Border Gavaskar Trophy हारने पर भी भारत WTC Finals में जगह बना सकता है, समझें इसकी गणित

भले ही भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हार जाता है, फिर भी वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेल सकता है. बस दिक्कत यह है कि टीम इंडिया को श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के साथ-साथ वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज परिणामों पर निर्भर रहना होगा!

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
WTC Final

भारत का कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान फाइनल की रेस से हुआ बाहर.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) नजदीक आने के साथ ही चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेलने वाली अंतिम दो टीमों को लेकर गणित और अधिक जटिल होता जा रहा है. पाकिस्तान के न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज ड्रॉ खेलते ही ​​​​रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और उनकी टीम के लिए समीकरण निश्चित तौर पर बदल गए हैं. जहां तक ​​भारत के कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) का संबंध है, तो हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला हारने और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला अपने नाम करने में नाकाम रहने के बाद बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्व वाली टीम इंग्लैंड के दौरे पर तो जाने वाली नहीं है. 

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत की स्थिति
भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा ताकि दूसरों पर निर्भर हुए बगैर फाइनल का रास्ता पकड़ा जा सके. सच तो यह है कि टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया पर 3-0 की जीत या 3-1 की जीत भी फाइनल खेलने के लिए काफी है. हालांकि यदि भारत 3-0 से श्रृंखला नहीं जीत सका, तो उसे श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट श्रृंखला परिणामों पर निर्भर रहना होगा. रोहित एंड कंपनी के लिए फाइनल का रास्ता बनाने के लिए न्यूजीलैंड को श्रीलंका से एक टेस्ट जीतना होगा या कम से कम एक टेस्ट ड्रॉ कराना होगा. कह सकते हैं कि भले ही भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हार जाए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक का सफर वह तय कर सकता है. बस समस्या यह है कि टीम इंडिया को श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के साथ-साथ वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज परिणामों पर निर्भर रहना होगा! हालांकि ऐसी स्थिति में भारत के लिए गणित थोड़ी जटिल हो सकती है. मान लें कि भारत 1-2 से श्रृंखला हार गया, तो वेस्टइंडीज को श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट मैच जीतना या ड्रॉ कराना होगा. इसके साथ ही न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ भी एक टेस्ट जीतना होगा. न्यूजीलैंड यदि ड्रॉ खेलते है, तो वह टीम इंडिया के लिहाज से पर्याप्त नहीं होगा. श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज नौ मार्च से शुरू होगी, जबकि वेस्टइंडीज का दक्षिण अफ्रीका दौरा 28 फरवरी से होगा.

यह भी पढ़ेंः Budget 2023: ब्लैक बजट, कैरेट एंड स्टिक बजट, ड्रीम बजट, रोलबैक बजट भी पेश किए जा चुके हैं आजाद भारत में

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ताजा स्थिति
ड्रॉ के साथ पाकिस्तान 64 अंक और 38.1 फीसद अंक प्रतिशत के साथ सातवें स्थान पर बना हुआ है. 27.27 फीसद पीसीटी के साथ केवल 36 अंक हासिल करने के बाद न्यूजीलैंड भी आठवें स्थान पर ही है. इससे इतना तो तय हो गया है कि कीवी टीम इस बार अपने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब बचा पाने में असमर्थ है. टीम इंडिया के हाथों 0-2 की क्लीनस्वीप के बाद बांग्लादेश 11.11 फीसदी के मामूली अंक प्रतिशत के साथ रैंकिंग में सबसे निचले स्थान पर आ गया है. वेस्टइंडीज के 40.91 फीसद पीसीटी और 54 अंकों के साथ छठे स्थान पर है. इस बीच इंग्लैंड ने कप्तान बेन स्टोक्स के नेतृत्व में आक्रामक खेल का प्रदओर्शन कर टेस्ट क्रिकेट में प्रभावशाली प्रगति की है. अब वह तालिका में पांचवें स्थान पर आ पहुंचे हैं.

HIGHLIGHTS

  • बगैर किसी रुकावट फाइनल पहुंचने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराना होगा
  • ऐसा नहीं होने पर डब्ल्यूटीसी फाइनल की गणित टीम इंडिया के लिहाज से होगी जटिल
  • फिर भारत को न्यूजीलैंड-श्रीलंका और वेस्ट इंडीज-दक्षिण अफ्रीका पर निर्भर रहना होगा
Team India Rohit Sharma INDIA टीम इंडिया pakistan पाकिस्तान भारत Babar azam रोहित शर्मा यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 बाबर आजम Border Gavaskar Trophy WTC Final world test championship 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment