Advertisment

Kemi Badenoch: कौन हैं केमी बेडेनॉच, जो ऋषि सुनक की जगह बनीं कंजर्वेटिव पार्टी की नेता, रचा ये इतिहास

Kemi Badenoch: केमी बेडेनॉच यूनाइटेड किंगडम (यूके) की कंजर्वेटिव पार्टी का नेतृत्व संभालेंगी. इस तरह केमी बेडेनॉच विपक्षी नेता के रूप में ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में ऋषि सुनक की जगह लेंगी. आइए जानते हैं कौन हैं वो?

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Kemi Badenoch
Advertisment

Who Is Kemi Badenoch: केमी बेडेनॉच का नाम अभी सुर्खियों में छाया हुआ है. वजह है वो यूनाइटेड किंगडम (यूके) की कंजर्वेटिव पार्टी का नेतृत्व संभालेंगी. इस तरह केमी बेडेनॉच विपक्षी नेता के रूप में ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में ऋषि सुनक की जगह लेंगी. ऐसा कर केमी बेडेनॉच ने इतिहास रच दिया है, क्योंकि वो कंजर्वेटिव पार्टी का नेतृत्व संभालने वाली पहली अश्वेत महिला बन गई हैं. आइए जानते हैं कि केमी बेडेनॉच कौन हैं.

केमी बेडेनॉच को मिले 57% वोट

केमी बेडेनॉच (Conservative Party Kemi Badenoch) ने कई दावेदारों को पछाड़ कर इस उपलब्धि को हासिल किया है. कंजर्वेटिव बैकबेंच 1922 कमेटी के अध्यक्ष बॉब ब्लैकमैन ने बताया कि केमी ने 57% वोट हासिल किए और उन्होंने रॉबर्ट जेनरिक को हराया. बता दें कि केमी बेडेनॉच पूर्व व्यापार-वाणिज्य राज्य मंत्री भी रह चुकी हैं. मुकाबले में रॉबर्ट जेनरिक, जेम्स क्लेवरली, प्रीति पटेल, मेल स्ट्राइड और टॉम टुगेंदहट भी थे.

ये भी पढ़ें: Big News: क्या है डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र कैंपेन, लॉन्च कर मोदी सरकार ने दूर की लोगों की टेंशन, जानिए पूरी डिटेल

हार के बाद सुनक ने दिया था इस्तीफा

इस साल हुए चुनावों में कंजर्वेटिव पार्टी को करारी शिकस्त मिली थी. 14 सालों से सत्ता पर काबिज कंजर्वेटिव पार्टी को लेबर पार्टी ने बेदखल किया. चुनाव हारने के बाद पूर्व पीएम त्रषि सुनक ने 5 जुलाई को इस्तीफा देने की घोषणा की थी. इसके बाद से ही कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व की दौड़ तेज हो गई थी. कई दौर की वोटिंग के बाद टोरी सांसदों ने सूची को अंतिम दो नामों तक सीमित कर दिया.

ये भी पढ़ें: B-52 बॉम्बर… कितना खतरनाक, जिसे मिडिल ईस्ट में तैनात कर रहा अमेरिका, जानें- क्यों इससे खौफ खाता है ईरान?

प्रभावशाली नेता हैं केमी बेडेनॉच

केमी बेडेनॉच की पहचान प्रभावशाली राजनेता के रूप में होती है. वो अपने शानदार भाषणों के लिए जानी जाती है. उनको कंजर्वेटिव पार्टी की कमान उनके प्रभावशाली भाषण और विजनरी प्लानिंग की बदौलत मिली है. उन्होंने अपने भाषण से ना केवल टोरीज को बल्कि ब्रिटिश लोगों को भी इम्प्रैस किया. साथ ही उन्होंने पार्टी दोबारा सत्ता में आ सके इसके लिए भी अपने विजन को लोगों के सामने रखा.

ये भी पढ़ें: North Korea ने किया ऐसी मिसाइल का परीक्षण, अमेरिका ने पकड़ लिया माथा, Video में आकार देख होंगे हैरान!

केमी बेडेनॉच ने जोर देते हुए कहा कि, ‘समय आ गया है, सच बोलने का, अपने सिद्धांतों के लिए खड़े होने का, अपने भविष्य की योजना बनाने का, अपनी राजनीति और अपनी सोच को फिर से स्थापित करने का, और अपनी पार्टी और अपने देश को वह नई शुरुआत देने का, जिसके वह हकदार हैं.’

इस मौके की अहमियत को ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने भी समझा. उन्होंने केमी बेडेनॉच को जीत की बधाई दी और कहा कि कंजर्वेटिव पार्टी के पहले अश्वेत नेता के रूप में उन्हें चुने जाना, हमारे देश के लिए गर्व का समय है.’

कौन हैं केमी बेडेनॉच?

  • केमी बेडेनॉच का जन्म 1980 में लंदन में हुआ था. उनके पेरेंट्स नाइजीरियाई थे, जो एक डॉक्टर और एक एकेडमिक थे.

  • केमी बेडेनॉच का बचपन नाइजीरिया में बीता. जब वो 16 साल की हुईं, तो ब्रिटेन लौटीं. उन्होंने पढ़ाई पूरी करने के लिए मैकडॉनल्ड्स में पार्ट टाइम काम भी किया.

  • उन्होंने ससेक्स यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर सिस्टम इंजीनियरिंग में पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने कानून की डिग्री हासिल की.

  • केमी बेडेनॉच 2025 में लंदन असेंबली के लिए चुनी गईं. वो 2017 में सांसद (एमपी) बनीं. 2019 से 2022 तक उन्होंने जॉनसन सरकार में कई अहम पदों पर काम किया.

ये भी पढ़ें: Iron Beam: क्या है आयरन बीम, जिसे बना रहा इजरायल, खतरनाक इतना कि ईरान-हिजबुल्लाह-हमास के उड़ जाएंगे छक्के!

World News Rishi Sunak Conservative Party of britain Kemi Badenoch Conservative Party leader Conservative Party world news in hindi British PM Rishi Sunak
Advertisment
Advertisment
Advertisment