India Bangladesh: बांग्लादेश नए संकट की ओर बढ़ रहा है. तख्तापलट के बाद वो आर्थिक रूप से कमजोर होता जा रहा है. ऊपर से कट्टरपंथी उसकी मुसीबतें बढ़ाए हुए हैं. वे लगातार हिंदुओं पर जुल्म ढहा रहे और भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं. कट्टरपंथियों का प्रभाव इतना अधिक बढ़ गया है कि यूनुस सरकार पंगु दिख रही है. मौजूदा हालात ऐसे हैं कि बांग्लादेश भारत के लिए नए दुश्मन की तरह उभर रहा है. भारत हर स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए है. हाल ही में उसने प्लान 365 की घोषणा की है, जिससे बांग्लादेश अपने आप ही एक साल के अंदर घुटनों पर आ जाएगा.
जरूर पढ़ें: 14 साल की कड़ी मेहनत और फिर भारत ने रच दिया कीर्तिमान, बनाई पहली देसी एंटीबायोटिक, दुनिया ने किया सलाम!
क्या है भारत का प्लान 365
तख्तापलट से पहले बांग्लादेश की टैक्सटाइल इंडस्ट्री बुलंदियां छू रही थी. तमाम विदेशी कंपनियों के टैक्सटाइल ऑर्डर बांग्लादेश में तैयार हो रहे थे. बांग्लादेश चीन के बाद दुनिया का सबसे बड़ा कपड़ा निर्यातक देश था, लेकिन तख्तापलट के बाद सब चौपट हो गया. अब भारत की नजर बांग्लादेश की इस कमजोर कड़ी पर है.
- जनवरी 2025 में ट्रंप प्रशासन के साथ पीएम मोदी की विदेशी यात्रायों में बांग्लादेश के निर्यात पर निशाना बनेगा.
- पीएम मोदी का ये मास्टरस्ट्रोक बांग्लादेश के लिए किसी भूचाल से कम नहीं होगा फिर वो कभी उठ नहीं पाएगा.
जरूर पढ़ें: India Bangladesh: भारत के साथ बढ़ता जा रहा तनाव? अब बांग्लादेश ने उठाया बड़ा कदम, सन्न रह गई दुनिया!
- भारत मध्य पूर्व और एशियाई देशों में बांग्लादेश के टैक्सटाइल निर्यात पर नकेल कसने के लिए ठोस कदम उठाएगा.
- यूरोप और अमेरिका जैसे प्रमुख बाजारों में बांग्लादेश को व्यापारिक प्रतिस्पर्धा में कमजोर करने की कोशिश भी कर सकता है.
जरूर पढ़ें: India-Bangladesh: यूनुस सरकार ने भारत को दे दिया ये कैसा ऑफर? बांग्लादेश में आ गया भूचाल!
- जब बांग्लादेश के निर्यात पर चोट लगेगी, तो उसका विदेशी मुद्रा भंडार तेजी के साथ खाली होगा, जिससे उसके गंभीर आर्थिक संकट गहरा जाएगा और वो अपने आयात बिल भी नहीं चुका पाएगा.
- ऐसे कायस लगाए जा रहे हैं कि अगर बांग्लादेश इसी राह पर आगे बढ़ता तो रहा तो यकीनन एक साल के अंदर आर्थिक तंगी के चलते एक साल के अंदर अपने घुटनों पर आ जाएगा.
जरूर पढ़ें: India को छेड़ रही Bangladesh की यूनुस सरकार, बॉर्डर पर तैनात किया सबसे घातक हथियार, हाई अलर्ट पर मोदी सरकार