Advertisment

दुश्मन के खात्मे की 100% गारंटी! भारतीय सेना ले आई ऐसे 22 सबसे आधुनिक हथियार, एक से बढ़कर एक है पावरफुल

Inno Yoddha 2024: भारतीय सेना ने दुश्मनों के खात्मे का पुख्ता इंतजाम कर दिया है. इनो योद्धा कंपटीशन 2024 में प्रदर्शित 75 हथियारों और गैजेट्स में से 22 को आगे डेवलपमेंट के लिए चुन लिया गया है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Inno Yoddha 2024

दुश्मन के खात्मे की 100% गारंटी! भारतीय सेना ले आई ऐसे 22 सबसे आधुनिक हथियार, एक से बढ़कर एक है पावरफुल

Advertisment

Inno Yoddha 2024: भारत सैन्य मोर्चे पर खुद को तेजी से पावरफुल बना रहा है. दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर ऑडिटोरियम में इस साल का इनो योद्धा कंपटीशन (Inno Yoddha 2024) आयोजित हुआ. इसमें इनोवेटर्स जवानों ने कुल 75 अत्याधुनिक हथियार और गैजेट्स को प्रदर्शन किया. आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी समारोह में पहुंचे और उन्होंने नई टेक्नोलॉजी और हथियारों का जायजा लिया. खास बात ये रही है कि 22 हथियारों और गैजेट्स को सेना ने आगे के डेवलपमेंट के लिए चुना. ये हथियार और गैजेट्स एक से बढ़कर एक पावरफुल बताए जा रहे हैं, जो दुश्मन के खात्मे की 100% गारंटी देते हैं.

जरूर पढ़ें: 14 साल की कड़ी मेहनत और फिर भारत ने रच दिया कीर्तिमान, बनाई पहली देसी एंटीबायोटिक, दुनिया ने किया सलाम!

सम्मानित किए गए डेवलपर सैनिक

चुने गए 22 हथियारों और गैजेट्स भारतीय सेना के लिए किसी न किसी क्षेत्र से जुड़ी मौजूदा जरूरत को पूरा करते हैं. आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने हथियारों और गैजेट्स से काफी प्रभावित हुए हैं. उन्होंने इनके डेवलपर जवानों की प्रशंसा की और उनको सम्मानित भी किया. ऐसे ही एक डेवलपर इंजीनियर स्टेटिक वर्कशॉप के नायब सूबेदार परीक्षित को अपने इनोवेशन के लिए सम्मानित किया गया. उन्होंने स्किड स्टीयर लोडर के एक्स-इम्पोर्ट लूम हार्नेस को स्वदेशी बनाया है. साउथर्न कमांड इंडियन आर्मी ने एक्स पर इस बारे में जानकारी दी है. 

जरूर पढ़ें: Russia जंगी बाजी पलटने को तैयार, क्या है पुतिन का 'ऑपरेशन सर्वनाश', US समेत नाटो के 32 देशों की धड़कनें तेज

यहां देखें तस्वीरें

आईईडी डिस्पोजल रिमोट ऑपरेटेड व्हीकल

वहीं, एडीबी में 7 इंजीनियर रेजिमेंट के मेजर राजप्रसाद आरएस ने इन-हाउस इनोवेशन ‘एक्सप्लोडर-रूम इंटरवेंशन और आईईडी डिस्पोजल रिमोट ऑपरेटेड व्हीकल’ विकसित किया है. अधिकारी ने दो अन्य इनोवेशन भी विकसित किए हैं, जिन्हें पहले विद्युत रक्षक (Vidyut Rakshak) और अग्निस्त्र (Agniastra) नाम दिया गया था और वे पहले से ही भारतीय सेना में शामिल हैं.

जरूर पढ़ें: Kawasaki Disease: क्या है कावासाकी बीमारी, मुनव्वर फारुकी ने किया सबसे बड़ा खुलासा, जानकर हो जाएंगे इमोशनल!

यहां देखें तस्वीरें

बाज अनमैन्ड एरियल सिस्टम

कर्नल विकास चतुर्वेदी ने बाज अनमैन्ड एरियल सिस्टम (UAS) डेवलप किया है, जो रॉकेट लॉन्चर दागने की क्षमता वाला एक मल्टी-वीपन अटैक ड्रोन है. ये एक ऐसी क्षमता है, जो अभी तक भारतीय सेना के पास नहीं है. यह ड्रोन छोटे हथियार, स्वचालित ग्रेनेड लांचर और मोर्टार बम या विस्फोटक को निर्धारित लक्ष्यों पर गिरा सकता है. वहीं, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत अग्रवाल, कर्नल आशीष डोगरा और अग्निवीर प्रतीक गारे की ओर से बनाए 10 AI लैस वीपंस सिस्टम बनाए हैं. इन योद्धा कंपटीशन में इस तरह के अन्य हैरान कर देने वाले हथियार प्रदर्शित किए गए.

जरूर पढ़ें: MRMS: मकड़ी की तरह चलता, दुश्मन को ढूंढकर उड़ा देता, जानिए- क्या है MRMS, जो बना सेना का नया ब्रह्मास्त्र

illegal weapons factories Weapons Inno Yoddha 2024 anti-tank weapons future weapons of india Drone rocket Missile Defence weapons Guns Indian Weapons indian-army Explainer Dangerous weapons foreign weapons Indian Army Chief indian army weapons Chemical Weapons
Advertisment
Advertisment
Advertisment