Minuteman III Missile: अमेरिका ने अभी हाल ही में मिनटमैन-III मिसाइल का परीक्षण किया है. कहा जा रहा है कि अमेरिका ने ऐसा कर रूस की चुनौती पर लगाम, चीन की ताकत पर नकेल और उत्तर कोरिया को सख्त संदेश दिया है. मिनटमैन-III को दुनिया की सबसे पावरफुल मिसाइल बताया जा रहा है. जो इतनी खतरनाक है कि आप सोच भी नहीं सकते हैं. इस मिसाइल की खूबियां हाहाकारी हैं.
ये भी पढ़ें: Artificial Rain: बिना बादल गुरुग्राम में बारिश कैसे, जानिए- क्या है आर्टिफिशियल रेन, कितना आता है खर्च?
अमेरिकी परीक्षण का मकसद
मिनटमैन-III का परीक्षण अमेरिका की परमाणु क्षमता की सटीकता और सामरिक शक्ति का प्रदर्शन भी है. यह परीक्षण इस बात को दर्शाता है कि अमेरिकी वायु सेना किसी भी समय कार्रवाई के लिए तैयार है और अपने सहयोगियों की रक्षा के लिए सशक्त रूप से तैयार है. मिनटमैन-III अमेरिकी वायु सेना में 50 वर्षों से सेवा में है. इसे पहली बार 1970 में तैनात किया गया था.
ये भी पढ़ें: 4B Movement: क्या है 4B मूवमेंट, ट्रंप की जीत के बाद धमकी दे रहीं अमेरिकी महिलाएं, पुरुषों की हालत हो जाएगा खराब!
क्या है मिनटमैन-III मिसाइल
मिनटमैन-III अमेरिका के परमाणु शस्त्रागार में जमीन से चलने वाली एकमात्र अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है. यह दुनिया में कहीं भी अपने टारगेट को भेदने की ताकत रखती है.
ये भी पढ़ें: Petticoat Cancer: क्या है पेटीकोट कैंसर, महिलाओं के लिए जारी खौफनाक चेतावनी, बचना है तो भूलकर भी न करें ये काम
मिनटमैन-III मिसाइल की खासियतें
-
मिनटमैन-III मिसाइल की खासियत की बात करें तो इसकी रेंज लगभग 10000 किलोमीटर तक बताई जाती है.
-
यह मिसाइल 28200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम है यानी महज एक सेकेंट में लगभग 7000 किलोमीटर की दूरी तय करती है.
-
काफी ज्यादा रफ्तार होने के चलते ही लॉन्च होने के बाद ये मिसाइल दुश्मन के खेमे में हाहाकर मचा देती है, संभलने तक का मौका नहीं मिल पाता है.
-
ये मिसाइल एक साथ 3 परमाणु वारहेड ले जाने में सक्षम है. ये अधिकतम 1100 किमी की ऊंचाई तक जा सकती है यानी अंतरिक्ष में किसी सैटेलाइट को भी ये ध्वस्त कर सकती है.
-
ये मिसाइल आकार में भी विशालकाय है. ये करीब 60 फीट लंबी है. ये एक साथ एक या उससे ज्यादा टारगेट को हिट कर सकती है.
ये भी पढ़ें: Trump की जीत के समय US ने किया ऐसा परीक्षण, नाम से ही कांपे रूस-चीन और नॉर्थ कोरिया, चला तो मिट जाएगा वजूद!