Johnny Somali: अमेरिकी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जॉनी सोमाली को एक लापरवाह हरकत ने विवादों में डाल दिया है. जॉनी सोमाली ने साऊथ कोरिया में ऐसा कांड किया कि पूरा देश ही हिल गया और लोगों में उसके खिलाफ जबरदस्त गुस्सा भड़का हुआ है. सोमाली का गुनाह सिर्फ इतना है कि उसने एक मूर्ति को चूम लिया था, जिसके लिए उसे 10 साल की सजा भी हो सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि जॉनी सोमाली कौन है और उसने क्या कांड किया है.
जॉनी सोमाली ने क्या किया कांड
जॉनी सोमाली अमेरिका से साऊथ कोरिया घूमने के लिए आया था. जब वो राजधानी सियोल में चांगडोंग स्थित हिट्री एंड कल्चर पार्क पहंचा उसने वहां बिना-सोचे समझें एक मूर्ति को चूम लिया. उसके साथ तस्वीर खींची. इतना ही नहीं जॉनी सोमाली ने मूर्तियों के सामने डांस कर एक वीडियो भी बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया. उसकी इस हरकत ने उसे ऐसी परेशानी में डाल दिया कि उसने सपने में भी नहीं सोचा था.
जॉनी सोमाली ने किस मूर्ति को किया Kiss
जॉनी सोमाली ने जिस मूर्ति को किस किया था, वो उन हजारों महिलाओं को सम्मानित करती है, जिन्हें 1910 से 1945 तक कोरिया के कब्जे के दौरान जापानी सेना की यौन दासता को झेला था. साउथ कोरिया में इस मूर्ति को बड़े ही सम्मान के साथ देखा जाता है. हालांकि, हंगामा बढ़ने के बाद जॉनी सोमाली ने इंटरनेट से वीडियो को हटा लिया.
Video: साऊथ कोरिया में मस्ती करता सोमाली
कौन है जॉनी सोमाली (Who is Johnny Somali)
जॉनी सोमाली अमेरिकी नागरिक है. वो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर है. सोशल मीडिया पर उसकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. वो अक्सर पर ट्रैवलिंग से जुड़ी हुईं वीडियो और तस्वीरों को सोशल मीडिया में पोस्ट करते रहते हैं. हालांकि, पूरे मामले में जॉनी सोमाली माफी भी मांगी है. उनका कहना है कि उनसे ये सब जाने-अनजाने में हुआ है. हालांकि साऊथ कोरियाई सरकार उसे माफ करने के मूड में नहीं दिख रही है.