Who is Kash Patel: अमेरिका में एक और भारतवंशी का कद बढ़ा है. भारतीय मूल के काश पटेल को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (FBI) का नया डायरेक्टर बनाया है. डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर इस बात की घोषणा की और काश पटेल के कामों और एचीवमेंट्स के बारे में बताया. अभी हाल ही में ट्रंप ने अमेरिकन हिंदू महिला तुलसी गबार्ड को यूएस इंटेलीजेंस ब्यूरो की कमान सौंपी थी.
काश पटेल को फाइटर बताते हैं ट्रंप
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप काश पटेल के काम के दीवाने हैं. काश पटेल ट्रंप के पहले कार्यकाल में डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस में चीफ ऑफ स्टाफ, डिप्टी डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलीजेंस और नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल में सीनियर डायरेक्टर फॉर काउंटर-टेररिज्म के रूप काम कर चुके हैं. ट्रंप काश पटेल के काम से इतने प्रभावित हैं कि वे उनको ‘अमेरिका फर्स्ट’ फाइटर बुलाते हैं. काश पटेल ने अपना करियर करप्शन से लड़ने, न्याय की रक्षा करने और अमेरिकी लोगों की रक्षा करने में बिताया है.
जरूर पढ़ें: Big News: चीन का बड़ा कांड Exposed! भारत की ड्रोन टेक्नोलॉजी चोरी कर किया ये खेला, कंपनियों पर बैन की मांग
शानदार वकील भी हैं काश पटेल
यूएस इलेक्टेड-प्रेसिडेंट ट्रंप ने कहा कि उनको ये घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि काश पटेल FBI के अलगे डायरेक्टर के रूप में काम करेंगे. ट्रंप ने काश पटेल को एक शानदार वकील, इन्वेस्टिगेटर और ‘अमेरिका फर्स्ट’ फाइटर बताया है. इतना ही नहीं ट्रंप ने काश पटेल को सच्चा, ईमानदार और संविधान का पैरोकार बताया. ट्रंप ने बताया कि काश पटेल ने उनके पहले कार्यकाल के दौरान अविश्वसनीय काम किया. काश पटेल ने 60 से अधिक जूरी ट्रायल भी किए हैं.
पटेल का भारत-चीन पर रूख
काश पटेल भारत-अमेरिका संबंध मजबूत हों इसकी वकालत करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती जगजाहिर है. पटेल ट्रंप को एक ऐसे नेता के रूप में देखते हैं, जो भारत के साथ दोस्ती को प्राथमिकता देते हैं. हालांकि चीन को लेकर उनका रूख थोड़ा सख्त दिखता है. काश पटेल दावा करते हैं कि चीन की क्षेत्री और वैश्विक महत्वाकांक्षाओं का मुकाबला करने में डोनाल्ड ट्रंप की नीतियां बाइडेन की तुलना में अधिक प्रभावी होंगी.
जरूर पढ़ें: India Britain के बीच सबसे बड़ी डील, देगा ऐसा पावरफुल सिस्टम, बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ेंगे जंगी जहाज!