Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में किसकी जीत हो रही है. अभी तक के रूझानों से स्थिति बिल्कुल साफ हो गई है. महाविकास अघाड़ी क्लीन स्वीप की ओर जबकि बीजेपी की अगुवाई वाला महायुति गठबंधन ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रहा है. बीजेपी अभी तक 132 सीटों पर बढ़त बनाए हैं. अगर ये रूझान जीत में कंवर्ट होते हैं, ये बीजेपी के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होगी. ऐसे में सवाल ये है कि बीजेपी ने महाराष्ट्र में कैसे इतना बड़ा कमाल दिया, उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन की क्या वजह हैं और उसके लिए क्या गेमचेंजिंग फैक्टर्स रहे.
महाराष्ट्र में हर तरफ जश्न का माहौल
महाराष्ट्र में महायुति की धमाकेदार जीत दिख रही है. गठबंधन में शामिल बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पावर) के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई है. इन पार्टियों ने पूरे महाराष्ट्र में जश्न का माहौल बना दिया. हर तरफ पटाखे फोड़े जा रहे हैं और मिठाइयां बांटी जा रही हैं. जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस, पीयूष गोयल और भूपेंद्र यादव और अन्य बीजेपी नेताओं ने विक्ट्री साइन दिखाया, क्योंकि महायुति सरकार बनाने के लिए तैयार है.
#WATCH | Mumbai: Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis, Union Ministers Piyush Goyal and Bhupendra Yadav and other BJP leaders show victory sign as Mahayuti is set to form the government in Maharashtra.#MaharashtraElection2024 pic.twitter.com/jm3De4FRjq
— ANI (@ANI) November 23, 2024
महायुति की जीत का ये जश्न बता रहा है कि लोकसभा चुनाव के मुकाबले महाराष्ट्र की सियासत कितनी बदल चुकी है. महायुति की ये सिर्फ जीत नहीं है, ये सुनामी है! गठबंधन की लड़ाई में कांग्रेस की अगुवाई वाला गठबंधन मुकाबले में ही नजर नहीं आया. नतीजे चौंकने वाले हैं और एमवीए के नेताओं को भरोसा नहीं हो रहा. शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, ‘यह महाराष्ट्र की जनता का फैसला नहीं हो सकता. हम जानते हैं कि महाराष्ट्र की जनता क्या चाहती है.’
#WATCH | मुंबई: #MaharashtraElection2024 परिणाम के शुरुआती रुझानों में महायुति की बढ़त पर शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत ने कहा, "यह महाराष्ट्र की जनता का फ़ैसला नहीं हो सकता। हम जानते हैं कि महाराष्ट्र की जनता क्या चाहती है..." pic.twitter.com/Z9ozRulxc0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2024
BJP ने कैसे कर दिया कमाल?
अब सवाल है कि BJP की अगुवाई वाले महायुति गठबंधन ने कैसे इतना बड़ा गेम कर दिया. उसकी प्रचंड जीत की क्या वजह है.
1- ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा हिट
वैसे इतनी बंपर जीत की एक वजह नहीं होती, लेकिन कुछ जानकारों का मानना है कि महाराष्ट्र में बंटेंगे तो कटेंगे के नारे ने बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन के पक्ष में माहौल बनाने में बड़ी भूमिका निभाई.
2- लाडली योजना का असर
वैसे जिस योजना को इस चुनाव का गेमचेंजर माना जा रहा है वो है लाडकी बहना योजना. महाराष्ट्र सरकार ने 28 जून 2024 को इस योजना शुरू करने को मंजूरी दी थी. इस योजना के जरिए महाराष्ट्र में 21 से 65 साल की पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है. लाडकी बहना योजना को महिलाओं तक पहुंचाने में महायुति सरकार ने खासी मेहनत की. माना जा रहा है कि इस योजना की वजह से आधी आबादी ने बीजेपी गठबंधन के पक्ष में वोटिंग की जीत के बाद सीएम एकनाथ शिंदे भी इस योजना का जिक्र कर रहे हैं.
जरूर पढ़ें: Maharashtra Election Results 2024: प्रचंड जीत की ओर BJP… मोदी होंगे और मजबूत, ऐसे बदलेगी देश की सियासत!
3- OBM वोटों पर रहा फोकस
राज्य में ओबीसी वोट पर बीजेपी और उसके गठबंधन ने काफी फोकस किया. महायुति के पक्ष में ओबीसी ने एकजुटता दिखाई. माना जा रहा है कि पीएम मोदी का एक हैं तो सेफ हैं का नारा ओबीसी वोटर्स में हिट हुआ है. खास रणनीति के तहत बीजेपी ने इस बार विदर्भ पर भी खास ध्यान दिया. विदर्भ इलाके में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा विधानसभा सीट है.
4- नहीं दिखी एंटी इनकम्बेंसी
महाराष्ट्र में महायुति ने एंटी इनकंबेंसी को धता बता दिया. वजह, विपक्ष की नाकामी को बताया जा रहा है. जानकारों के मुताबिक विपक्ष अहम मुद्दों को जनता के बीच नहीं उठा सका. जनता के बीच विपक्ष की पहुंच कम रही. कांग्रेस पार्टी के भीतर अंदरुनी कलह भी विपक्ष की कमजोर कड़ी बताया जा रहा है. कुल मिलाकर लोकसभा चुनाव में मिली सफलता को विपक्ष भुना नहीं पाया और बीजेपी गठबंधन बेहतर रणनीति के जरिए शानदारी जीत हासिल की.