Lokmanya Tilak Award 2023: PM Narendra Modi को मिलेगा लोकमान्य तिलक पुरस्कार, जानें खास बात

लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कारपीएम नरेंद्र मोदी को उनके असाधारण नेतृत्व और नागरिकों के बीच देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों के लिए दिया जा रहा है.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
PM Modi On Quit India Movement Day 2023

PM0-narendra-Modi-Lokmanya-Tilak-Award ( Photo Credit : file photo)

Advertisment

Lokmanya Tilak Award 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को एक अगस्त को पुणे (Pune) में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार (Lokmanya Tilak Award) से सम्मानित किया जाएगा. यह पुरस्कार हर साल लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि के मौके पर प्रदान किया जाता है. पुरस्कार तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट (हिंद स्वराज संघ) की ओर से दिया जाता है. लोकमान्य तिलक ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में प्रमुख भूमिका निभाई थी. पीएम मोदी को मिलने जा रहे इस पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 1983 में हुई थी.

इस वजह से दिया जा रहा है पीएम मोदी को पुरस्कार

ट्रस्ट का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी को उनके असाधारण नेतृत्व और नागरिकों के बीच देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों के लिए दिया जा रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है. इसलिए इस पुरस्कार के 41वें प्राप्तकर्ता के रूप में पीएम मोदी को चुना गया है. पुरस्कार में एक स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा.

साल 2022 में महिला वैज्ञानिक को दिया गया था पुरस्कार 

साल 2022 में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार भारत की 'मिसाइल महिला' के नाम से मशहूर वरिष्ठ वैज्ञानिक टेसी थॉमस को दिया गया था. टेसी थॉमस ने अग्नि-4 और अग्नि-5 मिसाइल प्रणालियों के लिए परियोजना निदेशक के रूप में कार्य किया है. इन्होंने देश की रक्षा क्षमताओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसके लिए उन्हें  इस पुरस्तार से सम्मानित किया गया था.

इन्हें मिल चुका है पुरस्कार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले भी कई वरिष्ठ लोगों को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जा चुका है. पीएम मोदी से पहले इंदिरा गांधी, मनमोहन सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी, शरद पवार, राहुल बजाज, साइरस पूनावाला को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

शरद पवार होंगे मुख्य अतिथि

पुरस्कार समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शरद पवार होंगे, जो पीएम मोदी को सम्मानित करेंगे. इस दौरान पीएम दगडूशेठ गणपति मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएमओ ने बयान में कहा है कि पुणे मेट्रो फेज-1 के दो गलियारों के उद्घाटन के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार दोपहर 12.45 बजे मेट्रो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. ये खंड फुगेवाड़ी स्टेशन से सिविल कोर्ट स्टेशन और गरवारे कॉलेज स्टेशन से रूबी हॉल क्लिनिक स्टेशन तक हैं. इस परियोजना की आधारशिला भी पीएम मोदी ने 2016 में रखी थी. कार्यक्रम में पीएम मोदी और शरद पवार के एक मंच पर होने से सियासत तेज हो गई है. 

HIGHLIGHTS

  • लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होंगे पीएम मोदी
  • पुणे में समारोह के दौरान पीएम मोदी होंगे सम्मानित.
  • 2022 में में किसे वरिष्ठ वैज्ञानिक टेसी थॉमस को मिला था पुरस्कार. 

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi maharashtra Lokmanya Tilak Award
Advertisment
Advertisment
Advertisment