Advertisment

Bada Dhamaka: लो भाई… आई बड़ी खुशखबरी! चीन की लग गई वाट, पैसे से भर जाएगी आपकी जेब!

India China: अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भारत के राहत भरी खबर है. ग्लोबल ब्रोकरेज सीएलएसए ने चीन के बजाय अपना रूख भारत की ओर किया है. आइए जानते हैं कि कैसे ये इंडियन शेयर मार्केट के अच्छा साबित होगा.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
India China

Bada Dhamaka: लो भाई… आई बड़ी खुशखबरी! चीन की लग गई वाट, पैसे से भर जाएगी आपकी जेब!

Advertisment

CLSA Report on India China: भारत के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. आर्थिक मोर्चे पर चीन की वाट लग गई है. उसे झटके पर झटके पर लगे रहे हैं. 1.2 लाख करोड़ रुपये के FII आउटफ्लो के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज सीएलएसए ने चीन से भारत पर ध्यान केंद्रित किया. ये खबर बीते कई दिनों से गिरावट की मार झेल रहे भारतीय शेयर मार्केट में जान फूंकने का काम करेगी. सोमवार को जब शेयर मार्केट खुलेगा तो झमाझम पैसा बरसने की उम्मीद जताई जा रही है. अगर ऐसा होता है तो निवेशकों की जेब पैसों से भर जाएगी.

ये भी पढ़ें: Big Decision: ये है मोदी की ताकत… लिया ऐसा बड़ा फैसला, न्यूक्लियर पावर का किंग बनेगा भारत, चीन को लगी मिर्ची!

CLSA ने भारत की ओर शिफ्ट किया रूख 

ग्लोबल ब्रोकरेज सीएलएसए ने एक बार फिर अपना रुख बदला है. सीएलएसए ने एक ग्लोबल इक्विटी स्ट्रेटजी (Global Equity Strategy) नोट में कहा कि अमेरिकी चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद भारत से चीन को अपने पहले के सामरिक बदलाव को उलट दिया है. सरल शब्दों में समझें तो CLSA के इस कदम के बाद भारतीय शेयर मार्केट में विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा. वे जमकर खरीदारी करेंगे, जिससे बाजार में मजबूत आएगी और भारतीय निवेशकों को भी फायदा होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: India Canada: भारत-जर्मनी ने मिलकर कर दिया बड़ा खेला, कनाडा को लगा कई सौ करोड़ का झटका, ट्रूडो ने पकड़ा माथा!

विदेशी निवेशकों का भारत में बढ़ा भरोसा

CLSA को अब चीन के बजाय भारत में अधिक संभावनाएं दिखती हैं, क्योंकि चीन को लेकर उनका जो भरोसा था वो डगमगाया है. विदेशी निवेशकों ने जिस भरोसे चीन की ओर रूख किया था, उस पर वो कहीं न कहीं खरा उतरता हुआ नहीं दिख रहा है. वजह, चीन की विकास दर शंकाओं के बादलों में घिरी हुई है. उसमें लंबे समय से सुस्ती का दौर देखा जा रहा है. वहीं भारत की विकास दर तेज रफ्तार पर है, हाल ही में जापानी अर्थशास्त्रियों ने भारत की तारीफ करते हुए ये अनुमान जताया था कि भारत 2025 तक भारत को पछाड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

ये भी पढ़ें: Robotic Dog: ट्रंप की सुरक्षा में तैनात रोबोटिक डॉग, दुनिया में है सबसे खतरनाक! दुश्मन के हर पैंतरे को करेगा फेल

INDIA share market china India China India China Business India China Border Row
Advertisment
Advertisment
Advertisment