Advertisment

अद्भुत...बेमिसाल और शानदार है प्रगति मैदान का कन्वेंशन सेंटर, खास बातें नहीं जानना चाहेंगे आप?

. इंटरनेशनल ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन कॉम्प्लेक्स जर्मनी में हनोवर प्रदर्शनी केंद्र और शंघाई में राष्ट्रीय प्रदर्शनी और कॉन्फ्रेंस सेंटर को टक्कर देगा.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
iecc ere

Pragati-Maidan-Convention-Centre( Photo Credit : google)

Advertisment

Pragati Maidan Convention Centre: प्रगति मैदान में स्थित इंटरनेशनल ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (ITPO) कॉम्प्लेक्स नए भारत की नई तस्वीर को बयां कर रहा है. ITPO कॉम्प्लेक्स में बना कॉन्फ्रेंस हॉल दुनिया के टॉप टेन कॉन्फ्रेंस हॉल में शामिल है. इसमें G-20 बैठक का आयोजन किया जाएगा. ITPO कॉम्प्लेक्स करीब 123 एकड़ में फैला है और इसे लगभग 2,700 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है. इंटरनेशनल ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन कॉम्प्लेक्स जर्मनी में हनोवर प्रदर्शनी केंद्र और शंघाई में राष्ट्रीय प्रदर्शनी और कॉन्फ्रेंस सेंटर को टक्कर देगा. इसे अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों, व्यापार मेलों, सम्मेलनों और अन्य प्रतिष्ठित कार्यक्रमों की मेजबानी करने के लिए डिजाइन किया गया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि ये कॉम्प्लेक्स इतना खास क्यों है. 

ITPO कॉम्प्लेक्स की दीवारों पर पारंपरिक कला के रंग देखने को मिलते हैं. दर्शाए गए विषयों में 'सूर्य शक्ति' शामिल है, जो सौर ऊर्जा की दिशा में भारत के प्रयासों पर प्रकाश डालता है. 'पंच महाभूत' पांच तत्वों आकाश, वायु, अग्नि, जल और पृथ्वी को दर्शाते हैं.

publive-image

प्रगति मैदान कन्वेंशन सेंटर डिजाइन खास है और इसे तैायार करते समय साउथ कोरिया, अमेरिका, जर्मनी और चीन समेत उन देशों की स्टडी की गई, जहां इस तरह की सुविधाएं हैं. मीटिंग, कॉन्फ्रेंस और प्रदर्शनियों के लिए ये भारत का सबसे बड़ा स्थान है.

अब तक दिल्ली के विज्ञान भवन में ही बड़ी बैठकें होती थीं. इसे 1956 में बनाया गया था. उभरते हुए नए भारत की जरूरतों को देखते हुए आईटीपीओ कन्वेंशन सेंटर को तैयार किया गया है. 

publive-image

IECC को वैश्विक स्तर पर बड़े सम्मेलनों, अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलनों और सांस्कृतिक समारोहों की मेजबानी के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है. इसमें 3,000 लोगों के बैठने की क्षमता वाला एक शानदार एम्फीथिएटर भी है, जो बेहद शानदार है. 

कन्वेंशन सेंटर के लेवल 3 में 7,000 लोगों के बैठने की क्षमता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के सिडनी ओपेरा हाउस की करीब 5,500 लोगों के ही बैठने की क्षमता है.

publive-image

ये भी पढ़ें: IECC का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर ​मॉक ड्रिल

एक नजर में प्रगति मैदान में बने कॉन्फ्रेंस हाल की खासियतें

यहां कॉन्फ्रेंस, प्रदर्शनी के लिए सबसे बड़ा स्थान है.
एक हॉल में 7 हजार लोग बैठ सकते हैं, जो सिडनी ओपेरा हाउस से बड़ा है.
इसमें मेगा कन्वेंशन सेंटर भी है, जिसनें 4 फ्लोर, 24 मीटिंग रूम, दो ऑडिटोरियम समेत 2 हॉल हैं.
यहां 3,000 की क्षमता वाला एक एम्फीथिएटर भी है.
पार्किंग में करीब 4800 वाहन एक साथ खड़े किए जा सकते हैं.
इसका नाम इंटीग्रेटेड एग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर रखा गया है.

HIGHLIGHTS

  • नए भारत की तस्वीर है ITPO कॉम्प्लेक्स
  • 27 हजार करोड़ में किया गया विकसित 
  • नजर आती है पारंपरिक कला

Source : News Nation Bureau

Pragati Maidan ITPO Pragati Maidan Convention Centre IECC
Advertisment
Advertisment
Advertisment