Jammu Kashmir Election: लेबनान में एक्टिव हिजबुल्लाह (Hezbollah) को कई देशों ने आतंकी संगठन घोषित कर रखा है. उसके चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) को इजरायली सेना ने ढेर कर दिया है. नसरल्लाह के खात्मे को दुनिया के ज्यादातर मुल्क राहत भरी खबर के रूप में देख रहे हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती नसरल्लाह की मौत पर मातम मना रही हैं. ऐसे में सवाल ये हैं कि नसरल्लाह के खात्मे से महबूबा मुफ्ती क्यों दुखी हैं और उनके इस दांव के मायने क्या हैं.
ये भी पढ़ें: Haryana Election: अग्निवीर योजना को लेकर शाह का बड़ा ऐलान, युवाओं में दौड़ी खुशी की लहर! कांग्रेस को ऐसे घेरा
‘दुख की घड़ी में लेबनान के साथ’
जम्मू-कश्मीर में अभी विधानसभा चुनाव चल रहे है. नसरल्लाह की मौत का शोक मानने के लिए पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती ने बड़ा कदम उठाया. उन्होंने आज यानी रविवार को होने वाले अपने चुनाव अभियान को रद्द कर दिया. उन्होंने कहा कि वह ‘इस दुख की घड़ी में फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़ी हैं.’ उनका ये फैसला हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की हत्या के एक दिन बाद आया.
ये भी पढ़ें: कौन है हाशिम सफीद्दीन, जो संभाल सकता है Hezbollah की कमान, Hassan Nasrallah की मौत से खाली हुई है कुर्सी?
महबूबा मुफ्ती ने किया ये ट्वीट
महबूबा मुफ्ती ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘लेबनान और गाजा के शहीदों, खासकर हसन नसरल्लाह के साथ एकजुटता में कल (यानी रविवार को) अपना अभियान रद्द कर रही हूं. हम इस दुख की घड़ी में फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं और हम उनके लिए अनुकरणीय प्रतिरोध कर रहे हैं.’
Cancelling my campaign tomorrow in solidarity with the martyrs of Lebanon & Gaza especially Hassan Nasarullah. We stand with the people of Palestine & Lebanon in this hour of immense grief & exemplary resistance.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) September 28, 2024
वहीं, बडगाम में हसन नसरल्लाह की हत्या के खिलाफ एक विरोध मार्च निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और उन्होंने हिजबुल्लाह और हसन नसरल्लाह के समर्थन में नारे लगाए.
#WATCH | A protest march was held in Jammu & Kashmir's Budgam against the killing of Hezbollah chief Hassan Nasrallah by the Israel Defence Force (IDF). pic.twitter.com/EhTYAMFKRd
— ANI (@ANI) September 28, 2024
ये भी पढ़ें: Hassan Nasrallah Killed: ऑपरेशन न्यू ऑर्डर, जिससे Israel ने खोदी हिजबुल्लाह चीफ की क्रब, शॉकिंग था पूरा मिशन!
मुफ्ती के बयान पर सियासी संग्राम
नसरल्लाह की मौत पर हमदर्दी भरे महबूबा के एक्स पोस्ट के सियासी संग्राम छिड़ गया. जम्मू-कश्मीर बीजेपी और जम्मू-कश्मीर जेडीयू समेत कई दलों ने उनके बयान की निंदा की. बीजेपी नेता कविंद्र गुप्ता ने सवाल किया कि महबूबा को नसरल्लाह की मौत से इतनी तकलीफ क्यों है. जब बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम होता है, तो इनकी आवाज बंद हो जाती है और आज वो घड़ियाली आंसू बहा रही हैं.
#WATCH | Jammu: After PDP chief Mehbooba Mufti cancels campaign in solidarity with the martyrs of Lebanon & Gaza, especially Hassan Nasarullah, Former Deputy CM of J&K and BJP leader Kavinder Gupta says, "Why does Hassan Nasarullah's death pain, Mehbooba Mufti? When Hindus in… pic.twitter.com/3msgOhCqlb
— ANI (@ANI) September 29, 2024
वहीं, जम्मू-कश्मीर जेडी(यू) के अध्यक्ष जीएम शाहीन ने भी महबूबा मुफ्ती के बयान की निंदा की. उन्होंने कहा कि, ‘उनका अपना स्टैंड है और हमारा अपना. हम मानवता की बात करने वाले लोग हैं.’ इनके अलावा नेशनल कॉन्फ्रेस के उपाध्याक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, ‘भारत सरकार, प्रधानमंत्री मोदी और अन्य देशों के नेताओं को इजरायल पर दबाव बनाना चाहिए कि वह वहां फिर से शांति स्थापित करे.’
#WATCH | Baramulla: On PDP chief Mehbooba Mufti cancelling her campaign "in solidarity with the martyrs of Lebanon & Gaza, especially Hassan Nasarullah", JKNC vice president Omar Abdullah says, "I will not say anything about it today. We have always opposed the bombing and use of… pic.twitter.com/Y0xO0OYu2Y
— ANI (@ANI) September 29, 2024
PDP चीफ के इस दांव के क्या मायने?
जम्मू-कश्मीर में चुनाव चल रहे हैं. विपक्ष का आरोप है कि नसरल्लाह की हत्या पर दुख जताकर महबूबा मुफ्ती धार्मिक कार्ड खेल रही हैं. नसरल्लाह एक शिया मुसलमान था. ऐसा कर महबूबा मुफ्ती शिया मुसलमानों के वोट हासिल करना चाहती हैं. महबूबा की राजनीति की एक खास स्टाइल है कि वो तुष्टिकरण या फिर कहें इस्लामीकरण को अपने पक्ष में भुनाने की कोशिश करती हैं. उन्होंने नसरल्लाह मामलो को भी अपने सियासी फायदे के लिए उठाया है.
ये भी पढ़ें: Sunita Williams Rescue Mission: लॉन्च हुआ NASA-SpaceX का क्रू-9, भारत की बेटी के लौटने की आस बढ़ी!