेडक्वाटर पर विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया है. विद्रोहियों के डर से असद की सेना पहले ही कहीं भाग चुकी है. हर तरफ सन्नाटा पसरा है और असद की सेना हेडक्वाटर को छोड़ भाग गई है. विद्रोहियों ने यहां अपना कब्जा जमा लिया है और अब यहां पूरी तरह से विद्रोही गुट का कंट्रोल है. 

जरूर पढ़ें: Doha Forum 2024: ‘डॉलर को कमजोर करना नहीं चाहते’, ब्रिक्स करेंसी पर बोले विदेश मंत्री, ट्रंप ने दी थी धमकी

असद के पोस्टर फाड़े 

दमिश्क पर कब्जा जमाने के साथ ही विद्रोही गुट से जुड़े लोगों ने दार अल-शिफा अस्पताल की दीवार पर लगे राष्ट्रपति बशर अल-असद के पोस्टर को फाड़ दिया. विद्रोहियों में शामिल एक शख्स अस्पताल की दीवार पर चढ़ता है. असद के पोस्टर को फाड़ देता है और फिर उसे जमीन पर फेंक देता है. दरअसल, बशर अल असद के सीरिया छोड़ देने के बाद अब विद्रोही गुट पूरी तरह से सीरिया पर कंट्रोल लेने में जुटा है. अभी तक विद्रोहियों ने दमिश्क समेत कई शहरों पर उनका कब्जा हो चुका है.  

एयरपोर्ट पर अफरातफरी

विद्रोहियों की दस्तक के साथ ही सीरिया की राजधानी दमिश्क में डर और खौफ का साया है. दमिश्क के एयरपोर्ट पर अफरातफरी देखने को मिली और यात्रा इधर-उधर भागते देखे गए. दावा किया जा रहा है कि असद की सेना एयरपोर्ट से भाग चुकी है. हाल ये है कि लोग डर के मारे चीख रहे हैं और एयरपोर्ट से किसी तरह बाहर निकलने की जुगत में लगे हैं. विद्रोहियों के दमिश्क पर कब्जे के बाद यहां सुरक्षा में तैनात कोई भी जवान नजर नहीं आ रहा है. 

जरूर पढ़ें: Russia जंगी बाजी पलटने को तैयार, क्या है पुतिन का 'ऑपरेशन सर्वनाश', US समेत नाटो के 32 देशों की धड़कनें तेज 

जेलों पर विद्रोहियों का कब्जा

सीरिया में तख्तापलट के बाद जेलों में कैद कैदियों को विद्रोही गुट ने आजाद कर दिया है. इसके बड़ी संख्या में कैदी फरार हो गए. ये सभी कैदी दमिश्क से 30 किलोमीटर दूर सदनाया जेल में बंद थे, लेकिन जैसे ही विद्रोहियों ने इस जेल को अपने कंट्रोल में लिया. यहां कैद सभी कैदियों को आजाद कर दिया. सदनाया जेल में कैद महिला कैदियों को भी कैद से आजाद कर दिया गया है. ये वही जेल है जहां असद सरकार विपक्षियों को बंद कर यातनाएं देती थी.

जरूर पढ़ें: MRMS: मकड़ी की तरह चलता, दुश्मन को ढूंढकर उड़ा देता, जानिए- क्या है MRMS, जो बना सेना का नया ब्रह्मास्त्र

 

Syrian president Assad World News Syrian President Bashar al-Assad Coup in Syria Bashar Al-Assad syria World News Hindi Syria News Latest World News Latest World News In Hindi Explainer
Advertisment
Advertisment
Advertisment