Free LPG Cylinder: दीपावली पर लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ‘दीपम-2’ स्कीम को लॉन्च किया है, जिसके तहत आंध्र प्रदेश सरकार लोगों को बिल्कुल फ्री में रसोई गैस सिलेंडर दे रही है. सीएम नायडू ने शुक्रवार को श्रीकाकुलम जिले के ईदुपुरम गांव (Eedupuram Village) में फ्री LPG सिलेंडर वितरण कर ‘दीपम-2’ स्कीम की शुरुआत की. आइए जानते हैं कि ये स्कीम क्या है.
ये भी पढ़ें: Chhath Pooja Holiday: छठ पूजा के लिए दिल्ली CM आतिशी का बड़ा ऐलान, इस दिन रहेगी सार्वजनिक छुट्टी, लोग खुश
सीएम नायडू ने बनाई चाय
‘दीपम-2’ स्कीम के तहत एक महिला को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर प्रदान कर सीएम नायडू ने इस योजना की शुरुआत की. सीएम नायडू से फ्री में सिलेंडर पाकर महिला ने खुशी जताई. इस दौरान सीएम नायडू ने गैस पर चाय भी बनाई. इसके बाद लाभार्थी महिला ने सीएम नायडू समेत मौके पर मौजूद अन्य लोगों को चाय पिलाई. इस दौरान नागरिक आपूर्ति मंत्री एन मनोहर, केंद्रीय विमानन मंत्री के राम मोहन नायडू और अन्य लोगों भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: क्या है मैन पोर्टेबल काउंटर ड्रोन सिस्टम, जिसे भारतीय सेना ने LoC पर किया तैनात, Pakistan को ऐसे करेगा बेनकाब
क्या है दीपक-2 स्कीम (What is Deepam-2 Scheme)
आंध्र प्रदेश सरकार ने ‘दीपम-2’ स्कीम को लॉन्च किया है, जो फ्री कुकिंग गैस डिस्ट्रीब्यूशन स्कीम है. इस स्कीम के लाभार्थियों को हर चार महीने में एक सिलेंडर की दर से हर साल में तीन सिलेंडर दिए जाएंगे. यह 2024 के चुनावों से पहले चंद्रबाबू नायडू की ओर से किए गए 'सुपर सिक्स' चुनावी वादों में से एक है. इस स्कीम का शुभारंभ करते हुए नायडू ने स्वयं लाभार्थी का गैस चूल्हा जलाया और चाय बनाई. उन्होंने परिवार का हालचाल भी पूछा.
ये भी पढ़ें: C-295 Aircraft Facility: कितना पावरफुल है C-295 एयरक्राफ्ट, फैक्ट्री का PM मोदी ने किया उद्धाटन, चीन-PAK सन्न!