Advertisment

IPL 2023: Punjab Kings नहीं जीतने वाली आईपीएल 2023, सैम करन ही बनेंगे बड़ी वजह!

पंजाब किंग्स ने 2023 आईपीएल ट्रॉफी (IPL Trophy) को अपने नाम करने की उम्मीदों को भी धूमिल कर दिया है. इसकी वजह यह है कि जिस टीम ने भी नीलामी में सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदा वह कभी भी उसी साल का आईपीएल खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Sam

पंजाब किंग्स ने सैम करन को ऐतिहासिक बोली लगा 18.5 करोड़ में खरीदा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

आईपीएल के विगत महीने हुए मिनी ऑक्शन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बतौर यानी 18.5 करोड़ रुपए की बोली लगाकर टीम का हिस्सा बनाया है. हालांकि आईपीएल (IPL) इतिहास की सबसे बड़ी नीलामी में सैम करन (Sam Curran) को अपना बनाने के साथ ही पंजाब किंग्स ने 2023 आईपीएल ट्रॉफी (IPL Trophy) को अपने नाम करने की उम्मीदों को भी धूमिल कर दिया है. इसकी वजह यह है कि अगर आईपीएल के 2013 संस्करण को अपवादस्वरूप छोड़ दें, तो जिस टीम ने भी नीलामी में सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदा वह कभी भी उसी साल का आईपीएल खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है (देखें टेबल). 2013 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को 10 लाख डॉलर में खरीदा था और आईपीएल खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही थी. हालांकि इस फेर में ध्यान रखें कि हम 'आइकन खिलाड़ियों' या खिलाड़ियों को रिटेन करने पर फोकस नहीं कर रहे हैं. इस बात को आंकड़ों के पैमाने पर लागू करने के लिए सिर्फ उन खिलाड़ियों का जिक्र कर रहे हैं, जो हर साल नीलामी (IPL Auction) के लिए सामने आते हैं.

धोनी, फ्लिंटॉफ, पीटरसन, शेन बॉन्ड और पोलार्ड ने रखी परंपरा
इस बात को अब आईपीएल विजेताओं के आधार पर परखते हैं. आईपीएल की पहली नीलामी में महेंद्र सिंह धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे और उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट की उपविजेता रही. 2009 में एंड्रयू फ्लिंटॉफ और केविन पीटरसन 1.55 मिलियन डॉलर की बोली के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी थे. फ्लिंटॉफ की सीएसके सेमीफाइनल हार गई, जबकि पीटरसन की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर उस साल उपविजेता रही. गौरतलब है कि फ्लिंटॉफ और पीटरसन को महेंद्र सिंह धोनी से भी ज्यादा कीमत पर खरीदा गया था. 2010 में शेन बॉन्ड और कीरोन पोलार्ड सबसे महंगे खिलाड़ी थे, लेकिन बॉन्ड की कोलकाता नाइट राइडर्स ने अंक तालिका में 6वें स्थान पर थी, तो पोलार्ड की मुंबई इंडियंस उपविजेता रही.

साल महंगा खिलाड़ी बोली टीम फाइनल पोजीशन
2013 ग्लेन मैक्सवेल 10 लाख डॉलर मुंबई इंडियंस विजेता
2014 युवराज सिंह 14 करोड़ आरसीबी सातवीं
2015 युवराज सिंह 16 करोड़ दिल्ली डेयरडेविल्स सातवीं
2016 शेन वॉटसन 9.5 करोड़ आरसीबी दूसरी
2017 बेन स्टोक्स 14.5 करोड़ आरपीएस दूसरी
2018 बेन स्टोक्स 12.5 करोड़ आरआर दूसरी
2019 वरुण चक्रवर्ती 8.4 करोड़ पंजाब किंग्स छठवां
2019 जयदेव उनादकट 8.4 करोड़ आरआर सातवां
2020 पैट कमिंस 15.5 करोड़ केकेआर पांचवां
2021 क्रिस मौरिस 16.25 करोड़ आरआर सातवां
2022 ईशान किशन 15.25 करोड़ मुंबई इंडियंस दसवां

यह भी पढ़ेंः DEXA Test अब टीम इंडिया में चयन के लिए जरूरी, Cricketers को यह मिलेगा फायदा

सिर्फ 2013 में मैक्सवेल पर ऊंचा दांव लगा मुंबई इंडियंस बनी विजेता
2011 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर को खरीदने के लिए 2.4 मिलियन डॉलर चुकाए, लेकिन उनका सीजन एलिमिनेशन फाइनल में समाप्त हो गया. टीम अंतिम प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर रही. 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा को 2 मिलियन डॉलर में खरीदा और टूर्नामेंट में उपविजेता रही. साल 2013 एकमात्र अपवाद था जब सबसे महंगे खिलाड़ी को खरीदने वाली टीम भी विजेता बनकर उभरी. 2014 से आईपीएल नीलामी डॉलर के बजाय भारतीय रुपये में होने लगी और युवराज सिंह 2014 और 2015 दोनों में सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे. उन्हें 2014 में पहले आरसीबी और बाद में यानी 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने. गौरतलब है कि दोनों ही संस्करण में उक्त दोनों टीमें सातवें स्थान पर रहीं. शेन वॉटसन 2016 के सबसे महंगे खिलाड़ी थे और उनकी टीम आरसीबी टूर्नामेंट की उपविजेता रही. 2017 में बेन स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी थे और उनकी टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स उपविजेता रही थी. 

यह भी पढ़ेंः  IND vs SL: भारत ने टी20 के इस रिकॉर्ड को किया अपने नाम, इस मामले में पाकिस्तान को पछाड़ा

2023 के लिए सैम करने को पंजाब किंग्स ने ऐतिहासिक बोली पर खरीदा
2018 में फिर से बेन स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी बने और उन्हें खरीदने वाली राजस्थान रॉयल्स चौथे स्थान पर रही. 2019 में 8.4 करोड़ रुपए की धनराशि पर पंजाब किंग्स ने वरुण चक्रवर्ती तो जयदेव उनादकट को इसी राशि पर राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था. दोनों ही टीमें क्रमशः 6ठे और7वें स्थान पर रहीं. 2020 में पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा और उसे 5वें स्थान से संतोष करना पड़ा. फिर 2021 में राजस्थान रॉयल्स ने क्रिस मौरिस को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था और 7वें स्थान से ही संतोष करना पड़ा था. 2022 में ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा और 10वें स्थान पर रही. अब 2023 के लिए सैम करन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे तो, लेकिन इस परिपाटीट के लिहाज से तो पंजाब किंग्स आईपीएल 2023 जीतने से रही!

HIGHLIGHTS

  • आईपीएल में सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदने वाली टीम नहीं जीती उसी साल ट्रॉफी
  • 2013 में सिर्फ मुंबई इंडियंस ही है अपवाद, जो मैक्सवेल के साथ जीती थी ट्रॉफी
  • 6 बार सबसे महंगा खिलाड़ी लेने वाली टीम बनी है आईपीएल की रनर-अप टीम
ipl-2023 ipl mumbai-indians punjab-kings IPL Trophy मुंबई इंडियंस Sam Curran सैम करन पंजाब किंग्स यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 ग्लेन मैक्सवेल ipl 2013 IPL auction Glen Maxwell भारत बनाम श्रीलंका ट्राई सीरीज फाइनल 2013 आईपीएल ट्रॉफी
Advertisment
Advertisment
Advertisment