National Common Mobility Card: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़े काम की खबर है. दिल्ली मेट्रो नॉर्मल स्मार्ट के साथ-साथ अब एक खास तरह के कार्ड को बढ़ावा दे रही है. इस कार्ड का नाम नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) नाम दिया गया है. दिल्ली मेट्रो का दावा है कि इस कार्ड से लोगों का सफर सुहाना होगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि ये एनसीएमसी कार्ड क्या है और ये नॉर्मल स्मार्ट कार्ड से कितना यात्रियों के लिए फायदेमंद है.
ये भी पढ़ें: कौन हैं यूलिया नवलनया, जिन्होंने पुतिन को दी ऐसी चुनौती कि रूस में हड़कंप, सन्न कर देने वाली है वजह!
क्या है NCMC कार्ड (What is NCMC Card)
- मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों को किराए का भुगतान करने के लिए नॉर्मल स्मार्ट कार्ड की जगह नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) दिया जा रहा है.
- डीएमआरसी के अनुसार, एनसीएमसी कार्ड तीन तरह के होते हैं, पहला प्रीपेड कार्ड, जिनका वोलेट होता है. ये एक तरह से डिबेट कार्ड की तरह ही होता है.
- ये कार्ड मेट्रो सहित सभी जगहों की पार्किग में यूज किया जा सकता है. NCMC कार्ड के जरिए सभी मेट्रो और गाजियाबाद-मेरठ रीजनल रैपिड रेल के किराए का भी पेमेंट किया जा सकता है.
- NCMC कार्ड से देशभर में किसी भी मेट्रो स्टेशन पर सफर किया जा सकता है. वहीं खरीदारी के लिए लेन-देन भी किया जा सकता है.
- दूसरा पीपीआई कार्ड है, जो देशभर के किसी भी मेट्रो में काम करता है. जबकि, तीसरा डेबिट कार्ड है, जो सिर्फ एयरटेल के अकाउंट वालों को ही मिलता है.
ये भी पढ़ें: क्या है BRICS Pay, भारत समेत इन देशों को रूस ने दिया जिसका प्रस्ताव, US के खिलाफ पुतिन का मास्टरस्ट्रोक?
स्मार्ट कार्ड से कितना फायदेमंद?
DMRC यात्रियों को NCMC कार्ड को अधिक से अधिक इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित कर रही है. मेट्रो का कहना है कि NCMC कार्ड का इस्तेमाल कई कामों में किया जा सकता है. इतना ही नहीं, स्मार्ट कार्ड पर लागू 10 से 20 फीसदी छूट पर NCMC कार्ड मिलता है.
ये भी पढ़ें: India-China Border Agreement: आर्मी चीफ बोले, ‘चीन से समझौता लेकिन भारत अलर्ट, चाहते हैं 2020 वाली स्थिति’
डीएमआरसी इस कार्ड को स्मार्ट कार्ड की तुलना में बेहतर विकल्प बता रही है. उनका कहना है कि देशभर के सभी मेट्रो स्टेशनों और गाजियाबाद मेट्रो रिजनल रैपिड रेल में भी इसके जरिए टिकट का भुगतान किया जा सकता है. केंद्र सरकार भी एक देश एक कार्ड के रूप में एनसीएमसी कार्ड को बढ़ावा दे रही है.
ये भी पढ़ें: क्या है कैटफिशिंग, Netflix पर रिलीज डॉक्यूमेंट्री Sweet Bobby: My Catfish Nightmare में दिखाया शॉकिंग इस्तेमाल