Advertisment

Bashar al-Assad: प्लेन क्रैश में सीरियाई राष्ट्रपति असद की मौत? रडार से विमान गायब, देखें फ्लाइट ट्रैंकिंग Video

Bashar al-Assad: सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को लेकर बड़ी खबर आ रही है. जिस विमान से वो सीरिया छोड़कर निकले थे, वो रडार से गायब हो गया है. उनका प्लेन क्रैश होने की आशंका जताई जा रही हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Is Bashar al-Assad Dead

Bashar al-Assad: प्लेन क्रैश में सीरियाई राष्ट्रपति असद की मौत? रडार से विमान गायब, देखें फ्लाइट ट्रैंकिंग Video

Advertisment

Bashar al-Assad: सीरिया में तख्तापलट के बीच सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को लेकर बड़ी खबर आ रही है. राष्ट्रपति असद जिस विमान से राजधानी दमिश्क से किसी अज्ञात जगह के लिए उड़ान भरे थे, वो रडार से गायब हो गया है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि राष्ट्रपति असद का विमान क्रैश हो गया है या फिर उसे मार गिराया गया है. वहीं पश्चिमी मीडिया का दावा है कि उनका विमान राम-अल-अंज इलाके से गायब हुआ है. अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या प्लेन क्रैश में सीरियाई राष्ट्रपति असद की मौत हो गई है? बता दें कि विद्रोहियों ने सीरिया में चारों ओर तबाही मच रखी है और उन्होंने पूरे देश को अपने कंट्रोल में ले लिया है.

जरूर पढ़ें: 14 साल की कड़ी मेहनत और फिर भारत ने रच दिया कीर्तिमान, बनाई पहली देसी एंटीबायोटिक, दुनिया ने किया सलाम!

होम्स शहर के पास गायब हुआ विमान

राजधानी दमिश्क पर जब विद्रोहियों (Syrian Civil War) के कब्जे के दौरान एक सीरियाई एयर का विमान दमिश्क हवाई अड्डे से उड़ा था. ये जानकारी ऑनलाइन ट्रैकर Flightradar24.com के ओपन-सोर्स डेटा से पता चली है. सीरियाई एयरक्राफ्ट इल्यूशिन आईएल-76टी (Ilyushin Il-76T) तटीय क्षेत्र की ओर जा रहा था. तभी विमान अचानक से अपना रूट बदल लेता और फिर होम्स शहर के पास रडार से गायब हो गया. विमान गायब होने से पहले कई मिनट तक विपरित दिशा में उड़ता है.

जरूर पढ़ें: Bashar al-Assad: सीरिया में तख्तापलट, देश छोड़ भागे राष्ट्रपति असद, विद्रोहियों के कब्जे में दमिश्क सहित कई शहर

क्या विद्रोहिया ने मार गिराया विमान?

फ्लाइट डेटा के अनुसार, सीरियाई विमान गायब होने से पहले 3650 मीटर की ऊंचाई से तेजी से 1070 मीटर की ऊंचाई तक उतरा, जिससे आशंका जताईं जा रही हैं कि जब विमान विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके से बाहर उड़ने की कोशिश कर रहा था, तभी विद्रोहियों ने उसे मार गिराया हो. फ्लाइट ट्रैकिंग रूट में अचानक से परिवर्तन उन संभावनाओं को भी जन्म देता है कि या तो विमान को मार गिराया गया हो या फिर उसमें कोई तकनीकि खराबी आई और फिर वो क्रैश हो गया. हालांकि अभी तक असद के प्लेन क्रैश होने के लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.

जरूर पढ़ें: Big News: भारत की बढ़ती ताकत का असर! जानिए- क्या है संयुक्त राष्ट्र की CND बॉडी, पहली बार करेगा जिसकी अध्यक्षता

Damascus Explosion in Damascus Syrian president Assad Damascus Airport bashar al assad should killed president bashar al assad World News Syrian President Bashar al-Assad Coup in Syria Bashar Al-Assad syria Syria News Latest World News Latest World News In Hindi Explainer
Advertisment
Advertisment
Advertisment