Advertisment

Sambhal: संभल मस्जिद का इतिहास, जिसको बताया जा रहा मंदिर! जानिए- क्या है पूरा विवाद?

Sambhal Violence: यूपी के संभल में एक मस्जिद को लेकर विवाद फिर गरमा गया है. हिंदू पक्ष का दावा है ये मस्जिद मंदिर से बनाई गई है. आइए जानते हैं इस मस्जिद का इतिहास और क्या है पूरा विवाद?

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Sambhal Masjid History

Sambhal: संभल मस्जिद का इतिहास, जिसको बताया जा रहा मंदिर! जानिए- क्या है पूरा विवाद?

Advertisment

Sambhal Masjid History: अयोध्या, मथुरा, काशी के बाद अब उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद विवादों में है. हिंदू पक्ष का दावा है कि हिंदू मंदिर को बदल कर जामा मस्जिद बनाई गई है. 1100 साल पहले यहां हर हरिमंदिर था और बाबर के आदेश पर इसे मस्जिद में बदला गया, जिसके प्रमाण हिंदू पक्ष ने कोर्ट में पेश किए. कोर्ट ने 7 दिनों के भीतर सर्वे करवाने का आदेश देते हुए कहा था. टीम से वीडियो और फोटोग्राफी सहित रिपोर्ट जमा करवाने को कहा था. आज यानी रविवार को जब सर्वे टीम जामा मस्जिद पहुंची तो लोगों की भीड़ जमा होने लगी और देखते ही देखते भंयकर बवाल हो गया. आइए जानते हैं इस मस्जिद का इतिहास और क्या है पूरा विवाद?

जरूर पढ़ें: Bad News: मालदीव ने फिर दिया भारत को धोखा, मोइज्जू सरकार ने खेला बड़ा GAME, खतरे में भारतीयों की पहचान!

किस पक्ष का क्या है दावा?

अयोध्या, मथुरा, काशी के साथ क्या यूपी के संभल की शाही जामा मस्जिद में मंदिर के प्रमाण हैं. क्या कभी यहां पूजा होती थी और घंटियां बजती थी? जैसा की दावा किया जा रहा है. हिन्दू पक्ष का दावा है कि ये हर हरिहर मंदिर है. हिन्दू पक्ष का कहना है कि ये मस्जिद भी मंदिर को तोड़कर बनाई गई है. हिंदू पक्ष ने 1100 साल पुराने नक्शे में इसे हरिहर मंदिर बताया. हिंदू पक्ष की याचिका पर कोर्ट कमिश्नर की मौजूदगी में मस्जिद के अंदर अब तक 2 सर्वे किए गए. जामा मस्जिद का सर्वे होने के बाद सियासत भी तेज हो गई है. मुस्लिम पक्ष इन दावों को बेबुनियाद बताया. मुस्लिम पक्ष का कहना है कुछ लोग देश का माहौल खराब करना चाहते हैं.

जरूर पढ़ें: Sambhal: 3 लोगों की मौत, सीओ समेत 14 पुलिसकर्मी घायल, कैसे भड़की हिंसा और किसकी है साजिश?

हिंदुओं के दावे की क्या है सच्चाई?

दरअसल कोर्ट में हिंदू पक्ष ने जो नक्शा पेश कर दावा किया है वो शक संवत 987 का नक्शा है, जिसमें शाही जामा मस्जिद की जगह श्री हरिहर मंदिर के तौर पर मौजूद है. 1100 साल पुराने नक्शे में संभल तीर्थ राज संभल के नाम से अंकित है. नक्शे में संभल के 68 तीर्थ, 19 कूप चित्रित हैं. हिंदू पक्ष की ओर से दावा किया गया है कि ये प्राचीन नक्शा जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का अकाट्य प्रमाण है. हिन्दू पक्ष का कहना है कि ये मस्जिद भी मंदिर को तोड़कर बनाई गई है. लेकिन, इसकी सच्चाई क्या है? इस सवाल का जवाब भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) की साल 1879 में तैयार की गई रिपोर्ट में मिलता है. इस रिपोर्ट से हिंदू पक्ष के मस्जिद की जगह पर मंदिर के दावे को काफी सपोर्ट मिलता है.

जरूर पढ़ें: Subhadra Yojana: जानिए, क्या है सुभद्रा योजना, 20 लाख महिलाओं के खाते में जमा किस्त, खुशी से खिले चेहरे

क्या है मस्जिद का इतिहास? 

  • 1529 में बाबर के आदेश पर मस्जिद का निर्माण हुआ.

  • दरबारी मीर बेग ने बाबर के आदेश पर मस्जिद बनवाई थी.

  • संभल के सबसे पुराने स्मारकों में एक है ये इमारत 

  • जामा मस्जिद बाबरी मस्जिद के नाम से भी मशहूर है

  • हिंदू पक्ष के मुताबिक मंदिर को तोड़कर मस्जिद का निर्माण किया गया

  • हिंदू पक्ष ने इसी को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की थी.

  • हिंदू पक्ष की याचिका पर कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया. 

जरूर पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन, उतारे 40 हजार जवान, आखिर क्या होने वाला है?

 

UP News Sambhal News Explainer Sambhal Sambhal Crime News Sambhal Police Sambhal Masjid Sambhal masjid vivad sambhal masjid news
Advertisment
Advertisment
Advertisment