Advertisment

Explainer: F-15 और F-35... इजरायल के ये फाइटर जेट्स कितने खतरनाक, यमन में हूती विद्रोहियों के लिए बने काल!

इजरायल के जिन F15 और F35 विमानों ने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाया है. आइए जानते हैं कि आखिर क्या हैं इन जंगी जहाजों की खासियतें, जो इन्हें इतना ताकतवर बनाती हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Fighter Jets

फाइटर जेट्स (सांकेतिक तस्वीर)( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Features of F15 and F35 fighter jets: इजरायल के जिन F15 और F35 विमानों ने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाया है. वो दुनिया के बेहरीन फाइटर जेट्स में से एक हैं. आसमान में इनकी गड़गड़ाहट से ही दुश्मन थर्रा उठता है. इजरायल के ये फाइटर जेट्स इतने खतरनाक हैं कि हूती विद्रोहियों के लिए काल बने हुए हैं. आइए जानते हैं कि आखिर क्या हैं इन जंगी जहाजों की खासियतें, जो इन्हें इतना ताकतवर बनाती हैं.

इजरायल के ये फाइटर जेट्स जब हवा में उड़ते हैं, तो जमीन पर दुश्मन की सांसें रूक जाती हैं. ये लड़ाकू विमान हवा से हवा में, हवा से जमीन में और हवा से समंदर में हमला कर दुश्मन के खेमे में खलबली मचा देते हैं. आइए सबसे पहले F15 इजरायली फाइटर जेट की खूबियों को जानते हैं.

F15 फाइटर प्लेन की खूबियां

F15 इजरायली हवाई बेड़े का सबसे मॉडर्न और सबसे विध्वंसक फाइटर प्लेन है, जिसके विध्वंसक प्रहार से दुश्मन के चीथड़े उड़ जाते हैं. ये विमान अकेला ही दुश्मन खेमे में खलबली मचाने को काफी है. F15 में तैनात सुपरसोनिक मिसाइल दुश्मन के होश उड़ा देने के लिए काफी है. F15 की खासियतें इसे दुनिया के सबसे खतरनाक विध्वंसक फाइटर प्लेन में शुमार करती हैं.

इस दो-सीटर लड़ाकू विमान की लंबाई 19.45 मीटर, चौड़ाई 13.05 मीटर और ऊंचाई 5.64 मीटर है. इसका वजन 14,500 किलोग्राम है, जबकि ये हथियारों के साथ 37 टन के वजन के साथ उड़ने में सक्षम है. ये 22 फीट लंबे हाइपरसोनिक हथियार और मिसाइल लॉन्च करने में मुफीद है. इतना ही नहीं F15 अपनी विंग में करीब 13 टन तक हथियार और तेल लेकर उड़ान भर सकता है.

F35 फाइटर प्लेन की खूबियां

इजरायल चारों तरफ से दुश्मनों से घिरे होने कारण मिडिल ईस्ट में अपनी ताकत में लगातार इजाफा कर रहा है. इसके लिए उसका दूसरा सबसे खतरनाक और अत्याधुनिक फाइटर प्लेन है F35. इजरायल का ये हवाई योद्धा जंग में बाजी पलटने का माद्दा रखता है. ये किसी भी मौसम में रात हो या दिन सटीक हमला करने में सक्षम है. 

F35 फिफ्थ जनरेशन का फाइटर प्लेन है. ये दुनिया के सबसे ताकतवर विमानों में से एक है. F35 अत्याधुनिक स्टील्थ टेक्नोलॉजी से लैस है. इस टेक्नोलॉजी की मदद से ये राडार की पकड़ में नहीं आता. यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है.

इस लड़ाकू विमान में शॉर्ट टेकऑफ और वर्टिकल लैंडिंग की क्षमता है और ये एयरक्रॉफ्ट कैरियर से भी उड़ान भर सकता है. 2000 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम है. इसकी लंबाई 51.4 फीट, चौड़ाई 35 फीट और उंचाई 14.4 फीट है. ये लड़ाकू विमान में हवा से हवा और हवा से जमीन में मार करने वाली मिसाइलों से लैस है.

इजरायल के इन फाइटर जेट्स ने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकाने को नेस्तनाबूद कर दिया. अटैक करने के बाद ये विमान सुरक्षित अपने एयरस्पेस में लौट आए, लेकिन न तो यमन और न ईरान समर्थिक हूती आतंकियों की इसकी भनक लगी.

Source : News Nation Bureau

Israel News Israel attack in Yemen F-15 Israeli fighter jets F-35 Israeli fighter jets
Advertisment
Advertisment
Advertisment