Advertisment

Russia-Ukraine War: एटमी जंग छिड़ी तो कितनी तबाही मचेगी? जानकर ही कांप जाएगी आपकी रूह!

Russia-Ukraine War: यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बेलेस्टिक मिसाइल के हमले से रूसी राष्ट्रपति तमतमाए हुए हैं. उन्होंने न्यूक्लियर हथियार इस्तेमाल करने की धमकी दी है. अगर एटमी जंग छिड़ी तो कितनी तबाही मचेगी?

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Russia-Ukraine War

Russia-Ukraine War: एटमी जंग छिड़ी तो कितनी तबाही मचेगी? जानकर ही कांप जाएगी आपकी रूह!

Advertisment

Russia-Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते तनाव ने दुनिया को एटमी जंग के मुहाने पर खड़ा कर दिया है. रूस की तैयारी बता रही है कि वो किसी भी वक्त बड़ा धमाका कर सकता है. अगर ऐसा हुआ तो तीसरी वर्ल्ड वॉर हो सकता है. दुनिया में बड़ी तबाही हो सकती है. दुनिया पर क्यों मंडरा रहा है वर्ल्ड वॉर का खतरा और एटमी जंग छिड़ी तो कितनी तबाही मचेगी.

जरूर पढ़ें: Bada Dhamaka: लो भाई… आई बड़ी खुशखबरी! चीन की लग गई वाट, पैसे से भर जाएगी आपकी जेब!

अमेरिका ने लंबी दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल से रूस पर हमले को लेकर यूक्रेन पर बैन लगाया हुआ था, लेकिन बाइडेन प्रशासन ने अमेरिकी मिसाइल के इस्तेमाल की परमिशन दे कर वर्ल्ड ऑर्डर बिगाड़ दिया है. यूक्रेन तो जैसे इस फैसले का इंतजार ही कर रहा था. बाइडेन प्रशासन के फैसले पर जेलेंस्की की प्रतिक्रिया बता रही थी कि वो जैसे इसी के इंतजार में बैठे थे.

जरूर पढ़ें:Minuteman III: दुनिया की सबसे पावरफुल मिसाइल! खतरनाक इतनी कि सोच भी नहीं सकते आप, हाहाकारी हैं खूबियां

बाइडेन की मंजूरी मिलने के अगले ही दिन जेलेंस्की ने रूस पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमले का ऑर्डर सुना दिया. इसके बाद यूक्रेनी सेना ने रूस पर लंबी दूरी तक हमला करने में सक्षम 6 बैलिस्टिक मिसाइलों को रूस पर दाग दिया. यूक्रेन की हिमाकत से पुतिन का भी पारा चढा हुआ है. वो पहले ही अमेरिकी बैलिस्टिक मिसाइल के इस्तेमाल करने पर परमाणु हमले की धमकी दे चुके हैं. 

जरूर पढ़ें: Big News: मोदी सरकार का बड़ा कमाल, तेल के खेल पर भारत ने किया कब्जा, रचा ऐसा कीर्तिमान कि US-चीन की उड़ी नींद!

अब रूस में मोबाइल शेल्टर्स बनाए जा रहे हैं, जो परमाणु विस्फोट से होने वाले शॉकवेव और रेडिएशन समेत कई तरह के खतरों से सुरक्षा कर सकते हैं. अगर परमाणु युद्ध छिड़ा तो इसके गंभीर नतीजे सामने आ सकते हैं. रूस के पास करीब 6 हज़ार परमाणु हथियार हैं. इनमें से 4380 परमाणु हथियार एक्टिव कंडीशन में है. 1600 परमाणु हथियार तैनात स्थिति में हैं, जबकि बाकी भंडार में हैं. इतनी बड़ी संख्या में परमाणु बमों की तैनाती महज कुछ मिनट में ही दुनिया को कई बार नष्ट करने की क्षमता रखती है.

जरूर पढ़ें: Apophis: क्या है एपोफिस, उड़े हुए हैं NASA-ISRO वैज्ञानिकों के होश, सॉल्यूशन निकालने में झोंकी पूरी ताकत!

अब सवाल ये उठता है कि अगर परमाणु युद्ध होता है तो क्या होगा. ICAN के मुताबिक, एक परमाणु बम एक झटके में लाखों लोगों की जान ले लेगा. अगर 10 या उससे ज्यादा बम गिरे तो लाखों लोगों की मौत होगी. साथ ही धरती का पूरा क्लाइमेट सिस्टम बिगड़ जाएगा. ICAN के मुताबिक, एक परमाणु बम पूरे के पूरे शहर को तबाह कर सकता है. साफ है कि अगर अमेरिका और रूस के बीच बड़ा परमाणु युद्ध छिड़ा तो भारी तबाही मचेगी.

जरूर पढ़ें: India-Bangladesh: यूनुस सरकार ने भारत को दे दिया ये कैसा ऑफर? बांग्लादेश में आ गया भूचाल!

अगर 500 परमाणु बम का इस्तेमाल हो जाता है तो आधे घंटे के अंदर ही 10 करोड़ से ज्यादा की मौत हो जाएगी. इतना ही नहीं, किसी युद्ध में अगर दुनिया में मौजूद 1% से भी कम परमाणु हथियारों का इस्तेमाल होता है तो इससे 2 अरब लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे. साथ ही पूरा हेल्थ सिस्टम भी तबाह हो जाएगा, जिससे घायलों को इलाज भी नहीं मिल सकेगा.

जरूर पढ़ें: Trump की जीत के समय US ने किया ऐसा परीक्षण, नाम से ही कांपे रूस-चीन और नॉर्थ कोरिया, चला तो मिट जाएगा वजूद!

World News Volodymyr Zelenskyy utility news in hindi Utility News America Vladimir Putin russia ukraine war Nuclear Attack Explainer Russia-Ukraine War news Russia-Ukraine war attack America russia ukraine war Russia-Ukraine War news today atomic bomb
Advertisment
Advertisment
Advertisment