Liz Truss 300 सालों में सबसे कम दिनों तक PM रहने का रिकॉर्ड, भारत में रहे ये...

लिज ट्रस ने जॉर्ज कैनिंग को अनचाहे रिकॉर्ड के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है. वह सबसे कम समय तक पीएम रहने का इतिहास बना गई हैं. भारत में सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री रहने का रिकॉर्ड गुलजारीलाल नंदा और अटल बिहारी वाडपेयी के नाम है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
shortest

लिज ट्रस ने अनचाहे नाम किया सबसे कम समय तक पीएम रहने का रिकॉर्ड.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

लिज ट्रस ने सबसे कम समय तक ब्रिटेन का प्रधानमंत्री रहने का एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. राजकोष के चांसलर क्वासी क्वारतेंग को बर्खास्त करने के बाद से ही लिज ट्रस (Liz Truss) का इस्तीफा अपरिहार्य लगने लगा था. लिज ट्रस अपने प्रचार अभियान के दौरान करों में कटौती के भारी वादे के साथ प्रधानमंत्री (Prime Minister) पद पर काबिज हुई थीं. उन्हीं से प्रेरित और बढ़ाई गई सहूलियतों के आधार पर क्वासी क्वारतेंग ने मिनी बजट प्रस्तुत किया था, जिसका ब्रिटेन (Britain) की अर्थव्यवस्था पर बेहद नकारात्मक प्रभाव पड़ा. न सिर्फ ब्रिटिश मुद्रा कमजोर हुई, बल्कि बाजार भी औंधे मुंह गिरा जिससे निवेशकों में भारी भय का माहौल व्याप्त हो गया. सुस्त पड़ती ब्रिटिश अर्थव्यवस्था पर और बोझ लादने के बाद से ही लिज के पार्टी सहयोगी खुलेआम उनसे इस्तीफा देने को कहने लगे थे. लिज ट्रस की रेटिंग में भारी गिरावट आ गई थी और वह ऑनलाइन मजाक के केंद्र में आ गई थीं. हालांकि लिज ट्रस ब्रिटेन तो भारत में गुलजारीलाल नंदा (Gulzarilal Nanda) और अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के नाम सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री रहने का अनचाहा रिकॉर्ड है.

ब्रिटेन में कम समय तक पीएम रहने वाले नेता
लिज ट्रस-45 दिनः लिज ट्रस 6 सितंबर 2022 को ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनी थीं और 20 अक्टूबर 2022 को उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया. हालांकि कंजर्वेटिव पार्टी द्वारा उनका उत्तराधिकारी चुने जाने यानी 10 नवंबर तक लिज ट्रस पीएम पद पर बनी रहेंगी. 
जॉर्ज कैनिंग-121 दिनः 10 अप्रैल 1827 को जॉर्ज कैनिंग ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने थे और 8 अगस्त 1827 तक प्रधानमंत्री रहे. उनका निधन टीबी से हुआ था. 
फ्रैडरिक जॉन रॉबिन्सन-144 दिनः 31 अगस्त 1827 से 21 जनवरी 1828 तक फ्रैडरिक ब्रिटिश प्रधानमंत्री रहे. उन्हें पीएम पद से हटाया गया था. 
बोनर लॉ-210 दिनः 23 अक्टूबर 1922 को प्रधानमंत्री बने बोनर लॉ को खराब स्वास्थ्य के चलते 20 मई 1923 को इस्तीफा देना पड़ा था.
विलियम केवेंडिश-236 दिनः डेवनशायर के चौथे ड्यूक विलियम केवेंडिश 6 नवंबर 1756 से 29 जून 1757 तक ब्रिटेन के पीएम रहे. उन्हें भी पद से हटाया गया था.
विलियम पैटी-267 दिनः शेलबर्न के दूसरे अर्ल विलियम 13 जुलाई 1782 को ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद पर आसीन हुए और 5 अप्रैल 1783 को उन्हें पद से हटा दिया गया.

यह भी पढ़ेंः British Royal Family में नई दरारः केट को फूटी आंख नहीं सुहा रहीं क्वीन कंसोर्ट कैमिला

भारत के सबसे कम समय तक पीएम रहे ये नेता
गुलजारीलाल नंदाः आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और फिर उनके उत्तराधिकारी बने लाल बहादुर शास्त्री के निधन पर गुलजारीलाल नंदा कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने. पहली बार मई-जून 1964 में और फिर जनवरी 1966 में. दोनों ही बार वह 13-13 दिन तक पीएम रहे. 
अटल बिहारी वाजपेयीः भारतीय जनता पार्टी नीत गठबंधन के लिए पहली बार प्रधानमंत्री बने अटल बिहारी वाजपेयी का कार्यकाल महज 16 दिनों का रहा. वह 16 मई 1996 को पीएम बने और 16 मई को उन्हें पद छोड़ना पड़ा.
चौधरी चरण सिंहः जनता पार्टी सरकार के दूसरे प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह महज 170 दिनों जुलाई 1979 से जनवरी 1980 तक इस पद पर रहे. 
चंद्रशेखरः नवंबर 1990 में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले चंद्रशेखर को जून 1991 में महज 223 दिनों बाद पद छोड़ना पड़ा था.

HIGHLIGHTS

  • पीएम लिज ट्रस की आर्थिक नीतियां ही उनके लिए बन गई थीं सबसे बड़ी मुसीबत
  • राजकोष के चांसलर की बर्खास्तगी के बाद लिज का इस्तीफा हो गया था अपिरहार्य
  • भारत में गुलजारीलाल नंदा और अटल बिहारी वाजपेयी सबसे कम समय रहे पीएम

Source : News Nation Bureau

INDIA भारत Prime Minister Atal Bihari Vajpayee अटल बिहारी वाजपेयी britain ब्रिटेन प्रधानमंत्री Liz Truss लिज ट्रस Shortest Serving PM Gulzarilal Nanda गुलजारीलाल नंदा सबसे कम समय के पीएम
Advertisment
Advertisment
Advertisment