Cyclone Fengal: चक्रवाती तूफान फेंगल कई राज्यों में भयंकर तबाही मचा रहा है. खासकर दक्षिणी भारतीय राज्यों में तूफानी आफत से हाहाकार मचा हुआ है. फेंगल तूफान से दक्षिण भारत में जनजीवन को अस्त व्यस्त हो गया है. पुडुचेरी में सबसे ज्यादा बारिश का असर हो रहा है. यहां तूफान की वजह से बारिश का पुराना रिकॉर्ड टूट गया है. आइए जानते हैं कि फेंगल तूफान से लोगों पर कहां कितना असर पड़ा है.
जरूर पढ़ें: Big Achievement: मोदी सरकार में और बढ़ी सेना की ताकत, उतारी रॉबोटिक डॉग्स आर्मी, दुश्मनों का निकालेगी दम!
पुडुचेरी जलमग्न, 3 लोगों की मौत
भारी बारिश की आफत हवा की तेज रफ्तार समंदर में ऊंची-ऊंची लहरों की मुसीबत ठंड के मौसम में ये चक्रवात का कहर है. फेंगल के असर पुडुचेरी में भारी बारिश हुई है, इसके बाद कई इलाके जलमग्न हो गया. हालात ऐसे बन गए कि मानो जैसे बाढ़ आई हुई है. हजारों लोगों को अपने घरों को छोड़कर राहत शिविरों में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा. 3 लोगों के मौत होने की भी खबर है.
#WATCH | Indian Army carries out rescue and relief operations due to the flood-like situation in parts of Puducherry following the incessant rainfall and landfall of #CycloneFengal
— ANI (@ANI) December 1, 2024
(Video source - Indian Army) pic.twitter.com/qRJHJZ4Uny
जरूर पढ़ें: Big News: Bangladesh के खिलाफ एक्शन के मूड में भारत! तो क्या चिन्मय को अरेस्ट कर आग से खेल रही यूनुस सरकार?
लैंडिंग के वक्त लड़खड़ाया विमान
फेंगल तूफान की हाहाकारी हवाओं ने लोगों को उस वक्त डरा दिया जब चेन्नई एयर पोर्ट उनकी चपेट में आ गया, लेकिन पायलट ने अपनी सूझबूझ से विमान हादसे को टाल दिया. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
यहां- जब तेज हवाओं में फंसा विमान
This could have ended badly in Chennai. An Airbus A320neo of IndiGo Airlines struggled to touch down as cyclone Fengal makes landfall and goes for a go-around. #india pic.twitter.com/429Lk75nvM
— Josh Cahill (@gotravelyourway) November 30, 2024
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि पायलट विमान को लैंड कराने की काफी कोशिश करता है, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिलती. रनवे के आसपास हवा की रफ्तार इतनी तेज है कि विमान को लैंडिंग में दिक्कत आ रही है. बाद में देखा जा सकता है कि पायलट सूझबूझ से फ्लाइट को ऊपर उठाते हुए वहां से निकालकर ले जाता है.
जरूर पढ़ें: Analaksya: PM मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ की नई छलांग, IIT कानपुर ने की चमत्कारिक खोज, अदृश्य हो पाएंगे जेट
फ्लाइट कैंसल होने से लोग परेशान
फेंगल तूफान की वजह से हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. वहीं कई फ्लाइट्स लेट हुईं. कुछ फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा, जिसके चलते यात्रियों का जीवन खासा प्रभावित रहा. इस दौरान एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ दिखाई दी. उनकी फ्लाइट्स की देर होने या फिर कैंसल होने से उनको परेशानियों से दो चार होना पड़ा. एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों के चेहरे पर इस टेंशन को साफ देखा जा सकता था. बता दें कि बंगाल की खाड़ी से 25 नवंबर को उठा फेंगल तूफान 30 नवंबर को पुडुचेरी और तमिलनाडु के बीच टकराया. इस दौरान भारी बारिश के साथ 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली.
#WATCH | Flood-like situation in parts of Puducherry following incessant rainfall; buildings and vehicles submerged#CycloneFengal
— ANI (@ANI) December 1, 2024
(Drone visuals) pic.twitter.com/IXs8e1ITBT
पुडुचेरी के कई इलाकों में हालात बेहद खराब हैं. बारिश की वजह से यहां निचले इलाकों में पानी भर गया. हादसे के खतरे को देखते हुए कई इलाकों में बिजली काट दी गई. कई जगहों पर कार-बाइक पानी में डूब गईं. 50 से ज्यादा पेड़ उखड़ गए. वैसे मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पुडुचेरी में 30 साल की बारिश का रिकॉर्ड टूटा है, यहां 24 घंटे में 48.4 सेंटीमीटर बरसात हुई है. 1995 के बाद पुडुचेरी में पहली बार इतनी बारिश हुई.
जरूर पढ़ें: बड़ा Game: जो कभी नहीं हुआ वो यूक्रेन में कर रहे पुतिन, जानिए- वुल्फ प्लान से कैसे उड़ाए जेलेंस्की के होश!
तमिलनाडु में बारिश के असर की बात करें तो राज्य के मरक्कनम और कोट्टाकुप्पम में 45 से 50 सेंटीमीटर बरसात हुई. चेन्नई में भी जलजमाव से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. चेन्नई-त्रिची रोड पर भारी बारिश से कई गाड़ियां खड़ी हैं. तमिलनाडु में सरकार तूफान से हुई तबाही का आंकलन कर रही है. वहीं, उत्तर प्रदेश में भी फेंगल तूफान की एंट्री हो गई है, प्रदेश के मौसम में जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है.
जरूर पढ़ें: Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी ने बना दिया मालामाल, महज 15 दिन में दिया इतना बंपर रिटर्न, खुशी से झूमे लोग