Advertisment

India-Pakistan में जबरदस्त टकराव! जहाजों की हाहाकारी हुंकार से कांपा दुश्मन, Video देखें- कैसे दुम दबाकर भागा

India-Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच समंदर में जबरदस्त टकराव हुआ है. भारतीय जहाजों की हाहाकारी हुंकार से दुश्मन कांप गया है, जिससे दुश्मन दुम दबाकर भाग गया.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
India Big Action

India-Pakistan में जबरदस्त टकराव! जहाजों की हाहाकारी हुंकार से कांपा दुश्मन, Video देखें- कैसे दुम दबाकर भागा

Advertisment

India-Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बड़ा टकराव हुआ है, जिसमें भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को तगड़ा सबक सिखाया है. समंदर मेें भारतीय जहाजों की हाहाकारी हुंकार से दुश्मन बुरी तरह से कांप गया और फिर दुम दबाकर भाग गया. इंडियन कोस्ट गार्ड की इस जांबाजी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे इंडियन कोस्ट गार्ड ने बहादुरी दिखाते हुए पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए. रिपोर्ट के मुताबिक,  समंदर में ये टकराव करीब दो घंटे तक चला.

जरूर पढ़ें: India Pakistan: बड़ा खतरा! पाकिस्तान को तुर्किए से मिला दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार, भारत ने आज ही निकाला तोड़

ICG को मिली डिस्ट्रेस कॉल

भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के जहाज आईसीसी अग्रिम को एक इमरजेंसी कॉल मिली थी. यह एक डिस्ट्रेस कॉल थी, जिसमें सैनिकों से जल्द से जल्द मदद की मांग की गई थी. दरअसल, ये कॉल उन भारतीय मछुआरों का था, जिन्हें पाकिस्तानी मैरीटाइम सिक्योरिटी एजेंसी का जहाज पीएमएस नसुरत जबरदस्ती अरेस्ट कर अपनी सीमा में ले जा रहा था. भारतीय मछुआरों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन पाकिस्तानी सैनिकों ने उन पर बंदूकें तान दीं.

जरूर पढ़ें:Good News: मोदी सरकार के लिए विदेश से आई ऐसी गुड न्यूज, सुनते ही उछल पड़ेंगे आप, PM Modi को कहेंगे थैंक्यू!

तुरंत एक्शन में आए कोस्ट गार्ड्स

इमरजेंसी कॉल मिलते ही इंडियन कोस्ट गार्ड्स तुरंत एक्शन में आ गए है. पाकिस्तानी जहाज के पीछे भारतीय जहाजों के छोड़ा गया. भारतीय जहाजों ने हाहाकारी हुंकार भारी और कुछ ही देर में पाकिस्तानी जहाज की घेराबंदी कर दी. दो घंटे तक चूहा-बिल्ली की तरह समंदर में रेस चलती रही. इसके बाद पाकिस्तानी जहाज को कहा गया कि भारतीय मछुआरों को छोड़ दिया जाए. आखिरकार धमकी और समझाइश काम आई. इंडियन कोस्टगार्ड के जहाज ने 17 नवंबर को 7 भारतीय मछुआरों को बचा लिया. 

जरूर पढ़ें: Bangladesh में भयंकर बवाल… Pakistan से पहुंचे गोला-बारूद और हथियार, आखिर क्या होने वाला है? एक्शन में भारत!

India-Pak Conflict Video

डूब गई भारतीय मछुआरों की बोट

हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम में भारतीय मछुआरों की बोट काल भैरव डैमेज होने के बाद डूब गई. इसी भारतीय फिशिंग बोट पर मछुआरे सवार थे, जो नो फिशिंग जोन के पास मछली पकड़ रहे थे. पाकिस्तान जहाज से छूटने के बाद भारतीय मछुआरों ने राहत की सांस ली. इसके बाद आईसीजी अग्रिम जहाज मछुआरों को लेकर गुजरात के ओखा बंदरगाह पर 18 नवंबर को वापस आई. अब खुफिया एजेंसियां राज्य की पुलिस उन मछुआरों से पूछताछ कर रही है. 

जरूर पढ़ें: Big Decision: ये है मोदी की ताकत… लिया ऐसा बड़ा फैसला, न्यूक्लियर पावर का किंग बनेगा भारत, चीन को लगी मिर्ची!

India Pakistan Border Explainer Indian Coast Guard india pakistan tension India-Pakistan India-Pakistan conflict tension indian fishermen arrested Indian fishermen
Advertisment
Advertisment
Advertisment