Advertisment

Big News: NASA के बड़े मिशन का खुलासा, चंद्रमा पर बिछाएगा गैस पाइपलाइन, हैरान करता है पूरा प्लान!

NASA Moon Mission: नासा ने चंद्रमा के कुछ बड़ा प्लान किया है. उसके वैज्ञानिक जल्द ही चंद्रमा की सतह पर गैस पाइपलाइन बिछाएंगे. आइए जानते हैं कि क्या है इसके पीछे नासा का मकसदा?

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Lunar Pipeline

Big News: NASA के बड़े मिशन का खुलासा, चंद्रमा पर बिछाएगा गैस पाइपलाइन, हैरान करता है पूरा प्लान!

Advertisment

NASA Moon Mission: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के एक बड़े मिशन का खुलासा हुआ है. इस नए प्रोजेक्ट को आर्टेमिस Artemis) नाम दिया गया है, जिसके तहत नासा चंद्रमा की सतह पर ऑक्सीजन गैस पाइपलाइन बिछाएगी. हालांकि, अभी ये कॉन्सेप्ट लेवल पर ही है, लेकिन नासा जल्द ही इस प्रोजेक्ट को साकार करने में जुट जाएगी. आर्टेमिस प्रोग्राम के पीछे नासा के वैज्ञानिकों का क्या मकसद है और उनका पूरा प्लान क्या है. आइए जानते हैं.

जरूर पढ़ें: India China: चीनी अर्थव्यवस्था पर डूबने का खतरा, तेजी से खाली हो रहा खजाना, भारत दुनिया में ऐसे मचा देगा धमाल!

आर्टेमिस प्रोग्राम का क्या मकसद?

अमेरिकी स्पेस एजेंसी की लंबे समय से चंद्रमा पर नजर है. NASA के पास चंद्रमा के लिए एक लंबी चौड़ी प्लानिंग है. आर्टेमिस प्रोग्राम के पीछे नासा का मकसद चंद्रमा पर स्थायी मानव बस्ती बसाना और वहां मौजूद सभी संसाधनों का इस्तेमाल सुनिश्चित करना है. हालांकि, नासा को इस प्रोजेक्ट को पूरा कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. उनमें सबसे बड़ी तो यही है कि चंद्रमा तक संसाधन पहुंचाना होगा, जिससे वहां गैस पाइपलाइन बिछा पाना संभव हो पाएगा.

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार का बड़ा धमाका! India GDP की रफ्तार देख हैरान जापानी अर्थशास्त्री, कही ऐसी बात की दुनिया सन्न

क्या है NASA वैज्ञानिकों का प्लान?

आर्टेमिस प्रोग्राम को लेकर NASA वैज्ञानिकों का जो प्लान है, वो काफी हैरान करता है. नासा आर्टेमिस प्रोजेक्ट के तहत ही लूनर साउथ पोल ऑक्सीजन पाइपलाइन (L-SPOP) बिछाएगा. बता दें कि नासा पहले ही चांद की रेगोलिथ से ऑक्सीजन और चांद की बर्फ से पानी निकालने की टेक्नोलॉजी डेवलप करने में इन्वेस्टमेंट कर चुका है. अब उसकी नजर चंद्रमा पर ऑक्सीजन गैस पाइपलाइंस बिछाने के प्रोजेक्ट पर निवेश करने की है.

ये भी पढ़ें: Elon Musk करने वाले हैं बड़ा कमाल! Video में देखें बना रहे कैसा रॉकेट, आधे घंटे में दिल्ली से US पहुंचेंगे लोग

@NASA_Technology ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आर्टेमिस प्रोग्राम से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें बताया गया है कि कैसे चंद्रमा पर गैस पाइपलाइन बिछेंगी. चंद्रमा पर ये गैस पाइप लाइन रोबॉट्स बिछाएंगे. इसके बाद यह ऑक्सीजन भविष्य के चंद्रमा ठिकानों तक पहुंचाई जाएगी. NASA ने पूरी प्लानिंग को बड़ा ही अनोखा बताया है. ये प्रोग्राम चंद्रमा पर इंसानी बस्ती बसाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा. 

ये भी पढ़ें: Heart Attack and Hiking: हार्ट अटैक और हाइकिंग का क्या है कनेक्शन? दिग्गज योगा टीचर की मौत से उठा ये बड़ा सवाल

यहां देखें- चंद्रमा पर कैसे बिछाई जाएंगी पाइपलाइन

नासा के वैज्ञानिकों ने इस मिशन को पूरा करने का लक्ष्य साल 2026 तक का रखा है. नासा ने 5 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाने की कल्पना की है. वर्तमान में नासा ऑक्सीजन को बोतलबंद करने और लिक्विड फॉर्म में कंटेनरों में स्टॉक कर चंद्रमा की सतह पर ले जाएगा. हालांकि, ये महंगा होता है. मगर चंद्रमा पर ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने पर सफलता मिल जाती है, तो वहां ऑक्सीजन का उत्पादन काफी सस्ते में हो पाएगा. 

ये भी पढ़ें: ISRO ने अतंरिक्ष में टाला बड़ा हादसा, चंद्रयान-2 को तबाह होने से बचाया, जानें वैज्ञानिकों ने कैसे किया ये कमाल

space NASA moon Explainer Science & tech Science Tech News In Hindi Science Tech News NASA Moon Mission
Advertisment
Advertisment
Advertisment