Advertisment

Duloxetine दवा को लेकर मचा हड़कंप, कंपनी ने मार्केट से वापस मंगाई हजारों बोतलें, सन्न कर देगी वजह!

Duloxetine Recall: एफडीए के अनुसार, सिम्बल्टा (Cymbalta) ब्रांड नाम से बेची जाने वाली एंटीडिप्रेसेंट डुलोक्सेटीन की हजारों बोतलों को वापस मंगवाया गया है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों किया गया.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Duloxetine Recall

Duloxetine दवा को लेकर मचा हड़कंप, कंपनी ने मार्केट से वापस मंगाई हजारों बोतलें, सन्न कर देगी वजह!

Advertisment

Duloxetine Recall: डुलोक्सेटीन दवा को लेकर अमेरिका में हड़कंप मचा हुआ है. दवा कंपनी इस महीने डुलोक्सेटीन की 7000 से अधिक बोतलों को मार्केट से वापस मांगा चुकी है. डुलोक्सेटीन दवा की बोतलों को वापस माएंगे जाने का काम युद्ध स्तर पर अभी भी जारी है. बता दें कि डुलोक्सेटीन एक दवा है, जिसे अक्सर डिप्रेशन (Depression) के इलाज के लिए दिया जाता है. 

ये भी पढ़ें: Hezbollah को दोहरा झटका, Israel ने नसरल्लाह के उत्तराधिकारी को भी किया ढेर, जानें- कौन था हाशिम सफीद्दीन

क्यों वापस मंगाई जा रही ये दवा (Duloxetine Recall Reason)

एंटी-डिप्रेशन दवा (Antidepressant Recall) को मार्केट से वापस मंगाए जाने की वजह सन्न कर देने वाली है. फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) के अनुसार, सिम्बल्टा (Cymbalta) ब्रांड नाम से बेची जाने वाली एंटीडिप्रेसेंट डुलोक्सेटीन की हजारों बोतलों को जहरीले कैमिकल की मौजूदगी के कारण वापस मंगाया गया है. FDA ने बताया कि इस दवा में एन-नाइट्रोसो-डुलोक्सेटीन (N-nitroso-duloxetine) कैमिकल है, जो निगलने पर जहीरीला हो सकता है और कैंसर का कारण बन सकता है.

ये भी पढ़ें: क्या है कैटफिशिंग, Netflix पर रिलीज डॉक्यूमेंट्री Sweet Bobby: My Catfish Nightmare में दिखाया शॉकिंग इस्तेमाल

किस कंपनी ने बनाई है ये दवा 

FDA ने साफ किया है कि अगर इस दवा को लंबे समय तक लिया जाता है तो ये कैंसर के जोखिम को बढ़ा सकती है. FDA रिकॉल नोटिस (duloxetine recall fda) के अनुसार, मार्केट से वापस मंगाई दवा डुलोक्सेटीन को यूरोप की टोवा फार्मास्युटिकल ने बनाया था और फिर इन दवाओं की बोतलों को ब्रेकेनरिज फार्मास्युटिकल ने मार्केट में डिस्ट्रूब्यूट किया.

ये भी पढ़ें: Metro यात्रियों के लिए बड़े काम की खबर, जानिए क्या है NCMC कार्ड, नॉर्मल स्मार्ट कार्ड से है इतना फायदेमंद

डुलोक्सेटीन की बोतलों को मार्केट से वापस मंगाए जाने का फैसला एहतियातन लिया गया है ताकि लोगों को इसके जोखिमों से बचाया जा सके. हालांकि भारत में इस दवा को लेकर अभी ऐसी कोई सूचना नहीं है. फिर भी अगर आप इस दवा को ले रहे हैं, तो पूरी सुरक्षा बरतें और बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवा का इस्तेमाल नहीं करें.

ये भी पढ़ें: क्या है BRICS Pay, भारत समेत इन देशों को रूस ने दिया जिसका प्रस्ताव, US के खिलाफ पुतिन का मास्टरस्ट्रोक?

World News Explainer Duloxetine Recall Cymbalta Recall Antidepressants Recall
Advertisment
Advertisment
Advertisment