Advertisment

Inside Story: जिस चाचा से सीखी राजनाति उससे ही क्यों बगावत कर बैठे अजित पवार!

अजित पवार भले ही एनसीपी में बड़ा रुतबा रखते थे लेकिन शरद पवार ने बड़े मामलों में उनकी राय से अलग फैसले किए. नवंबर 2019 में जब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी लेकिन शिवसेना ने उसे गच्चा दे दिया. उस वक्त अजित बीजेपी के साथ मिल

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
ncp

शरद पवर और अजित पवार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

रविवार की दोपहर अचानक महाराष्ट्र के राजभवन में सूबे के डिप्टी सीएम के पद की शपथ लेकर सबकों चौंकाने के बाद अजीत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि वो महाराष्ट्र के विकास के लिए एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हुए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि उन्हें अपने चाचा शरद पवार की पार्टी एनसीपी में अपना ही विकास होता नजर नहीं आ रहा था. और इसीलिए उन्होंने चाचा को दगा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया. इस वीडियो में हम आपको बताएंगे अजित पवार की बगावत की वो इनसाइड स्टोरी जिसने ना सिर्फ महाराष्ट्र बल्कि देश की राजनीति पर भी गहरा असर डाल दिया है.

दरअसल शरद पवार ने जब कांग्रेस से अलग होकर 1999 में अपनी पार्टी एनसीपी बनाई थी तो अजीत पवार उनके साथ थे. अपने चाचा की बनाई पार्टी में अजीत ने जमकर मेहनत की. साल 2009 में महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी की सरकार बनी तो अजीत डिप्टी सीएम बनना चाहते थे लेकिन पवार ने उसकी जगह छगन भुजबल को डिप्टी सीएम बना दिया. वही छगन भुजबल जो अब पवार से बगावत करके अजित के साथ एकनाथ शिंदे सरकार में मंत्रीं बने हैं. बहरहाल साल भर बाद भुजबल के इस्तीफे के बाद अजित महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम जरूर बने लेकिन  ये बात उनका समझ में आ गई थी कि वो अपने चाचा यानी सीनियर पवार की पहली पसंद नहीं हैं. 

यह भी पढ़ें: डिप्टी CM बनने के बाद अजित पवार ने NCP पर ठोका दावा, बोले- पार्टी के सिंबल पर लड़ेंगे चुनाव

2019 में भी अजित पवार ने डिप्टी सीएम की ली थी शपथ

अजित पवार भले ही एनसीपी में बड़ा रुतबा रखते थे लेकिन शरद पवार ने बड़े मामलों में उनकी राय से अलग फैसले किए. नवंबर 2019 में जब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी लेकिन शिवसेना ने उसे गच्चा दे दिया. उस वक्त अजित बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाना चाहते थे लेकिन शरद पवार ने कांग्रेस और शिवसेना के साथ गठबंधन करके सरकार बनाना चुना . अपने चाचा के फैसले से नाराज होकर अजित ने अकेले ही देवेंद्र फडणवीस के साथ राजभवन जाकर डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली लेकिन शरद पवार के आगे उनकी एक ना चली और उन्हें इस्तीफा देकर वापस अपने चाचा के साथ आना पड़ा और फडणवीस सरकार गिर गई.

अजित एनसीपी की विरासत लेना चाहते थे

अजित चाहते थे कि उनके चाचा की राजनीतिक विरासत उन्हें मिले, लेकिन पवार उनकी जगह अपनी बेटी सुप्रिया सुले को कमान सौंपना चाहते थे. अजित पवार अपने इरादों को पूरा करने के लिए पार्टी के भीतर अपनी  गोटियां सेट कर ही रहे, लेकिन पवार ने उनकी मंशा को भांपते हुए इस्तीफे की चाल चल दी. शरद पवार ने इसी साल दो मई को एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर अपनी चाल चल दी.पार्टी कार्यकर्ताओं और लीडर्स की इमोशनल अपील के बाद उन्होंने इस्तीफा वापस ले लिया. पवार के इस दांव से उनके भतीजे  अजीत पवार बैकफुट पर आ गए.
25 मई को दिल्ली में पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर उन्होंने अपनी बेटी सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया. सुप्रिया सुले को महाराष्ट्र, हरियाणा और पंजाब की जिम्मेदारी दी गई. यही नहीं सुप्रिया सुले को पार्टी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी का हेड भी बना दिया गया. शरद पवार के इस  फैसले से ये साफ हो चुका था कि एनसीपी की कमान अब सुप्रिया सुले का हाथों में ही जाने वाली है. यही वो वक्त था जब अजित पवार का धीरज जवाब दे गया और उन्होंने अपने चाचा की पार्टी को तोड़कर एनडीए का दामन थाम लिया.

सुमित कुमार दुबे की रिपोर्ट

Ajit Pawar Ajit Pawar vs sharad pawar ajit pawar sharad pawar Ajit Pawar News Deputy Chief Minister Ajit Pawar Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar
Advertisment
Advertisment
Advertisment