Advertisment

इन देशों के राष्ट्राध्यक्षों के वेतन-भत्ते जान दंग रह जाएंगे आप

सबसे ऊपर नाम आता है अमेरिकी राष्ट्रपति का, जिनकी तनख्वाह, भत्ते और सुविधाएं सबसे ज्यादा हैं. जानते हैं उनके अलावा किस देश के राष्ट्राध्यक्ष को कितना वेतन मिलता है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Salary

अमेरिका के राष्ट्रपति का वेतन और सुविधाएं हैं सबसे ज्यादा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के साथ ही द्रौपदी मुर्मू के वेतन भत्तों और अन्य सुविधाओं को लेकर भी चर्चा होने लगी है. ऐसे में यह जानना भी कम दिलचस्प नहीं होगा कि दुनिया में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले राष्ट्र प्रमुख कौन हैं? जाहिर है सबसे ऊपर नाम आता है अमेरिकी राष्ट्रपति का, जिनकी तनख्वाह, भत्ते और सुविधाएं सबसे ज्यादा हैं. जानते हैं उनके अलावा किस देश के राष्ट्राध्यक्ष को कितना वेतन मिलता है. आपकी सुविधा के लिए इन देशों के नामों को बढ़ते क्रम में दिया जा रहा है. डालें एक नजर...

  • अमेरिका के राष्ट्रपति का सलाना वेतन 2.86 करोड़ रुपये
  • ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री का वार्षिक वेतन करीब 2.71 करोड़ रुपये
  • जर्मनी के चांसलर का वार्षिक वेतन करीब 2.65 करोड़ रुपये
  • न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री का वार्षिक वेतन करीब 2.43 करोड़ रुपये
  • मॉरिटानिया के राष्ट्रपति का वार्षिक वेतन करीब 2.36 करोड़ रुपये
  • ऑस्ट्रिया के चांसलर का सालाना करीब 2.35 करोड़ रुपये
  • लग्जमबर्ग के प्रधानमंत्री का वार्षिक वेतन  करीब 1.99 करोड़ रुपये
  • दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति का वार्षिक वेतन करीब 1.96 करोड़ रुपये
  • कनाडा के प्रधानमंत्री का वार्षिक वेतन करीब 1.91 करोड़ रुपये
  • बेल्जियम के प्रधानमंत्री का वार्षिक वेतन करीब 1.88 करोड़ रुपये
  • फ्रांस के प्रधानमंत्री का वेतन करीब 1.57 करोड़ रुपये है

भारत के राष्ट्रपति को कई भत्ते मिलते हैं और संविधान ने उन्हें कई विशेषाधिकार भी दिए हैं. ऐसे में यह जानना रोचक होगा कि उन्हें कितना वेतन मिलेगा, अन्य सुविधाएं क्या होंगी और संविधान इस पद पर रहने के दौरान उन्हें किन-किन सुरक्षा कवच से नवाजता है. 

राष्ट्रपति का ओहदा और वेतन

  • राष्ट्रपति होने के नाते वह भारत की प्रथम नागरिक होंगी. साथ ही सशस्त्र बलों की कमांडर इन चीफ भी
  • वेतन के रूप में उन्हें हर महीने 5 लाख रुपए मिलेंगे. 2017 में राष्ट्रपति का वेतन डेढ़ लाख रुपए से बढ़ाकर पांच लाख रुपए किया गया

अन्य भत्ते 

  • आजीवन फ्री मेडिकल, आवास और इलाज की सुविधा. दुनिया के किसी भी देश की मुफ्त यात्रा
  • पांच लोगों का सेक्रेटेरियल स्टाफ
  • 200 अन्य लोग राष्ट्रपति भवन की देखरेख करते हैं
  • राष्ट्रपति भवन में कुल 340 कमरे हैं , जिसका फ्लोर एरिया 2,00,000 वर्ग फुट है
  • छुट्टियां बिताने के लिए दो शानदार हॉलीडे रिट्रीट हैं. एक हैदराबाद में राष्ट्रपति निलयम, दूसरा शिमला में रिट्रीट बिल्डिंग
  • सवारी के लिए कस्टमाइज्ड Mercedes Benz S600 

ये अतिरिक्त अधिकार भी मिलते हैं

  • राष्ट्रपति के पास प्रधान मंत्री की अध्यक्षता वाली केंद्रीय मंत्रिपरिषद की सलाह पर युद्ध की घोषणा का अधिकार
  • श की सभी जरूरी संधियां और अनुबंध राष्ट्रपति के द्वारा ही होते हैं
  • अपनी शक्तियों और कर्तव्यों के प्रयोग और प्रदर्शन के लिए किसी भी अदालत के प्रति जवाबदेह नहीं
  • देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आदिवासी समुदाय से पहला प्रतिनिधित्व
  • 8 राज्यों या केंद्रा शासित प्रदेशों को छोड़ सभी राज्यों से मिला प्रतिनिधित्व
  • देश के प्रथम नागरिक के साथ सशस्त्र बलों की कमांडर इन चीफ का दर्जा

रिटायरमेंट के बाद की सुविधाएं

  • पेंशन बतौर हर महीने 1.5 लाख. स्टाफ खर्च के लिए 60 हजार अलग
  • जीवन भर के लिए एक टाइप VIII मुफ्त बंगला
  • दो मुफ्त लैंडलाइन और एक मोबाइल फोन भी
  • एक साथी के साथ ट्रेन या हवाई मार्ग जिंदगी भर मुफ्त यात्रा और जिंदगी भर मुफ्त वाहन सुविधा
  • दिल्ली पुलिस की सुरक्षा और 2 सेक्रेटरी

    HIGHLIGHTS
    US President का वेतन-भत्ते व अन्य सुविधाएं हैं सबसे ज्यादा

Source : News Nation Bureau

Salary Perks Facility Country Heads पीएम वेतन-भत्ते
Advertisment
Advertisment
Advertisment