India Pakistan: पाकिस्तान और तुर्किए के बीच बढ़ती दोस्ती भारत के लिए चिंता का सबब बनती जा रही है. पाकिस्तान को तुर्किए से दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार मिला है. ये हथियार एक ड्रोन है, जिसका नाम बेरक्तार अकिंसी हेल (Bayraktar Akinci HALE) है. ये ड्रोन दुनिया का पहला ऐसा ड्रोन है जो क्रूज मिसाइल दाग सकता है. कुछ एक्सपर्ट इसे भारत के लिए बड़ा खतरा बता रहे हैं. लेकिन जब पाकिस्तान साजिशों में लगा हुआ तो भारत कहां पीछे रहने वाला है. भारत ने आज ही हाइपर सोनिक मिसाइल का परीक्षण कर इसका तोड़ निकाल लिया है.
ये भी पढ़ें: Bangladesh में भयंकर बवाल… Pakistan से पहुंचे गोला-बारूद और हथियार, आखिर क्या होने वाला है? एक्शन में भारत!
पाकिस्तान को तुर्किए से मिला ड्रोन कितना खतरनाक?
पाकिस्तान को तुर्किए से मिले ड्रोन - बेरक्तार अकिंसी हेल - को काफी खतरनाक माना जाता है. इस ड्रोन को तुर्किए ने अपने दम पर बनाया है. इस ड्रोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह एक हाई एल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस ड्रोन है. सरल शब्दों में समझें तो ये अधिक ऊंचाई पर लंबे समय तक उड़ान भरने वाला ड्रोन है. इसका इस्तेमाल निगरानी के अलावा बम या मिसाइल से हमला करने में भी किया जा सकता है. तुर्किए के इन ड्रोन ने यूक्रेन युद्ध में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया था और अब ये ड्रोन पाकिस्तान की सैन्य ताकत को बढ़ाने का काम करेंगे.
यहां देखें- तुर्किए के ड्रोन का वीडियो
ये भी पढ़ें: Bada Dhamaka: लो भाई… आई बड़ी खुशखबरी! चीन की लग गई वाट, पैसे से भर जाएगी आपकी जेब!
भारत ने निकाला इस हथियार का तोड़
भारत की भी सैन्य ताकत किसी से कम नहीं है. भारत अपने विरोधियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना जानता है. भारत ने पहले ही एंट्री ड्रोन सिस्टम और एयर डिफेंस सिस्टम तैयार कर लिए हैं. इसलिए कहा जा सकता है कि भारत तुर्की के इस ड्रोन से मुकालबा करने में पहले ही सक्षम हो चुका है.
The @DRDO_India has successfully conducted a flight trial of its long range hypersonic missile on 16th Nov 2024 from Dr APJ Abdul Kalam Island, off-the-coast of Odisha.
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) November 17, 2024
Raksha Mantri Shri @rajnathsingh has congratulated DRDO, Armed Forces and the Industry for successful flight… pic.twitter.com/wq7yM2YS9f
लेकिन भी भारत ने आज ही अपनी सैन्य ताकत को और मजबूत करते हुए लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया, जिसे अब तक डीआरडीओ की लंबी दूरी की एंटी-शिप मिसाइल के रूप में जाना जाता है. भारत की इस मिसाइल के सामने दुश्मन का कोई भी हथियार टिक नहीं पाएगा.