Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह और इजराइल (Hezbollah Isreal) के बीच घमासान जारी है. हिजबुल्लाह ने इजरायल पर जबरदस्त अटैक किया है. हिजबुल्लाह ने इजरायल के तेल अवीव के पास मोसाद के मुख्यालय पर कादर-1 बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने उसी बिल्डिंग पर अटैक किया है, जहां पेजर हमले (Pager Explosion) की प्लानिंग बनाई गई थी. ऐसे में हिजबुल्लाह के इजरायल पर इस हमले को बदले के रूप में देखा जा सकता है. हिजबुल्लाह ने इजरायल पर कादर मिसाइल (Qader-1 Missile) दागी है, आइए जानते हैं कि ये मिसाइल कितनी घातक है.
ये भी पढ़ें: Tirupati Laddu Controversy: हिंदुओं की हुंकार! जानिए- क्यों उठा रहे 'सनातन धर्म रक्षण बोर्ड' की मांग?
इजरायल ने किया ये दावा
वहीं, इजरायल ने दावा है कि उसने हिजबुल्लाह की इस मिसाइल को हवा में ही ध्वस्त कर दिया. इजरायल ने कहा कि उसने डेविड स्लिंग डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल करके मिसाइल को रोक दिया. इस हमले में किसी के घायल होने या मरने की सूचना नहीं मिली है.
हालांकि इस मिसाइल अटैक ने हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच बढ़ते युद्ध (Isreal Hezbullah Conflict) की आग को और भड़का दिया है. अब ये देखना बड़ी बात होगी है कि इजरायल किस तरह से इस हमले का जवाब देता है. बता दें कि हिजबुल्लाह (What is Hezbollah) लेबनान स्थित एक पॉलिटिकल पार्टी और आतंकी संगठन है.
ये भी पढ़ें: Kerala में मिला Mpox का नया वैरिएंट, घातक इतना कि साबित हो सकता है विनाशकारी, जरूर जानें इससे जुड़ी हर बात
कितनी घातक है कादर-1 मिसाइल?
- हिजबुल्लाह ने जिस कादर-1 मिसाइल से इजरायल पर अटैक किया है. वह ईरान द्वारा बनाई गई एक बैलिस्टिक मिसाइल है.
- कादर-1 सतह से सतह मार करने वाली मिसाइल है, जिसके दुश्मन का बच पाना नामुमकिन माना जाता है.
- कादर-1 मिसाइल को मीडियम रेंज हमलों के लिए डिजाइन किया गया है. इसकी मारक क्षमता 200 से 300 किलोमीटर की रेंज है.
- यह हथियार अपनी सटीकता और पेलोड के लिए मशहूर है. कादर-1 मिसाइल 15.5 से 16.58 मीटर लंबी है. इसका व्यास 1.25 मीटर है. कादर-1 का वजन 15 से 17.5 टन के बीच है.
- कादर-1 मिसाइल के वारहेड का वजन 700 से 1,000 Kg के बीच है. इसमें तरल और ठोस ईंधन का मिश्रण इस्तेमाल किया जाता है.
ये भी पढ़ें: AK47 का बाप है कलाश्निकोव की ये नई गन, महज 1 मिनट में ही कर देगी पूरा इलाका साफ, दागती है इतनी गोलियां!
950 km/hr की स्पीड से करती है हमला
यह अधिकतम 950 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हमला करती है. यह मैक्सिमम 16,400 फीट यानी करीब पांच किलोमीटर की ऊंचाई तक जा सकती है. अधिक रफ्तार होने के कारण जब ये मिसाइल दुश्मन पर दागी जाती है तो उसे बचने तक का मौका भी नहीं देती है.
ये भी पढ़ें: World’s Hottest Scientist: दिखने में बेहद हॉट है ये साइंटिस्ट, खतरनाक जीवों से करती है प्यार, देखें Videos