Advertisment

Big Decision: ये है मोदी की ताकत… लिया ऐसा बड़ा फैसला, न्यूक्लियर पावर का किंग बनेगा भारत, चीन को लगी मिर्ची!

Nuclear Power Plants: सही समय पर सही फैसला लेना ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की बड़ी ताकत है. अब सरकार ने ऐसा फैसला लिया है, जिससे भारत आने वाले दिनों में न्यूक्लियर पावर का किंग बन जाएगा.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
modi government

Big Decision: ये है मोदी की ताकत… लिया ऐसा बड़ा फैसला, न्यूक्लियर पावर का किंग बनेगा भारत, चीन को लगी मिर्ची!

Advertisment

Nuclear Power Plants: सही समय पर सही फैसला लेना ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की बड़ी ताकत है. अब मोदी सरकार ने ऐसा बड़ा फैसला लिया है कि भारत न्यूक्लियर पावर का किंग बन जाएगा. इसका नतीजा ये होगा कि आने वाले समय में भारत क्लीन एनर्जी में नंबर वन बन जाएगा. वहीं, भारत के सफलता की ओर बढ़ते इस कदम से पड़ोसी देश चीन को मिर्ची लगेगा. आइए जानते हैं न्यूक्लियर पावर सेक्टर के लिए मोदी सरकार का क्या है पूरा प्लान? 

ये भी पढ़ें: India Canada: भारत-जर्मनी ने मिलकर कर दिया बड़ा खेला, कनाडा को लगा कई सौ करोड़ का झटका, ट्रूडो ने पकड़ा माथा!

देश में बनेंगे 20 नए न्यूक्लियर पावर प्लांट

मोदी सरकार ने ऐलान किया है कि देश में जल्द ही 20 नए न्यूक्लियर पावर प्लांट बनाए जाएंगे. सरकार ऐसा इसलिए करना चाहती है कि क्योंकि 2035 के बाद उसका पूरा फोकस ग्रीन और क्लीन एनर्जी पर होगा. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हाल में सरकार के इस प्लान के बारे में जानकारी दी. खट्टर ने कहा, आने वाला समय ग्रीन और क्लीन एनर्जी का है.’ 

जीरो कार्बन इमीशन के लक्ष्य को करेगा पूरा

उन्होंने आगे कहा कि, ‘2035 के बाद सिर्फ सोलर विंड हाइड्रो और न्यूक्लियर पावर प्लांट पर ही देश में काम होगा. देश में 8 न्यूक्लियर पावर प्लांट का काम शुरू करने की तैयारी है और आदेश दिया गया है कि 20 न्यूक्लियर पावर प्लांट के लिए लोकेशंस को मार्क किया जाए. 2035 तक पुराने थर्मल पावर प्लांट को भी सुधार कर अगले 10 सालों तक चलाने का आदेश सरकार ने दिया है. इसके बाद पूरा फोकस सोलर विंड हाइड्रो और न्यूक्लियर एनर्जी पर ही रहेगा.’ इस तरह भारत जीरो कार्बन इमीशन के लक्ष्य को पूरा करेगा.

ये भी पढ़ें: Bangladesh से होगा हिंदुओं के सफाया! संविधान से सेक्युलर शब्द हटाने की तैयारी, क्या भारत में भी ऐसा होगा?

क्लीन एनर्जी में नंबर वन बनेगा भारत

मौजूदा समय में कई देशों को सहयोग से न्यूक्लियर एनर्जी सेक्टर में काम कर रहा है. इसमें रूस उसका सबसे बड़ा साझेदार है. ऐसे में भारत की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए सिर्फ न्यूक्लियर पावर प्लांट नहीं बल्कि विंड हाइड्रो और तमाम चीजों के जरिए ऊर्जा जनरेट की जाएगी ताकि पूरे देश में ऊर्जा की जरूरतों को पूरा किया जा सके. बता दें कि भारत जो है वह अपने जीरो कार्बन एमिशन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. यह उस लक्ष्य की ओर एक बहुत बड़ा कदम है. 20 न्यूक्लियर पावर प्लांट बनने का मतलब है. भारत क्लीन एनर्जी के मामले में नंबर वन बन जाएगा.

जरूर पढ़ें: India China: चीनी अर्थव्यवस्था पर डूबने का खतरा, तेजी से खाली हो रहा खजाना, भारत दुनिया में ऐसे मचा देगा धमाल!

Narendra Modi Government scheme INDIA russia Utility News china Explainer green energy clean energy clean energy innovation Nuclear Power Plants
Advertisment
Advertisment
Advertisment