Digital CONDOM: जर्मनी एक कंपनी डिजिटल कंडोम लॉन्च किया है. उस कंपनी का नाम बिली बॉय (Billy Boy) है. यह कंपनी सेक्युअल हेल्थ प्रोडक्ट्स को बेचती है. बिली बॉय ने जैसे ही डिजिटल कंडोम को लॉन्च किया, वैसे ही सोशल मीडिया में हलचल मच गई. इसको लेकर नेटिजंस तरह-तरह की बातें करने लगे. उनके बीच ये उत्सुकता थी कि आखिर ये डिजिटल कंडोम क्या है और कैसे काम करता है. चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
ये भी पढ़ें: Anti-Rape Device: अब रेप किया तो खैर नहीं, डॉक्टर ने बनाया एंटी-रेप कंडोम, इतना है खतरनाक!
क्यों बनाया गया डिजिटल कंडोम?
बिली बॉय कंपनी ने डिजिटल कंडोम को इनोसियन बर्लिन (Innocean Berlin) एजेंसी के साथ पार्टरनशिप के तहत बनाया है. इसको बनाने के पीछे का मकसद इनोसियन बर्लिन के CCO गेब्रियल ने बताया. उन्होंने कहा, ‘हम लोगों के लिए एक ऐसी चीज बनाना चाहते थे, जो उनके निजी पलों के कंटेंट (जैसे वीडियो और तस्वीरें) को लीक होने से बचाए.’ यही वजह है इसको डिजिटल कंडोम नाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Female Condom: क्या है फीमेल कंडोम, कैसे किया जाता है यूज, क्या आपको मालूम है ये बात!
क्या है डिटिजल कंडोम (What is Digital CONDOM)
डिटिजल कंडोम एक खास तरह का ऐप है, जिसे CONDOM app नाम दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि इसका यूज ‘असली कंडोम इस्तेमाल करने जितना ही आसान’ है. यह सेक्स के दौरान गैर-सहमति से रिकॉर्डिंग को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है. लॉन्च होते ही इसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है. लोगों ने डिजिटल कंडोम को लेकर अपने अलग-अलग रिएक्शन दिए. किसी ने इसको अच्छा तो किसी ने इसका मजाक बनाया.
ये भी पढ़ें: क्या होता है Acid Condom, इजरायली खुफिया एजेंसी ने इस ऑपरेशन में किया था इस्तेमाल, लेकिन मुंह की खानी पड़ी!
कैसे काम करता है डिजिटल कंडोम?
आजकल स्मार्टफोन हर किसी के लिए बेहद जरूरी बन गया. लोगों उनमें संवेदनशील डेटा स्टोर कर रखते हैं. अक्सर ये प्राइवेट तस्वीरें और वीडियो लीक हो जाते हैं. ऐसा होना अक्सर लड़कियों के लिए अधिक परेशानी भरा होता है. ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए ही ये डिजिटल कंडोम एप बनाया गया है, जो लोगों की उनकी सहमति के बिना रिकॉर्डिंग से बचाता है. ऐसा यह एप ब्लूटूथ के इस्तेमाल से आपके मोबाइल के कैमरे और माइक को ब्लॉक कर करता है.
ये भी पढ़ें: Virginity Test: क्या होता है वर्जिनिटी टेस्ट, जिसे टॉप मेडिकल बॉडी ने बताया अमानवीय, उठाया ये बड़ा कदम
डिजिटल कंडोम को बनाने वाली कंपनी के अनुसार, सेक्स करने से पहले डिजिटल कंडोम एप के यूजर्स को अपने स्मार्टमोन को एक-दूसरे के पास रखना होगा. फिर वे ‘सभी कैमरों और माइक्रोफोन को ब्लॉक करने’ के लिए एक वर्चुअल बटन को नीचे स्वाइप करते हैं. अगर कोई यूजर चुपके से रिकॉर्डिंग करने की कोशिश करता है, तो अलार्म बजने लगते हैं, जो बिना-सहमति के की जारी रिकॉर्डिंग के संभावित खतरे का संकेत देता है. यह एप जरूरत पड़ने पर एक साथ कई डिवाइस को ब्लॉक कर सकता है.
ये भी पढ़ें: Kolkata Doctor Case: क्या होता है सीमन सैंपल, रेप-मर्डर मामलों में कैसे बनती है क्रिमिनल तक पहुंचने की अहम कड़ी?