Advertisment

खड़गे बनाम थरूरः कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए ऐसी होती है चुनाव प्रक्रिया

30 सितंबर को नामांकन की आखिरी तारीख के बाद यह तय हो गया है कि कांग्रेस के अध्यक्ष पद की दौड़ में मुख्य मुकाबला राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे मल्लिकार्जुन खड़गे और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर के बीच ही होगा.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
election

कांग्रेस अध्यक्ष के लिए मुख्य मुकाबला खड़गे और थरूर में.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

हाल के दौर में लगभग दो दशकों तक गांधी परिवार के नेतृत्व में रही कांग्रेस में अक्टूबर में अगले कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव होने जा रहा है. 30 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) पद के लिए नामांकन की आखिरी तारीख के बाद तय हो गया है कि इस पद के लिए मुकाबला दो तरफा होगा. इसके एक छोर पर गांधी परिवार के 'वफादार' और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) हैं, तो दूसरी और से नामांकन के दिन ही अपने मेनिफेस्टो में भारत का गलत नक्शा दिखाकर 'सेल्फ गोल' करने वाले तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor). चंद हफ्तों बाद ही कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतदान होगा. हालिया दौर में लंबे समय बाद कांग्रेस को कोई गैर गांधी परिवार का अध्यक्ष मिलेगा. नए अध्यक्ष के सामने 2024 लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) समेत पार्टी की वैचारिक धारा में आ रहे बदलाव के अनुकूल नया रास्ता बनाने की अहम जिम्मेदारी होगी. ऐसे में जानते हैं कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चुनाव कैसे होगा...

पार्टी संविधान के अनुच्छेद 18 में है पूरी प्रक्रिया
कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव की पूरी प्रक्रिया कांग्रेस पार्टी के संविधान के अनुच्छेद 18 में साफ-साफ लिखी है. कांग्रेस अभी तक इसी संविधान के सहारे ही काम कर रही है या कहें कि राजनीति कर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) संचालित करती है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार का चयन प्रदेश कांग्रेस समितियों की परस्पर सहमति से होता आया है. इस साल पार्टी अध्यक्ष पद के लिए तीन कांग्रेसी नेताओं ने नामांकन दाखिल किया है. एक बार जब अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों का नामांकन हो जाता है, फिर राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के पदाधिकारी मतदान करते हैं. यह मतदान प्रदेश कांग्रेस समिति के मुख्यालय में होता है. इस समय कांग्रेस के 9 हजार पदेन सदस्य हैं, जो पार्टी अध्यक्ष पद के लिए मतदान करेंगे, जिन्हें इलेक्टोरल कॉलेज कहते हैं.  

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: मल्लिकार्जुन खडगे ने इस पद से दिया इस्तीफा

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में डाले जाएंगे 
इलेक्टोरल कॉलेज के सदस्य अपना-अपना वोट अपने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में डालेंगे. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि गांधी परिवार भी कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में अपना वोट डालेगा या नहीं. कांग्रेस अध्यक्ष पद के मतदान के लिए 17 अक्टूबर की तारीख तय की गई है. मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद समिति उनकी गिनती करेगी. जिस उम्मीदवार को सबसे ज्यादा वोट मिले होंगे, उसे 19 अक्टूबर को कांग्रेस का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि 17 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी. इस लिहाज से शुक्रवार को तीन लोगों ने ही कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया. ये कांग्रेसी नेता थे मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर और केएन त्रिपाठी. हालांकि मुख्य मुकाबला खड़गे और थरूर के बीच ही तय माना जा रहा है. 

HIGHLIGHTS

  • कांग्रेस पार्टी के संविधान के अनुच्छेद 18 में दर्ज है अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया
  • इस बार कांग्रेस के इलेक्टोरल कॉलेज के 9 हजार सदस्य देंगे अध्यक्ष को वोट
  • थरूर या खड़गे में किसके सिर सजेगी अध्यक्ष की ताजपोशी पता चलेगा 19 को
congress Loksabha Election 2024 Congress President लोकसभा चुनाव 2024 Shashi Tharoor कांग्रेस Mallikarjun Kharge शशि थरूर मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष AICC एआईसीसी
Advertisment
Advertisment
Advertisment