Bihar News: बिहार से हैरान कर देनी वाली खबर आई है. वहीं चूहों ने ऐसी हरकत कर दी है कि सबसे होश उड़ गए हैं. अब तक बिहार में दारू पीने के लिए कुख्यात चूहों ने ऐसा काम कर दिया है कि डॉक्टर, पुलिस और प्रशासन सब में हड़कंप मच गया है. बिहार में अब चूहों पर इंसानों की आंख खाने के आरोप लग रहे हैं. आखिर बिहार में हो क्या रहा है? पूरा मामला जानकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे.
जरूर पढ़ें: Good News: मोदी सरकार के लिए विदेश से आई ऐसी गुड न्यूज, सुनते ही उछल पड़ेंगे आप, PM Modi को कहेंगे थैंक्यू!
अजब बिहार की ये गजब कहानी है. हर जगह यहां खूंखार चूहों की निशानी है. पता नहीं भगवान ने बिहार के चूहों को किस मिट्टी का बनाया है. पिछड़े राज्य बिहार में भले ही सालों से कुछ नया नहीं हो रहा, लेकिन बिहार के प्रतिभाशाली चूहे हर दिन नया रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं. ये कभी बांध को कुतर जाते हैं और कभी सैकड़ों लीटर शराब पी जाते हैं.
जरूर पढ़ें: Bangladesh में भयंकर बवाल… Pakistan से पहुंचे गोला-बारूद और हथियार, आखिर क्या होने वाला है? एक्शन में भारत!
मरे इंसान की आंख खा गए चूहे
अब इनकी नजर मरे लोगों की आंखों पर है. बिहार के चूहे अब मरे इंसानों की आंखे खा रहे हैं. मामला बिहार के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल का है. मुद्दा क्या है इसको समझने के लिए सबसे पहले NMCH के अधीक्षक का बयान सुनते हैं. पटना के NMCH अधीक्षक डॉक्टर विनोद कुमार ने पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि 'या तो किसी ने आंख निकाल ली है या फिर चूहा आंख को डेमैज किया है. दोनों ही परिस्थिति में हमारा दोष ही माना जाएगा. इसकी जांच की जा रही है. जांच के लिए एक 4 सदस्यीय टीम बनाई गई है और जो भी दोषी होंगे उनपर करवाई होगी.'
जानिए- क्या है पूरा मामला
बिहार के चूहों का एक और कारनामा तो आपने सुन लिया. अब इस अजब कहानी के बैकग्राउंड को समझने की कोशिश करते हैं. अस्पताल में गोली से घायल एक शख्स का इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जब परिवार वालों को लाश दी गई तो उसकी आंख निकली हुई थी. परिवार की शिकायत के बाद पूरे मुद्दे पर हड़कंप मच गया.
जरूर पढ़ें: Apophis: क्या है एपोफिस, उड़े हुए हैं NASA-ISRO वैज्ञानिकों के होश, सॉल्यूशन निकालने में झोंकी पूरी ताकत!
‘चूहा खा गया आंख…’
डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ का कहना है कि चूहा आंख खा गया. हैरान करने वाली ये दलील किसी के गले नहीं उतर रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वैसे बिहार के सिस्टम में सालों से से ऐसे चूहे छाए हुए हैं. आबकारी विभाग हो या फिर जल संसाधन विभाग या फिर अस्पताल चूहे खुलेआम अपना काम कर रहे हैं. सुशासन बाबू की सरकार सवालों के घेरे में है. विपक्ष गंभीर इल्जाम लगा रहा है.
ये भी पढ़ें: Big Decision: ये है मोदी की ताकत… लिया ऐसा बड़ा फैसला, न्यूक्लियर पावर का किंग बनेगा भारत, चीन को लगी मिर्ची!