Advertisment

Canada-India: हिंदुओं पर हमले में कैसे शामिल कनाडाई पुलिस? Video में देखें सबूत! PM मोदी का ट्रूडो को कड़ा संदेश

Canada-India: ब्रैम्टन हिंदू मंदिर में हिंदुओं पर हमला करने वालों में ट्रूडो की पुलिस शामिल थी. इस बात के सबूत खुद ट्रूडो सरकार ने दे दिए हैं. उसने सार्जेंट हरिंदर सोही को सस्पेंड कर दिया है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Canada India News

Canada-India: हिंदुओं पर हमले में कैसे शामिल कनाडाई पुलिस? Video में देखें सबूत! PM मोदी का ट्रूडो को कड़ा संदेश

Advertisment

Canada-India News: कनाडा में भारत विरोधी ताकतों कोहराम मचा दिया है. कनाडा में देश विरोधी तत्वों के टारगेट पर हिंदू हैं. इन दंगाइयों का साथ कनाडाई पुलिस दे रही है और हिंदुओं पर लाठी बरसा रही है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के डबल स्टैंडर्ड से भारत आगबबूला है. फिलहाल ब्रैम्पटन में हिंदुओं पर हुए हमले को लेकर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और दंगों में शामिल पुलिसकर्मी को हटा दिया गया.

ये भी पढ़ें: ISRO ने लॉन्च किया एनालॉग स्पेस मिशन, आखिर क्या है ये? अब वो दिन दूर नहीं जब चंद्रमा पर बस्तियां बसाएगा भारत!

हिंदुओं पर हमला, कनाडाई पुलिस की मिलीभगत

कनाडा में हिंदू मंदिर पर भारत विरोधी तत्वों के साथ मिलकर अटैक करने वाला कनाडाई पुलिसकर्मी ही निकला है. रविवार को ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर हमले में शामिल पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है यानी हिंदुओं पर हमले में कनाडाई पुलिस की मिलीभगत है. इसका सबूत खुद ट्रूडो सरकार ने ही दे दिया. 

यहां देखें- हिंदुओं पर हमले में कैसे शामिल कनाडाई पुलिस? 

हिंदू मंदिर (Attack on Hindu Temple in Canada) पर हमला करने वाले दंगाइयों में शामिल एक कनाडाई पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया. सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मी का नाम हरिंदर सोही है. ये कनाडा पुलिस में 18 साल से काम कर रहा था. वायरल वीडियो में ये ब्रैम्पटन हिंदू मंदिर के बाहर दंगाइयों की भीड़ में भारत विरोधी झंडा लेकर खड़ा था. रविवार के दिन के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर के बाहर भारत विरोधी तत्वों ने मंदिर के अंदर और बाहर हिंदुओं पर हमला किया. करीब 3 से 4 घंटों तक इन दंगाइयों ने बवाल मचाया.

ये भी पढ़ें: Day of the Dead: क्या है डे ऑफ द डेड, अजीबोगरीब ढंग से आत्माओं को लुभाते हैं लोग, क्रिसमस से भी अधिक है क्रेज

हमले में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार

भारत ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है और ट्रूडो सरकार को चेताया है कि वो अलगाववादियों और दंगाइयों को जल्द गिरफ्तार करे. कनाडा की पील रीजनल पुलिस के मुताबिक उसने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मिसिसॉगा का 43 वर्षीय दिलप्रीत सिंह बाउंस, ब्रैम्पटन का 23 साल का विकास और मिसिसॉगा का 31 वर्षीय अमृतपाल सिंह है. हालांकि, पुलिस की इस कार्रवाई से हिंदू संतुष्ट नहीं हैं और वो तुरंत एक्शन की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Kamini: क्या है कामिनी ‘देसी वियाग्रा’, जिसे लेने हुआ शख्स का ऐसा हाल, कहीं आप भी तो नहीं लेते…

PM मोदी का ट्रूडो को कड़ा संदेश

कनाडाई पीएम ट्रूडो पिछले जनवरी से भारत विरोधी गतिविधियां चला रहे हैं. भारत की छबि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. इसको लेकर पीएम मोदी ने भी कनाडा को आगाह किया है. उन्होंने कनाडाई पीएम ट्रूडो का कड़ा संदेश दिया है. पीएम मोदी ने ब्रैम्पटन की घटना को बेहद निंदनीय बताया. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘मैं कनाडा में हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं.'

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं. हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे. हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं.'

ये भी पढ़ें: Big News: क्या है डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र कैंपेन, लॉन्च कर मोदी सरकार ने दूर की लोगों की टेंशन, जानिए पूरी डिटेल

भारत-कनाडा के बीच बढ़ा तनाव

ब्रैम्टन हिंदू मंदिर में हिंदुओं पर हमला करने वालों में ट्रूडो की पुलिस शामिल थी. इस बात के सबूत खुद ट्रूडो सरकार ने दे दिए हैं. उसने सार्जेंट हरिंदर सोही को सस्पेंड कर दिया है, जो कि 18 साल से कनाडा की पुलिस में नौकरी कर रहा है. हिंदुओं पर हो रहे हमलों के बाद से कनाडा और भारत के बीच तनाव और बढ़ गया है. कनाडा में हिंदुओं पर अत्याचार भारत विरोधी तत्वों ने किया है. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि कनाडाई पुलिस दंगाइयों के साथ खड़ी नजर आई, जबकि हिंदुओं पर लाठीचार्ज किया गया. कनाडा पुलिस की कारस्तानी देख ये समझा जा सकता है कि ट्रूडो के राज में हिंदू वहां सुरक्षित नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: Kemi Badenoch: कौन हैं केमी बेडेनॉच, जो ऋषि सुनक की जगह बनीं कंजर्वेटिव पार्टी की नेता, रचा ये इतिहास

Latest World News World News INDIA Canada Hindu Temple Explainer HIndu Temples news India-Canada Tensions India-Canada relation india canada news india canada india canada conflict Hindus Attack on hindus
Advertisment
Advertisment
Advertisment