Guruprasad found dead: कन्नड़ फिल्मों के एक्टर और डायरेएक्टर गुरुप्रसाद की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. पुलिस को गुरुप्रसाद की लाश उनके फ्लैट में सड़ी-गली हालत में मिली. उनका शव पंखे से लटका हुआ था. उनके पड़ोसियों ने उन्हें पिछले 4-5 दिन से नहीं देखा था. स्थानीय लोगों ने फ्लैट से बदबू फैलने की सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस मौके पर पहुंची और उनके शव को बरामद किया. अब सवाल ये है कि आखिर गुरुप्रसाद की मौत की वजह क्या है. हालांकि मामले से जुड़ीं ये बातें हैरान कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: Kemi Badenoch: कौन हैं केमी बेडेनॉच, जो ऋषि सुनक की जगह बनीं कंजर्वेटिव पार्टी की नेता, रचा ये इतिहास
52 वर्षीय थे गुरुप्रसाद
बेंगलुरु रुरल एसपी सीके बाबा ने मामले को लेकर अहम जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि, ‘गुरुप्रसाद अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए हैं. वे 52 वर्षीय थे. मामले में जांच जारी है. मौत के कारणों का पता लगाने की पूरी कोशिश की जा रही है.’ पुलिस ने गुरुप्रसाद के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. हालांकि पुलिस सुसाइड के एंगेल से अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से गुरुप्रसाद को लेकर पूछताछ भी की. पता चला है कि वो पिछले 8 महीनों से उत्तरी बेंगलुरु के मदनायकनहल्ली इलाके में रह रहे थे.
Bengaluru, Karnataka | The 52-year-old Kannada actor and director Guruprasad was found dead in his apartment in Madanayakahalli Police Station limits. His neighbours did not see him for the last 4-5 days. Further under section 194, the investigation will proceed. We will try to…
— ANI (@ANI) November 3, 2024
ये भी पढ़ें: Big News: क्या है डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र कैंपेन, लॉन्च कर मोदी सरकार ने दूर की लोगों की टेंशन, जानिए पूरी डिटेल
आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे गुरुप्रसाद
एक हिंदी वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि फिल्म रंगनायका के फ्लॉप होने के बाद से गुरुप्रसाद की फाइनेंशियल कंडीशन खराब हो गई थी. वो काफी दिनों से वित्तीय तनाव का सामना कर रहे थे. वहीं कथित तौर पर बढ़ते कर्ज ने उनकी परेशानियों को और बढ़ा दिया था, जिसके चलते वो डिप्रेशन में चले गए. बता दें कि गुरुप्रसाद को फिल्म माता (2006) और एडेलु मंजूनाथ (2009) अच्छी खासी पहचान मिली थी.
ये भी पढ़ें: B-52 बॉम्बर… कितना खतरनाक, जिसे मिडिल ईस्ट में तैनात कर रहा अमेरिका, जानें- क्यों इससे खौफ खाता है ईरान?
फिल्म एडेलु मंजूनाथ से मिली थी ख्याति
गुरुप्रसाद का अपनी पहली पत्नी के साथ कुछ अच्छा रिश्ता नहीं रहा. शादी के कुछ सालों के बाद दोनों का तलाक हो गया. हाल ही में गुरुप्रसाद ने दूसरी शादी की थी. 2009 में रिलीज हुई फिल्म एडेलु मंजूनाथ से उनकी ख्याति को चार चांद ले. डार्क कॉमेडी इस फिल्म के लिए उनको बेस्ट स्क्रीन प्ले के लिए कर्नाटक राज्य फिल्म पुरस्कार भी मिला था. वे व्यंग्यात्मक शैली और सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते थे.
ये भी पढ़ें: North Korea ने किया ऐसी मिसाइल का परीक्षण, अमेरिका ने पकड़ लिया माथा, Video में आकार देख होंगे हैरान!