Advertisment

India-Russia: बड़ा खेल करने की तैयारी में मोदी-पुतिन, बना रहे ऐसा ‘रहस्यमयी’ इंजन, हिल जाएगा सुपरपावर अमेरिका!

India-Russia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बड़ा खेल करने की तैयारी में हैं. दोनों देशों के बीच एक बड़ी डील को लेकर बातचीत चल रही है. आइए जानते हैं पूरी डिटेल

author-image
Ajay Bhartia
New Update
India Russia Sukhoi 30 MKI Engine

India-Russia: बड़ा खेल करने की तैयारी में मोदी-पुतिन, बना रहे ऐसा ‘रहस्यमयी’ इंजन, हिल जाएगा सुपरपावर अमेरिका!

Advertisment

India-Russia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दोस्ती जगजाहिर है. अब ये दोनों दिग्गज नेता बड़ा खेल करने की तैयारी में हैं. खबर है कि भारत और रूस संयुक्त रूप से एक बहुत बड़ी डील की संभावनाएं को तलाशने में लगे हुए हैं. इस डील के तहत दोनों देश मिलकर एक ऐसा ‘रहस्यमयी’ इंजन बनाएंगे, जिसकी क्षमताएं ऐसी होगीं कि सुपरपावर अमेरिका भी हिल जाएगा. आइए जानते हैं कि ये इंजन किसका होगा और भारत को इस डील से क्या फायदा होगा.

जरूर पढ़ें: Big News: उड़ते ही 'गायब' हो जाएंगे भारतीय फाइटर जेट, जानिए क्या है अनलक्ष्य, जिससे संभव हो पाया ये असंभव!

भारत-रूस के बीच होगी ये डील

मोदी सरकार में भारत की सैन्य ताकत में जबरदस्त इजाफा हो रहा है. विदेशी हथियार के अलावा भारत स्वदेश निर्मित हथियारों, लड़ाकू विमानों, टैंकों और मिसाइलों को सैन्य बेड़े में शामिल कर रहा है. भारत की बढ़ती सैन्य ताकत से दुश्मनों के होश हुए हैं. रूस भारत का सबसे बड़ा सैन्य साझेदार है. एक रिपोर्ट के अनुसार,अब दोनों देश मिलकर सुखोई फाइटर जेट के इंजन बनाने की संभावनाओं को तलाश रहे हैं. संभावनाएं जताई जा रही हैं कि जल्द ही दोनों देशों के बीच इसको लेकर डील फाइनल हो जाएगी.

जरूर पढ़ें: India Pakistan: बड़ा खतरा! पाकिस्तान को तुर्किए से मिला दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार, भारत ने आज ही निकाला तोड़

भारत में बनेगा ये ‘रहस्यमयी’ इंजन

मौजूदा समय में भारत तेजस फाइटर जेट्स को बनाता है. मगर भारत इन फाइटर जेट्स का इंजन को बाहर से खरीदता है. रूस और अमेरिका जैसे कुछ चुनिंदा देश अपने फाइटर जेट्स के इंजन खुद बनाते हैं. भारत के लिए आज भी फाइटर जेट के इंजन को बनाने का तरीका एक रहस्य बना हुआ है. भारत लंबे समय से इस आस में था कि वो भी फाइटर जेट्स के इंजन बनाए, लेकिन अब रूस उसके इस सपने को साकार कर सकता है. अगर रूस के साथ डील हो पाती है तो भारत में फाइटर जेट्स के इंजन बनेंगे. 

जरूर पढ़ें: India Russia: मोदी-पुतिन का बड़ा धमाका, शुरू किया सीक्रेट ट्रेड रूट, बरसेगा पैसा-‘कंगाल’ होंगे चीन-पाकिस्तान!

भारत पाना चाहता है लाइसेंस

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 8 से 10 दिसंबर को मॉस्को यात्रा पर होंगे. एक रिपोर्ट के अनुसार, उनके दौरे से पहले सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिक लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डीके सुनील रूस का दौरा कर रहे हैं. सुनील कथित तौर पर इंडियन एयरफोर्स में मौजूद सुखोई 30 एमकेआई लड़ाकू विमान के लिए 240 एएल31 एफपी एरो इंजन के लाइसेंस प्राप्त विनिर्माण के लिए एक सौदा करने के लिए रूस में है. उनकी कोशिश है कि 240 एएल31 एफपी एरो इंजन के लाइसेंस को प्राप्त कर भारत रूस के साथ मिलकर इस इंजन का निर्माण करें.

जरूर पढ़ें: India China: चीन के नहले पर भारत का दहला, बनाया ऐसा 'अद्भुत' हथियार, चुटकियों में करेगा Fighter Jets की खात्मा

भारत को क्या होगा फायदा?

भारत अपने फाइटर जेट्स के इंजन देश में ही बना पाएगा. अगर भारत सुखोई 30 MKI के इंजन को बनाने की प्रक्रिया जान लेता है, तो इसके साथ ही देश ट्विन इंजन बनाने की कैपेबिलिटी डेवलप कर लेगा, क्योंकि इस फाइटर जेट में ट्विन इंजन ही लगता है. साथ ही भारत इस इंजन को अपनी जरूरत के हिसाब से डेवलप कर पाएगा. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में भारत के लिए ये डील बड़ी भूमिका निभा सकती है. 

जरूर पढ़ें: Big Decision: ये है मोदी की ताकत… लिया ऐसा बड़ा फैसला, न्यूक्लियर पावर का किंग बनेगा भारत, चीन को लगी मिर्ची!

 

Sukhoi 30MKI Fighter Jets india russia india russia defence deal Vladimir Putin India-Russia Relation Narendra Modi America Engine India Russia Deal India-Russia military cooperation India Russia friendship india russia news Sukhoi-30 MKI Fighter Aircraft Explainer
Advertisment
Advertisment
Advertisment