Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार प्रदर्शन दिख रहा है. रूझानों में बीजेपी गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. मिल रहे प्रचंड जनादेश से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी है. महायुति में महा जश्न है. वहीं, करारी हार की ओर बढ़ रहे विपक्ष (MVA) में सन्नाटा पसरा है. उसके नेता हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ रहे हैं. आइए जानते हैं कि किस नेता ने क्या कहा?
जरूर पढ़ें: Maharashtra Election Results 2024: प्रचंड जीत की ओर BJP… मोदी होंगे और मजबूत, ऐसे बदलेगी देश की सियासत!
‘महाराष्ट्र में राष्ट्र विरोधी ताकतों की हार’
महाराष्ट्र में शानदार प्रदर्शन से महायुति गदगद है. बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र में राष्ट्र विरोधी ताकतों की हार है. महाराष्ट्र को एक करने वाली पार्टियों की जीत हुई है. उन्होंने एक बार फिर ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के मंत्र को दोहराया. विपक्ष के फेक नैरेटिव को जनता ने सिरे से खारिज कर दिया. इस दौरान जब उसे सीएम चेहरे को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सीएम पर फैसला बातचीत के बाद लिया जाएगा.
संजय राउत बोले- ‘ईवीएम ने हराया है’
गठबंधन की लड़ाई में कांग्रेस की अगुवाई वाला महाविकास अघाड़ी गठबंधन मुकाबले में ही नजर नहीं आया. नतीजे चौंकने वाले हैं और एमवीए के नेताओं को भरोसा नहीं हो रहा. रूझानों में महायुति की बढ़त पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, ‘यह महाराष्ट्र की जनता का फैसला नहीं हो सकता. हम जानते हैं कि महाराष्ट्र की जनता क्या चाहती है.’ उन्होंने कहा कि ईवीएम ने हराया. वहीं, शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने भी गड़बड़ी की आशंका जताई है.
जरूर पढ़ें: Modi-Meloni Viral Photo: लो जी बन गया दुनिया बदलने का मास्टर प्लान! मोदी-मेलोनी ने ऐसे उड़ाए चीन के होश
मतगणना: अभी तक क्या स्थिति?
288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत के लिए 145 सीटें चाहिए. महाराष्ट्र में बीजेपी सबसे अधिक 149 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बीजेपी को 131 सीटों पर बढ़त से महायुति महाराष्ट्र में ‘महाबली’ बनती हुई दिख रही है. महायुति अभी तक 105 सीटें जीत चुकी है, जबकि 123 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, महाविकास अघाड़ी 16 सीटें जीत चुकी है. 37 सीटों पर बढ़त बनाए हैं. आंकड़ों को देख कहा जा सकता है कि एमवीए करारी शिकस्त की ओर बढ़ रही है.