India-Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म-ओ-सितम जारी है. कट्टरपंथी हिंदुओं के ऊपर बेहिसाब जुल्म ढहा रहे हैं. वे उनको खुलेआम धमकी दे रही हैं. कट्टरपंथी इस्कॉन जैसे संगठन को बैन करने की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं ये कट्टरपंथी पूरे बांग्लादेश में भारत विरोधी एजेंडे को हवा दे रहे हैं. बांग्लादेश में इस भंयकर बवाल के बीच पाकिस्तान से गोला-बारूद पहुंचा है. ऐसे में सबके मन में यही सवाल है कि आखिर क्या होने वाला है. वहीं भारत भी पूरी स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए और उसी के हिसाब से एक्शन ले रहा है.
जरूर पढ़ें: Bada Dhamaka: लो भाई… आई बड़ी खुशखबरी! चीन की लग गई वाट, पैसे से भर जाएगी आपकी जेब!
PAK से बांग्लादेश पहुंचा गोला-बारूद
शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद बांग्लादेश में पूरी तरह से माहौल बिगड़ चुका है. युनूस सरकार इस सिचुएशन पर कंट्रोल पाने में विफल दिख रही है. ऐसे हालातों में भी अंतरिम सरकार ने पाकिस्तान से तोपखाने के गोले, टैंक गोले, बारूद विस्फोटक और प्रोजेक्टाइल ऑर्डर किए थे, जिसकी पहली खेप पाकिस्तान से इसी हफ्ते बांग्लादेश पहुंच चुकी है. बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच हुई इस डील ने सबको हैरान कर दिया है, क्योंकि दोनों देशों के बीच संबंध कभी अच्छे नहीं रहे.
The first direct cargo vessel from Karachi #Pakistan has arrived in Chittagong #Bangladesh, marking a major step in bilateral trade. This new route will streamline supply chains, reduce transit time and open new business opportunities for both countries. pic.twitter.com/ga2l8NNDrU
— Pakistan High Commission Bangladesh (@PakinBangladesh) November 13, 2024
भारत के लिए है चिंता का विषय
बांग्लादेश पाकिस्तान से गोला-बारूद और हथियार ऐसे समय में खरीद रहा है, जब वह अपने सबसे बुरे दौरे से गुजरा है. शेख हसीना भारत में हैं, उनको भारत समर्थक माना जाता है. जब तक वो बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं तब दोनों देशों के साथ रिश्ते काफी अच्छे रहे. लेकिन उनका तख्तापलट होना भारत के लिए किसी झटके से कम नहीं था. बांग्लादेश की मौजूदा अंतरिम सरकार पाकिस्तान के करीब है. बांग्लादेश पहुंचा पाकिस्तानी गोला-बारूद और हथियार भी भारत के लिए चिंता का विषय है.
ये भी पढ़ें: India Canada: भारत-जर्मनी ने मिलकर कर दिया बड़ा खेला, कनाडा को लगा कई सौ करोड़ का झटका, ट्रूडो ने पकड़ा माथा!
बांग्लादेश कैसे पहुंचे पाकिस्तानी हथियार
पाकिस्तान ने एक मालवाहक जहाज के जरिए गोला-बारूद और हथियारों को बांग्लादेश पहुंचाया. ये मालवाहक जहाज पाकिस्तान से कराची से रवाना होकर बांग्लादेश के चटगांव पहुंचा. चटगांव का बड़ा महत्व है, ये वही जगह है जहां 1971 के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला समुद्री संपर्क हुआ था.
ये भी पढ़ें: Heart Attack and Hiking: हार्ट अटैक और हाइकिंग का क्या है कनेक्शन? दिग्गज योगा टीचर की मौत से उठा ये बड़ा सवाल
स्थिति पर भारत की बारीक नजर
अब ये आशंकाएं जताई जा रही हैं कि जिस तरह से पाकिस्तान ने अब बांग्लादेश को हथियार पहुंचाए हैं, वैसे ही वो भारत विद्रोही ग्रुप्स को हथियार पहुंचा सकता है. यानी ये जो घटनाक्रम बांग्लादेश में चल रहा है उसका किसी न किसी तरह से भारत पर भी असर पड़ सकता है. मगर भारत भी एक्शन में है और हर स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए है और उसी के अनुसार स्ट्रेटजी बना रहा है.
जरूर पढ़ें: Apophis: क्या है एपोफिस, उड़े हुए हैं NASA-ISRO वैज्ञानिकों के होश, सॉल्यूशन निकालने में झोंकी पूरी ताकत!