India-Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बड़ा टकराव हुआ है, जिसमें भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को तगड़ा सबक सिखाया है. समंदर मेें भारतीय जहाजों की हाहाकारी हुंकार से दुश्मन बुरी तरह से कांप गया और फिर दुम दबाकर भाग गया. इंडियन कोस्ट गार्ड की इस जांबाजी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे इंडियन कोस्ट गार्ड ने बहादुरी दिखाते हुए पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए. रिपोर्ट के मुताबिक, समंदर में ये टकराव करीब दो घंटे तक चला.
ICG को मिली डिस्ट्रेस कॉल
भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के जहाज आईसीसी अग्रिम को एक इमरजेंसी कॉल मिली थी. यह एक डिस्ट्रेस कॉल थी, जिसमें सैनिकों से जल्द से जल्द मदद की मांग की गई थी. दरअसल, ये कॉल उन भारतीय मछुआरों का था, जिन्हें पाकिस्तानी मैरीटाइम सिक्योरिटी एजेंसी का जहाज पीएमएस नसुरत जबरदस्ती अरेस्ट कर अपनी सीमा में ले जा रहा था. भारतीय मछुआरों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन पाकिस्तानी सैनिकों ने उन पर बंदूकें तान दीं.
तुरंत एक्शन में आए कोस्ट गार्ड्स
इमरजेंसी कॉल मिलते ही इंडियन कोस्ट गार्ड्स तुरंत एक्शन में आ गए है. पाकिस्तानी जहाज के पीछे भारतीय जहाजों के छोड़ा गया. भारतीय जहाजों ने हाहाकारी हुंकार भारी और कुछ ही देर में पाकिस्तानी जहाज की घेराबंदी कर दी. दो घंटे तक चूहा-बिल्ली की तरह समंदर में रेस चलती रही. इसके बाद पाकिस्तानी जहाज को कहा गया कि भारतीय मछुआरों को छोड़ दिया जाए. आखिरकार धमकी और समझाइश काम आई. इंडियन कोस्टगार्ड के जहाज ने 17 नवंबर को 7 भारतीय मछुआरों को बचा लिया.
जरूर पढ़ें: Bangladesh में भयंकर बवाल… Pakistan से पहुंचे गोला-बारूद और हथियार, आखिर क्या होने वाला है? एक्शन में भारत!
India-Pak Conflict Video
डूब गई भारतीय मछुआरों की बोट
हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम में भारतीय मछुआरों की बोट काल भैरव डैमेज होने के बाद डूब गई. इसी भारतीय फिशिंग बोट पर मछुआरे सवार थे, जो नो फिशिंग जोन के पास मछली पकड़ रहे थे. पाकिस्तान जहाज से छूटने के बाद भारतीय मछुआरों ने राहत की सांस ली. इसके बाद आईसीजी अग्रिम जहाज मछुआरों को लेकर गुजरात के ओखा बंदरगाह पर 18 नवंबर को वापस आई. अब खुफिया एजेंसियां राज्य की पुलिस उन मछुआरों से पूछताछ कर रही है.