Advertisment

IPL 2025 Mega Auction: Jeddah के बारे में कितना जानते हैं आप, खूबसूरत इतना कि बसने का करेगा मन!

Jeddah: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में आयोजित होगा. सऊदी अरब के खूबसूरत शहर जेद्दाह के बारे में आप कितना जानते हैं? जरूर पढ़ें ये खबर.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Jeddah

IPL 2025 Mega Auction: Jeddah के बारे में कितना जानते हैं आप, खूबसूरत इतना कि बसने का करेगा मन!

Advertisment

IPL 2025 Mega Auction Venue: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 को लेकर क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के वेन्यू और तारीखों का ऐलान हो गया. आईपीएल के आधिकारिक एक्स हैंडल @ipl ने इसको लेकर अहम जानकारी शेयर की है, जिसके मुताबिक इस बार आईपीएल का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में आयोजित होगा. जेद्दाह के बारे में आप कितना जानते हैं. ये शहर इतना खूबसूरत बताया जाता कि आपका वहां बसने का मन करेगा. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: बड़ा धमाका करने की तैयारी में रिकी पोंटिंग, पंजाब किंग्स को लेकर की ऐसी भविष्यवाणी, मच गया तहलका!

सऊदी अरब के लिए कितना खास जेद्दाह 

जेद्दाह सऊदी अरब के मक्का प्रांत का सबसे बड़ा शहर है, जिसे जेद्दा (Jedda) और जिद्दा (Jidda) नाम से भी जाना जाता है. लाल सागर (Red Sea) के किनारे बसा होने के चलते जेद्दाह शहर की खूबसूरती देखती ही बनती है. हर शाम जेद्दाह में जो रौनक दिखती है, वो आपके दिल को छू लेगी. आपको जानकर हैरानी होगी कि जेद्दाह सऊदी अरब का कॉमर्शियल ट्रेड सेंटर है, इसलिए ये शहर के लिए कई मायनों में खास हो जाता है.

जेद्दाह को कहा जाता है ‘मक्का का प्रवेश द्वार’

जेद्दाह का विशेष धार्मिक महत्व भी है. जेद्दाह उन लाखों तीर्थयात्रियों के लिए प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता रहा है, जो समुद्र के रास्ते और हवाई मार्ग से सऊदी अरब पहुंचे हैं.  लाल सागर पर स्थित जेद्दा इस्लामिक पोर्ट दुनिया का छत्तीसवां सबसे बड़ा बंदरगाह है. इसकी सुंदरता देखते ही बनती है. जेद्दाह में कई सुंदर इमारते हैं, जिन्हें आप देखते ही रह जाएंगे. आइए ऐसी कुछ इमारतों और टूरिस्ट स्पॉट्स के बारे में आइए जानते हैं.

ये भी पढ़ें: Day of the Dead: क्या है डे ऑफ द डेड, अजीबोगरीब ढंग से आत्माओं को लुभाते हैं लोग, क्रिसमस से भी अधिक है क्रेज

1. अल-रहमा मस्जिद: यह मस्जिद समंदर किनारे पानी के ऊपर बनी है. इसे तैरती मस्जिद भी कहा जाता है. इसे 1985 में बनाया गया था. जेद्दाह घूमने आने वाले ज्यादातर लोग इस मस्जिद को देखने के लिए जरूर जाते हैं. इस मस्जिद की वास्तुकला अद्भुत है.

2. राजा फहद का फव्वारा:  किंग फहद फाउंटेन 1980 के दशक में बनाया गया था. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे काफी दूर से देखा जा सकता है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, 312 मीटर (1,024 फीट) पर फहद फाउंटेन दुनिया का सबसे ऊंचा फव्वारा है. 

यहां देखें: Jeddah शहर की खूबसूरती

3. जेद्दाह ध्वजस्तंभ: 26 दिसंबर 2021 से पहले तक यह दुनिया का सबसे ऊंचा था, जो अभी भी किंग अब्दुल्ला स्क्वायर में हुआ है. यह 171 मीटर (561 फीट) ऊंचा है. इसके ऊपर लगे सऊदी झंडे का वजन 570 किलोग्राम है, लेकिन 2021 में इससे ऊंचा फ्लैगपोल मिस्र के काहिरा में लगाया गया, जो 201.952 मीटर (662.57 फीट) ऊंचा था.

ये भी पढ़ें: Kamini: क्या है कामिनी ‘देसी वियाग्रा’, जिसे लेने हुआ शख्स का ऐसा हाल, कहीं आप भी तो नहीं लेते…

जेद्दाह में इसी तरह की अन्य खूबसूरत इमारतें भी हैं. साथ ही चौड़ी-चौड़ी सड़कें, अत्याधुनिक यातायात सुविधाएं इस शहर को आरामदायक और घूमने लायक बनाती हैं. हालांकि, गर्मियों में यहां पड़ती अधिक गर्मी आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है, इसलिए अगर जेद्दाह घूमने का मन बना रहे हैं, भारत में जिन दिनों अधिक सर्दी पड़ती है, तब आप जेद्दाह को घूमने का प्लान बना सकते हैं और यहां की सुंदरता का लुत्फ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Big News: क्या है डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र कैंपेन, लॉन्च कर मोदी सरकार ने दूर की लोगों की टेंशन, जानिए पूरी डिटेल

IPL 2025 ipl Cricket sport news in hindi IPL 2025 mega auction Explainer Sport News Indian Premeir League Jeddah IPL 2025 news ipl 2025 mega auction date ipl 2025 auction ipl 2025 news in hindi IPL 2025 Mega Auction Venue
Advertisment
Advertisment